September 29, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

कौशाम्बी19सितम्बर23*👉शिक्षक विधायक ने अस्पताल का फीता काटकर किया शुभारंभ*

कौशाम्बी19सितम्बर23*👉किसान दिवस की बैठक 20 सितम्बर को*

*✍️कौशाम्बी* किसान दिवस की बैठक दिनांक 20 सितम्बर को पूर्वान्ह 11ः30 बजे किसान कल्याण केन्द्र, मंझनपुर के सभागार में आहूत किया जायेंगा। यह जानकारी उप कृषि निदेशक ने देते हुए बताया कि बैठक में जनपद के किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जायेंगा

कौशाम्बी19सितम्बर23*👉शिक्षक विधायक ने अस्पताल का फीता काटकर किया शुभारंभ

*✍️कौशांबी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के न्यू नगर पालिका कार्यालय के सामने ओसा रोड पर संचालित वंदना फार्मा क्लीनिक का उद्घाटन मंगलवार को फीता काटकर शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल शुक्ला ने किया है अस्पताल उद्घाटन करते समय शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल शुक्ला ने कहा कि इस अस्पताल में योग्य चिकित्सकों द्वारा मरीजों को सस्ता और सुलभ इलाज मिलेगा उन्होंने अस्पताल संचालक से कहा कि योगी सरकार के निर्देशानुसार मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया जाए अस्पताल उद्घाटन के बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का बखान किया इस मौके पर उनके प्रतिनिधि संतोष शुक्ला अस्पताल संचालक अभिषेक शुक्ला बीरेंद्र फौजी अध्यक्ष रोहित मिश्रा गौरव करवरिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे

*शशिभूषण से पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*

Taza Khabar