September 29, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

कौशाम्बी19सितम्बर23*तिहरे हत्याकांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए समाजसेवियो ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन।*

कौशाम्बी19सितम्बर23*तिहरे हत्याकांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए समाजसेवियो ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन।

*महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गौस के तिहरे हत्याकांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए 6 सूत्रीय ज्ञापन दलित समाजसेवियों ने राज्यपाल को जिला आधिकारी के माध्यम से सौंपा है समजसेवी संगठन के लोगो ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मुहिम छेड़ दिया है

गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह समाजसेवी मंजरपुर के डाइट मैदान में एकत्रित हुए और बैठक किया उसके बाद डीएम कार्यालय तक जमकर नारे बाजी करते हत्या में शामिल नामजद 8 लोगों की गिरफ्तारी की मांग से संबंधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजो

हमलावरों के विरुद्ध थाना संदीपन घाट में मुकदमा पंजीकृत हुआ है और हत्यारो ने साजिश के तहत अपने घरों में आग लगा दिया है प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि पीड़ित परिवार को पांच सशस्त्र लाइसेंस दिया जाएगा मुख्यमंत्री सहायता राहत कोष से एक करोड रुपए दिया जाएगा पीड़ित परिवार को पांच-पांच बीघा जमीन पट्टा दिया जाएगा। हत्या आरोपियों के खिलाफ एमएससी की कार्रवाई की जाएगी पीड़ित परिवार को एक सरकारी नौकरी और परिवार को निशुल्क आजीवन सुरक्षा प्रदान की जाये थाना अध्यक्ष संदीपन घाट को तत्काल निलंबित किए जाने वा चौकी इंचार्ज आलम चंद्र वा सिपहियो को बर्खास्त किए जाने की मांग की है इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख पंचूराम सरोज के नेतृत्व में मनका प्रसाद सरोज धनंजय पासी विक्रम सिंह पासी मक्खन भारती अमित पासी लाखन सिंह राजपासी ओमप्रकाश पासी रमेश पासी सत्य शिरोमणि सरोज मंजय पासी शक्ति प्रकाश राम विलास पासी प्रदीप पासी राजकुमार वर्मा आशुतोष पासी नागेंद्र भारती सरमन सरोज महेन्द्र कुमार पासी राजकुमार संतोष शिवकुमार अजीत कुमार मनीष पासी शैलेन्द्र राजपासी सहित तमाम सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Taza Khabar