August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी2अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी2अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[02/10, 3:15 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *मलती रह गई पिपरी पुलिस हाथ कोखराज पुलिस ने बजा दिया डंका*

*7 महीने बीत जाने के बाद भी लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास न करने वाली पिपरी पुलिस के कारनामो की जांच किए जाने की जरूरत*

*कौशाम्बी* सात महीने पहले 15 फरवरी 2023 को पिपरी थाना क्षेत्र के तेवारा मोड़ ईट भट्ठे के पास हुई लूट के खुलासे में पिपरी पुलिस की लापरवाही जग जाहिर है हालांकि इस लूट कांड का खुलासा शनिवार को कोखराज पुलिस ने करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5100 रुपए की रकम भी बरामद कर ली है लेकिन सवाल उठता है कि पिपरी थाना क्षेत्र के अपराधियों ने पड़ोसी थाना एयरपोर्ट क्षेत्र के लोगों के सहयोग से लूट की घटना को अंजाम दिया था लेकिन अपने थाना क्षेत्र के ही अपराधी को गिरफ्तार करने में पिपरी पुलिस हाफ रही थी या फिर पिपरी पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोगों के सामने हथियार डाल दिए थे जिससे लूट की घटना का 7 महीने बाद भी पिपरी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी यह तो बडी जांच का विषय है 7 महीने तक पिपरी पुलिस लूट की घटना के खुलासा में किस हद तक लापरवाह बनी रही कि घटना में शामिल लोग इलाके में देखे जाते थे और पिपरा पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी शनिवार को कोखराज पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है कोखराज पुलिस के खुलासे के बाद पिपरी पुलिस के कार्यों पर एक बार फिर बडे सवाल खड़े हो गए हैं

पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोखराज पुलिस द्वारा लूट की घटना के 03 वांछित अभियुक्तों अमन सिंह शुभम सिंह निवासी थाना एयरपोर्ट और यश सिंह निवासी कदिलपुर थाना पिपरी को अवैध दो तमंचा कारतूस वा दो बम 5100 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार किया है सात महीने पहले 15 फरवरी को तेवारा मोड़ ईट भट्ठे के पास हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है विधिक कार्यवाही के पश्चात गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है

[02/10, 3:15 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *लखनऊ*

*प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद देवरिया रवाना*

स्पेशल DG प्रशांत कुमार देवरिया के लिए रवाना

देवरिया हत्याकांड को लेकर सीएम ने दिया था आदेश

मौके पर जाकर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर देने के आदेश

CM ने दोनों अफसरों से ग्राउंड रिपोर्ट मांगी है

प्रमुख सचिव गृह से लगातार बात कर रहे हैं सीएम योगी

पल-पल देवरिया कांड की जानकारी ले रहे हैं सीएम योगी
[02/10, 3:15 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *सोमवार, 02 अक्टूबर 2023 के मुख्य समाचार*

🔸मणिपुर में दो छात्रों की विभत्स हत्या के मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, छह लोगों को किया अरेस्ट

🔸’चीन के सामने नहीं झुकेंगे, जरूरत पड़ी तो सेना के साथ मिलकर लड़ेंगे’, ड्रैगन के दावों पर भड़के तवांग के निवासी

🔸मोहम्मद मुइज बने मालदीव के नए राष्ट्रपति, भारत समर्थक इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की हुई हार, ये चीन समर्थक है

🔸मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज को एक और झटका, पाक में करीबी की गोली मारकर हत्या ! बेटा भी 5 दिन से लापता

🔸पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकारी कर्मचारियों का आंदोलन, रामलीला मैदान में जुटी भीड़

🔸’फ्री कश्मीर और भगवा जलेगा’, JNU में लिखे देश विरोधी नारे?

🔸हरियाणाः सोनीपत में बड़ी गैंगवार, बंबीहा गैंग के शूटर दीपक मान की गोली मारकर हत्या, गैगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

🔸भारत जैसे तुर्की की पार्लियामेंट पर हुआ आतंकी हमला, 2 आतंकी मार गिराए गए

🔸भीख मांगने सऊदी अरब जा रहे 24 पाकिस्तानी भिखारी गिरफ्तार, फ्लाइट से जबरन उतारा गया

🔸कांग्रेस ने अजय माकन को पार्टी का नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया

🔸 *S Jaishankar का मुरीद हुआ US, विदेश मंत्री को बताया- भारत-अमेरिका के आधुनिक रिश्ते का ‘वास्तुकार’*

🔸स्वच्छता अभियान में शामिल हुए PM मोदी, फिटनेस एक्सपर्ट बैयनपुरिया संग दिया सफाई में योगदान

🔸दिल्लीः BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा

🔸300 करोड़ की कोकीन बरामद, रामवन में दो तस्कर गिरफ्तार

🔸राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर्स की 2 अक्टूबर से प्रस्तावित अनिश्चतकालीन हड़ताल स्थगित

🔸यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- अतीक़ अहमद और उनके भाई की हत्या में पुलिस की ग़लती नहीं

🔹भारत के सामने नहीं चल पाई चीन की बेईमानी, इवेंट के बाद एथलीट से छीन लिया मेडल

🔹एशियन गेम्‍स 2023 में भारत ने 11वें गोल्‍ड के साथ पदकों के अर्धशतक की ओर बढ़ाए कदम

🔹हम तो मोटे हो जाएंगे… भारत की मेहमाननवाजी के मुरीद हुए PAK स्पिनर शादाब खान

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो 🙏
[02/10, 3:16 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *सीएम योगी के निर्देश पर घर-घर पहुंचेंगे अधिकारी*

*लखनऊ* यूपी प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 अक्टूबर से अभियान के तहत आधार सीडिंग व ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की 15वीं किस्त निर्गत करने से पूर्व सभी पात्र किसानों के भूलेख अंकन व बैंक खाते की आधार सीडिंग के साथ-साथ ई केवाईसी करने का निर्देश दिया है। इसके लिए न्याय पंचायत व राजस्व के अधिकारी व कर्मी लंबित ई केवाईसी की सूची के साथ घर-घर जाकर किसानों से संपर्क करेंगे और ई केवाईसी आधार सेटिंग का कार्य पूरा करेंगे। जिला स्तर पर अभियान की निगरानी के लिए मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे जो प्रतिदिन समीक्षा करेंगे।
[02/10, 3:17 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *विवाहिता को प्रताड़ित करने वालों से मुकदमा न लिखने का पिपरी पुलिस ने लिया ठेका*

*पिपरी पुलिस के ठेंगे पर है पुलिस अधीक्षक का दिशा निर्देश*

*कौशाम्बी* पिपरी थाना पुलिस पूरी तरह से बेलगाम हो गई है पुलिस कानून की धज्जियां उड़ाते हुए मनमानी तरीके से वह कानून व्यवस्था का पालन करना चाहती है पिपरी पुलिस को पुलिस अधीक्षक के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने में भी तनिक संकोच और भय नहीं लग रहा है सीआरपीसी की तमाम धाराओं का ज्ञान भी पिपरी पुलिस को नहीं है आखिर किसके संरक्षण में पिपरी थानेदार इतने तानाशाह लापरवाह बन गए हैं यह विभागीय अफसरो के लिए बड़ी जांच का विषय है पूरे दिन दलालों से घिरे रहने वाली पिपरी पुलिस संगठित अपराध में वसूली में इतना व्यस्त हो गई है कि इलाके में घटित बडी घटनाओं के खुलासे में भी उसे समय नहीं मिल रहा है महिंद्रा बीत जाने के बाद भी कई बड़ी घटनाओं का खुलासा थाना पुलिस नहीं कर सकी है पिपरी क्षेत्र में लूट की घटना का खुलासा कोखराज पुलिस द्वारा किए जाने के बाद पिपरी पुलिस पर सवाल खड़ा हो गया है इलाके में गांजा शराब अवैध बालू खनन अवैध तरीके से हरे पेड़ों की कटान अवैध आरा मशीन ओवरलोड बालू वाहन जुआ फड़ सहित विभिन्न संगठित अपराधों से वसूली में पुलिस पूरे दिन मस्त दिखाई पड़ रही है जमीनी विवाद के मामले में भी पिपरी पुलिस का रवैया ठीक नहीं है न्याय पूर्ण तरीके से विवादों का निस्तारण करती नहीं दिख रही है इलाके में संगठित अपराध बेखौफ तरीके से फल फूल रहा है और पिपरी पुलिस संगठित अपराध को रोक पाने में पूरी तरह से अंकुश विहीन है न्याय पाने के लिए आमजनता पिपरी थाना का चक्कर काटती रहती है लेकिन पिपरी पुलिस पीड़ित लोगों को न्याय देने के बजाय पूरे दिन दलालों की जी हुजूरी कर अपराधियों और अपराध को बढ़ावा दे कर पुलिस वर्दी कलंकित कर रही हैं जिससे इलाके में न्याय का गला घोटा जा रहा है आए दिन पिपरी पुलिस से पीडि़त फरियादी पुलिस अधिकारियों की चौखट में फरियाद कर रहे हैं आमजन मानस पिपरी पुलिस के मनमानी पूर्ण रवैया से पीड़ित है अंधेर गर्दी की हद तब हो गई जब पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाने में भी पिपरी पुलिस को तनिक भय नहीं लग रहा है न्याय के लिए थाना दौड़ रही औधन गांव की विवाहिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस अधीक्षक ने 26 सितंबर को ट्विटर के माध्यम से पिपरी पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पिपरी पुलिस ने विवाहिता के शिकायती प्रार्थना पत्र पर एसपी के निर्देश पर भी मुकदमा नहीं दर्ज किया है जिससे पिपरी पुलिस के अनुशासन हीनता का अंदाजा लगाया जा सकता है न्याय पाने के लिए विवाहिता पिपरी थाना का चक्कर लगा रही है चर्चाओं पर जाए तो विवाहिता को प्रताड़ित करने वाले उसके ससुराली जनों से पिपरी पुलिस ने शिकायती पत्र मिलने के बाद मोटी रकम वसूल कर मुकदमा न दर्ज करने का ठेका ले लिया है ससुरालयों को बचाने का ठेका लेने वाली पिपरी पुलिस को पुलिस अधीक्षक के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने में तनिक शर्म संकोच नहीं लग रही है आखिर कानून व्यवस्था और विभागीय निर्देशों की धज्जियां उड़ाने वाले पिपरी पुलिस के कारनामो को क्या आला अधिकारी गंभीरता से लेंगे और विवाहिता को प्रताड़ित करने वाले ससुराली जनों को बचाने का ठेका लेने वाले पिपरी पुलिस के कारनामो की उच्च स्तरीय जांच करा कर पिपरी थानेदार के कारनामो को बेनकाब कर पिपरी थानेदार का निलंबन कर विभागीय जांच कराते हुए पुलिस अधिकारी उन्हें दंडित करेंगे

[02/10, 3:22 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *दारोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल*

धारा कम करने के लिए दारोगा ने रिश्वत ली। *एसपी डॉ. कौस्तुभ ने दारोगा को किया निलंबित।* सोशल मीडिया पर रिश्वत का वीडियो वायरल हुआ था। महराजगंज के नौतनवां थाना पर तैनात जंग बहादुर का वीडियो वायरल।

कुछ लोग पुलिस जॉइन रिश्वत लेने के लिये ही करते है न कि समाज की रक्षा करने के लिये। *कुछ पुलिस वाले तो ऐसे हैं जो बिना रिश्वत के कोई काम ही नहीं करते हैं ऐसे पुलिस वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।*
[02/10, 3:24 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *अपने घर पर भाजपा पार्षद ने कराया सुतली बम से हमला,वीडियो ने मंसूबे पर पानी फेरा,पुलिस ने किया गिरफ्तार*

लखनऊ।सूबे की राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड के भारतीय जनता पार्टी के पार्षद रामूदास कनौजिया ने अपने विरोधी को फंसाने और सुरक्षा लेने के लिए अपने ही घर पर हमला करवाया।शनिवार देर रात ईंट-पत्थर और सुतली बम से हमले की सूचना देकर एफआईआर भी दर्ज करा दी,लेकिन सोशल मीडिया पर रविवार दोपहर वायरल हुए एक वीडियो ने पार्षद रामूदास के मंसूबे पर पानी फेर दिया।पुलिस पार्षद समेत चार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मड़ियांव दाऊदनगर निवासी भाजपा पार्षद रामूदास कनौजिया ने शनिवार देर रात पुलिस को सूचना दी। रामूदास ने पुलिस को बताया कि लगभग 1:15 बजे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। कुछ समझ पाता, तब तक घर पर पथराव होने लगा। जब वह बाहर निकला, तो कोई नजर नहीं आया। दो सुतली बम, सुतली बम के अवशेष, टूटा टाइल्स आदि पड़े हुए थे। पुलिस ने उनकी सूचना पर अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर ली।

एडीसीपी नॉर्थ एआर शंकर ने बताया कि रविवार दोपहर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह वीडियो पार्षद के दफ्तर का है। इसमें पार्षद के दफ्तर में पांच छह लोग बैठे नजर आ रहे हैं। सभी शराब पी रहे हैं। एडीसीपी ने बताया कि वहां मौजूद एक शख्स शेखर राजपूत नाम की इंस्टाग्राम आईडी से लाइव होता है। 8 मिनट 27 सेकंड तक वह लाइव रहा। इसमें पूरी शराब पार्टी कैद हुई। इसी दौरान एक शख्स हाथों में तीन सुतली बम लेकर दिखाई देता है।

एडीसीपी ने बताया कि पार्षद ने खुद ही अपने घर पर हमले की साजिश रची थी। उनके ही परिचित लोगों ने बम चलाया और पथराव किया। सभी से पूछताछ की जा रही है। अब मामले में विधिक राय लेकर केस में बदलाव किया जाएगा,जिसने साजिश रची और जिसने हमला किया, वे गिरफ्तार किए जाएंगे‌।अभी तक की जांच में सामने आया कि पार्षद अपने विरोधी को इस मामले में फंसाने की साजिश रची थी। साथ ही वह इस घटना के आधार पर सरकारी गनर यानी सुरक्षा की मांग करते। आसानी से सुरक्षा मिल जाए इसलिए पूरी साजिश रची।
[02/10, 4:34 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *चंगाई सभा में छापा मची अफरातफरी*

*कौशांबी।* कोखराज व मंझनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर रविवार को चल रही चंगाई सभा में पुलिस ने छापेमारी की तो अफरातफरी मच गई। धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की थी। छापामारी में कोखराज पुलिस ने एक युवती को हिरासत में लिया है।

कोखराज थाना क्षेत्र के बालकमऊ गांव के संतलाल के घर रविवार को चंगाई सभा का आयोजन किया गया था। जहां पर महिलाओं के साथ बच्चे मौजूद थे। बताया जाता है कि सभा की आड़ में महिलाएं गांव की महिलाओं को धर्म परिर्वतन के लिए प्रेरित कर रही थी इसकी जानकारी किसी ने कोखराज पुलिस को दी। सूचना पर सिघिया चौकी पुलिस सभा में पहुंची तो अफरातफरी मच गई। पुलिस को देख एक-एक कर सभी महिलाएं व बच्चे गायब हो गए। जिसके घर में सभा का आयोजन हुआ था वह भी गायब था। इस दौरान पुलिस ने एक युवती को हिरासत मे ले लिया है। इसी तरह मंझनपुर पुलिस ने टेवां गांव में चल रही चंगाई सभा में छापेमारी की तो भगदड़ मच गई है। हालांकि इस दौरान यहां पुलिस को कोई नहीं मिला लेकिन बाद में पुलिस चंगाई सभा करने वालों के तलाश में नहीं गई है बीते कई वर्षों से यह खेल बेखौफ़ तरीके से चल रहा है और जब पुलिस जाती है तो लोग फरार हो जाते हैं बाद में पुलिस मामले को ठंडा बस्ते में डाल देती है

कोखराज इंस्पेक्टर विनोद कुमार मौर्या ने बताया कि एक युवती को पुलिस हिरासत में लिया गया है। यदि कोई तहरीर देता है तो कार्रवाई की जाएगी।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*
[02/10, 4:48 pm] +91 99191 96696: *जेल से छूटने के बाद रेप आरोपी ने बयान बदलने के लिए पीड़िता के साथ किया मारपीट*

*कौशाम्बी।* जेल से छूटने के बाद रेप के आरोपी युवक ने पीड़ित बालिका के साथ गाली गलौज मारपीट कर रेप के मुकदमे में बयान बदलने का दबाव बनाया है मामले की शिकायत चरवा पुलिस से हुई है चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ पड़ोस का ही युवक दो वर्ष पूर्व घर में घुसकर जबरन बलात्कार किया था किशोरी की मां की तहरीर पर चरवा पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर युवक को जेल भेज दिया काफी दिनों बाद जेल से रिहा होने पर युवक घर आया 30 सितम्बर की शाम को पीड़ित किशोरी अपने घर पर अकेली थी। उसी समय मनचला युवक किशोरी को अकेला देख घर में घुस गया रेप के मुकदमे में बयान बदलने का दबाव बनाने लगा किशोरी को दबोचकर अश्लील हरकत करने लगा। किशोरी के चिल्लाने पर मुंह दबाकर मारने पीटने लगा। मनचला युवक गालियां देते हुए कहा कि मुकदमा में सुलहनामा लगा दे नहीं तो पूरे परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा मनचला युवक की धमकी से किशोरी सहित पूरा परिवार डरा सहमा है। किशोरी अपनी मां के साथ चरवा थाना पहुंच कर युवक के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। तहरीर पाते ही चरवा पुलिस जांच में जुट गई है।

[02/10, 5:27 pm] +91 99194 75893: *बंजर भूमि को कब्जा करने में जुटे भूमाफिया*

*कौशाम्बी* चायल तहसील के कृष्णा डोली गांव में बंजर जमीन को कब्जा करने में भूमाफिया जुटे है इसके पहले भी बंजर भूमि पर माफिया कब्जा कर रहें थे लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा रोक दिया गया था लेकिन लेखपाल ने अपने दलालों के द्वारा फिर उसी जमीन का 25 हजार रुपए में सौदा कर कब्जा कराने में जुट गए हैं राजस्व कर्मी की लापरवाही के चलते सरकारी जमीन पर भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं और राजस्व कर्मी तमाशबीन बने हुए हैं इलाके के लोगों ने अधिकारियों का ध्यान सरकारी जमीन की ओर दिलाते हुए सरकारी जमीन को सुरक्षित करने की मांग की है।

[02/10, 6:32 pm] +91 99191 96696: *सड़क पर मवेशी बांधे जाने से आवागमन में लोगों को होती है दिक्कत*

*कौशाम्बी।* नगर पंचायत चरवा के वार्ड नंबर 13 कन्हैया नगर धमसेडा के जितेंद्र कुमार ने चरवा थाना में शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव के बड़ेलाल यादव ने रास्ते में अपना मवेशी बांधने लगा है। जिससे लोगों को निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर प्रतिदिन मवेशी बांधने से आम रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया है जितेंद्र कुमार ने बड़ेलाल से कहा कि यह आम रास्ता है इसमें मवेशी बांध रहे हो जिससे रास्ता बंद हो गया है। इतनी सी बात में बड़ेलाल गाली गलौज करने लगा और झगड़ा पर अमादा हो गया। कुछ देर बाद मौके पर बड़ेलाल के बेटे शिवसागर विद्यासागर धनराज पहुँचे और गाली गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी देते हुए कहा कि मवेशी रास्ता में ही बांधेंगे तुम्हे जहां जाना है जाओ सड़क पर मवेशी बांधे जाने से आम जनमानस को आने-जाने में दिक्कतें होती हैं।

[02/10, 6:55 pm] +91 89577 51550: *दीवर चौकी पुलिस ने की वाहनों की जांच*

*ओसा कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा चौराहा पर दीवर चौकी इंचार्ज ने अपनी टीम के साथ सोमवार को चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल की चौकी पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की और वाहनों के अभिलेखों को जांचा परखा और सड़क पर वाहन चलाते समय लोगों को नियमों का पालन करने की सख्त चेतावनी दी इस दौरान उन्होंने कहा कि यातायात के दौरान वाहन के अभिलेख वाहन चालक अपने साथ रखें और जांच के दौरान वाहन के अभिलेख दिखाकर जांच में सहयोग करें दो पहिया वाहन चालकों से उन्होंने कहा कि तीन सवारी के साथ यात्रा न करें यह जोखिम भरा है और दुर्घटनाएं बढ़ती हैं खुद भी सुरक्षित रहें और लोगों को भी सुरक्षित रखें

[02/10, 7:02 pm] +91 96485 18828: *उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित की गयीं आंगनबाड़ी कार्यकत्री*

*चायल कौशाम्बी* नेवादा विकास खण्ड में कार्य कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अच्छा कार्य करने वाली आंगनवाड़ी रेनू हैदर असरावे कला व सविता बसुहार,सुशीला मखऊपुर, मोबिका इच्छना,उर्मिला फरीदपुर शीला उस्मानपुर को गांधी जयंती के दिन सम्मानित किया गया 2 अक्टूबर सोमवार को सीडीओ की अध्यक्षता में नेवादा ब्लाक में पोषण माह के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और 6 से 7 माह के बच्चों को अन्नप्राशन किया गया कार्यक्रम राधा रानी सुपरवाइजर की अगुवाई में हुआ तथा पोषण से संबंधित बातें बताई गई जिसका मुख्य उद्देश्य सुपोषित भारत साक्षर भारत सशासक्त भारत जिसका वा प्रभावी स्तनपान व संपूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, की जानकारी दी गई।

[02/10, 7:02 pm] +91 96485 18828: *महिला पहलवान बनी दंगल के आकर्षण का केंद्र लेकिन हार गई बाजी*

*चायल कौशाम्बी* चायल विकास खण्ड के गिरिया खालसा में दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन दंगल का आयोजन किया गया है जिसमें कई जिलों के पहलवान आए और अपनी अपनी जोर अजमाइस की जिसमे प्रथम कुस्ती में मेरठ के अंकुर व दिल्ली के प्रशांत के बीच 1500 रुपए पुरुस्कार में कुश्ती हुई अंकुर ने बाजी मारते हुए दिल्ली के प्रशान्त को पटखनी देकर विजय प्राप्त किया वही राजमणि फदिलाबाद व राजबहादुर प्रतापगढ़ की एक हजार रुपए पुरुस्कार में कुश्ती हुई जिसमें फदिलाबाद विजई घोषित हुए व मोनू बांदा व मूलचंद्र के बीच 1500 रुपए पुरुस्कार में कुश्ती हुई वही चायल से मूलचंद्र विजई हुए व राजेश टेवा व दिल्ली के प्रशांत के बीच कुश्ती हुई और जिसमे टेवा व लालता हकीमपुर व गामा चायल के बीच 1800 में हुई जिसमे चायल पहलवान गामा विजई हुए वही इन पहलवानो के बीच एक महिला पहलवान वैशाली ने भी अपनी जोर अजमाइस की वैशाली कानपुर व रामशरन परसरा के बीच कुश्ती हुई जिसमें परसरा के पहलवान महिला पहलवान से अपनी इज्जत बचाने में कामयाब रहे लेकिन महिला पहलवान को कुश्ती में हार का सामना करना पड़ा लेकिन महिला पहलवान कड़ी मशक्कत के बाद हारी है। हजारों दर्शक के बीच महिला पहलवान पुरुष पहलवान के बीच लड़ने का साहस किया जो यह साबित करता है कि आज की एक नारी कमजोर नहीं है।

[02/10, 7:03 pm] +91 96485 18828: *बरसात ने खोली नेवादा ब्लॉक के विकास कार्यो की पोल*

*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेन गली की में गांठ भर भरा पानी दवाई लेने आने जाने वालों को दिक्कतों का करना पड़ रहा सामना*

*चायल कौशाम्बी* चायल तहसील क्षेत्र के नेवादा ब्लाक के पीएचसी अस्पताल के मुख्य मार्ग पर ही छोटी गंगा बन गई जिसमें गांठी भर पानी भरा हुआ है जिसमे अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है ब्लॉक में भारी भरकम बजट होने के बावजूद ब्लॉक के आने जाने वाले मुख्य मार्ग पर ही पानी भरा है पानी जमा होने से गंभीर मच्छर पनपने का डर है व डेंगू जैसी बीमारी फैलने का लोगों में डर बना है उसके बाद भी जिम्मेदार पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं कर रहे है हल्की बारिश ने हीं नेवादा विकासखंड के विकास कार्यों की पोल खोल कर रखी है हालांकि नेवादा विकासखंड की जिम्मेदारी भाजपा प्रतिनिधियों को है लेकिन इन भाजपा प्रतिनिधियों पर कौन रोक लगाएगा सरकार उनकी है और भ्रष्टाचार में किसी का साहस नहीं कि जांच करके उन्हें दंडित किया जा सके।

[02/10, 7:32 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *गांधी जी के साथ लाल बहादुर के जन्मदिन को भूले सीओ सिराथू*

*कौशाम्बी* गांधी जयंती के दिन है देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्मदिन है 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी जयंती मनाई जाती हैं क्षेत्राधिकारी सिराथू ने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया है लेकिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को सीओ सिराथू भूल गए कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री का चित्र भी नही रक्खा गया केवल महात्मा गांधी के चित्रों में माल्यार्पण किया है

[02/10, 7:52 pm] +91 96216 39625: *सल्लाहपुर चौकी के नजदीक क्षत विक्षत स्थिति में पड़ा मिला मानव पैर*

*कौशाम्बी।**चरवा थाना क्षेत्र के अधेड़ का क्षत विक्षत स्थिति में शव सोमवार की सुबह पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर चौकी के नजदीक सड़क पर पड़ा मिला है। भारी वाहन के चढ़ने से पैर छोड़कर बॉडी का अन्य पार्ट सड़क पर पूरी तरह से चिपक गया है। मानव अंग मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर सल्लाहपुर चौकी पुलिस पहुंचकर लाश को कब्जे में लेने के बाद लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावा निवासी संतोष पुत्र मोतीलाल की पत्नी का छह माह पहले देहांत हो चुका है पत्नी के देहांत होने के बाद संतोष का मानसिक संतुलन खराब हो गया था सोमवार की रात घूमते टहलते संतोष पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर चौकी के नजदीक पहुंच गया आते जाते किसी वाहन की चपेट में वह आ गया जिससे उसकी मौत हो गई है। मौत की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचकर पहचान किए। पोस्टमार्टम के बाद सल्लाहपुर चौकी पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए लाश परिजनों को सौंप दिया।