कौशाम्बी2अक्टूबर23*महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती*
*तिल्हापुर मोड़ कौशांबी* दीपमाला जन कल्याण सेवा संस्थान तिल्हापुर मोड़ पेराई के द्वारा 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया है उनके चित्रों में माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया है
जयंती संस्था के अध्यक्ष दीपक सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों माल्यार्पण करके मानसिक मंद बच्चों के साथ जयंती मनाई गई कार्यक्रम के दौरान समन्वयक-अजीत कुमार तिवारी, राजेश कुमार, रमेश कुमार, साक्षी सोनकर, विनीता देबी ,संगीता देवी, नेहा पाल, बिरेन्द कुमार, अतुल सिंह, अभिषेक कुमार, सावित्री देवी, विनोद कुमार ,ओम प्रकाश सोनी आदि लोग उपस्थित रहे
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*गुडंबा पुलिस के हाथ लगी सफलता*
लखनऊ29सितम्बर25*एशिया कप में पाक की हार पर बोले योगी,मैदान कोई हो,विजय सदा भारत की होगी,अखिलेश ने भी दी बधाई*
लद्दाख29सितम्बर25*प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक की गिरफतारी पर डीपीएफ का बयान