कौशाम्बी19सितम्बर23*नई रेलवे लाइन के पास संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश
*किसी बालिका के प्रेम के चलते गांव छोड़कर भरवारी में रहने की है चर्चा*
*भरवारी कौशांबी* मंझनपुर थाना क्षेत्र के दीवर गांव के एक युवक की लाश सोमवार की रात कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के नई रेल लाइन परसरा के पास मिली है युवक के मुंह से झाग निकला हुआ है आशंका जताई जा रही है कि जहर से युवक की मौत हुई है सूचना पाकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना की जानकारी मृतक युवक के परिजनों को दे दी है
जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दीवर गांव निवासी राहुल कोरी उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र फूलचंद्र उर्फ कल्लू बीते कुछ समय से भरवारी में रह रहा था सोमवार की रात्रि में उसका शव परसरा के पास नई रेल लाइन के पास मिला है मृतक के मुंह से झाग निकला था सूचना पाकर लोगों की भीड़ लग गई पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया जाता है कि मृतक का भरवारी क्षेत्र की एक बालिका से प्रेम संबंध थे लोगों के बीच तमाम चर्चाएं हैं कि युवक ने जहर खुद खाया है या फिर प्रेम संबंधों के बीच बाधक बने लोगों द्वारा उसे जहर खिलाकर रास्ते से हटा दिया गया है यह बड़ी जांच का विषय है
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*