September 29, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

कौशाम्बी19सितम्बर23*नई रेलवे लाइन के पास संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश*

कौशाम्बी19सितम्बर23*नई रेलवे लाइन के पास संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश

*किसी बालिका के प्रेम के चलते गांव छोड़कर भरवारी में रहने की है चर्चा*

*भरवारी कौशांबी* मंझनपुर थाना क्षेत्र के दीवर गांव के एक युवक की लाश सोमवार की रात कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के नई रेल लाइन परसरा के पास मिली है युवक के मुंह से झाग निकला हुआ है आशंका जताई जा रही है कि जहर से युवक की मौत हुई है सूचना पाकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना की जानकारी मृतक युवक के परिजनों को दे दी है

जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दीवर गांव निवासी राहुल कोरी उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र फूलचंद्र उर्फ कल्लू बीते कुछ समय से भरवारी में रह रहा था सोमवार की रात्रि में उसका शव परसरा के पास नई रेल लाइन के पास मिला है मृतक के मुंह से झाग निकला था सूचना पाकर लोगों की भीड़ लग गई पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया जाता है कि मृतक का भरवारी क्षेत्र की एक बालिका से प्रेम संबंध थे लोगों के बीच तमाम चर्चाएं हैं कि युवक ने जहर खुद खाया है या फिर प्रेम संबंधों के बीच बाधक बने लोगों द्वारा उसे जहर खिलाकर रास्ते से हटा दिया गया है यह बड़ी जांच का विषय है

 

Taza Khabar