कौशाम्बी2अक्टूबर23*युवती ने पड़ोसी पर लगाया दुराचार का आरोप एसपी कार्यालय में शिकायत*
*चरवा कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की अनुसूचित जाति की एक युवती ने अपने पड़ोसी ब्यक्ति पर घर में घुसकर दुराचार का आरोप लगाया है एसपी कार्यालय पहुंची युवती ने शिकायत करते हुए बताया कि 16 सितंबर 2023 की रात्रि 9:00 बजे घर पर अपने घरेलू काम कर रही थी इसी बीच पड़ोस का बसंत लाल घर के भीतर घुस आया और हाथ पकड़ कर गलत हरकत करने लगा युवती का कहना है कि हरकत का विरोध किया लेकिन उसने मुंह दबाकर जबरिया बलात्कार किया युवती ने बताया कि रोती चिल्लाती गिड़गिड़ाती रही लेकिन बसंत लाल ने एक नहीं सुनी और बसंत लाल ने जबरदस्ती बलात्कार किया बलात्कार करने के बाद गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से चला गया दूसरे दिन युवती ने थाना पुलिस को तहरीर दिया लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज हुआ जिस पर महिला ने पुलिस कार्यालय में पहुंचकर फरियाद कर मुकदमा दर्ज करने और बलात्कार करने वाले की गिरफ्तारी कराए जाने की मांग की है।
More Stories
मथुरा27जून 2025। मातृशक्ति का बोल वाला वृंदावन कॉरिडोर के लिए राधे-राधे लिखी 251 ईंटें भेंट की*
मथुरा 27जून25* विधायक गोवर्धन,एवं वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर मुड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर समीक्षा गोष्टी*
रोहतास27जून25*मुहर्रम के जुलूस में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्जनों झुलसे,एक कि मौत।