कौशाम्बी19सितम्बर23*उल्लास नगर बॉम्बे के युवक का संदिग्ध अवस्था मेरेलवे लाइन में पड़ा मिला शव
शव के मिलने लोगो में दहशत
नई रेलवे लाइन में शुरू हुआ शवमिलने का शिलशिला
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्ट मॉर्टम हाउस l
भरवारी थाना कोखराज अंतर्गत परसारा रेलवे लाइन जो की कुछ माह पहले ही बनकर तैयार हो गई थीं जो की सिर्फ़ मॉल गाड़ी के लिए ही अलग से बनाय गई है l उसी नई रेलवे लाइन पर्सरा में उल्लास नगर बॉम्बे का रहने वाला युवक का शव रेलवे लाइन के बगल में पड़ा मिला l
ऐसे में प्रथम दृष्टया देखने से नही लगता कि उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई है l उसके शरीर में कही भी चोट का कटे का कही से खून भी नही बह रहा हैनही दिखाई दे राहा है घटना कल देर शाम सोमवार की है घटना की जानकारी होने पर चौकी प्रभारी भरवारी ने शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया l
अब सवाल उठता है की युवक उल्लास नगर बॉम्बे का रहने वाला है तो भरवारी में परसरारेलवे लाइन पर उसका शव कैसे मिला उसके जेब में एक आधार कार्ड वा चाभी मिली है कैसा मेहशुस होता है कि इसकी हत्या कर लाश को रेलवे लाईन पर फेक दिया गयाहै l यह जांच का विषय है l
सब मिलाकर नई रेलवे लाइनपर्सरा ने भी अपने ऊपर खून का धब्बा लगाते हुए नई शुरू आत कर दिया है l। यह पहली लाश है जो की संदिग्ध अवस्था में मिला है l मौत होने से पहले इसे लोगो ने बैठा देखा था जबकि कही भी इसका कटे का वा खून का निशान नहीं दिख राहा है अब पोस्ट मॉर्टम से ही राज खुलेगा l
More Stories
जम्मू कश्मीर11मई2025*जम्मू कश्मीर में एक एडवाइजरी जारी की गई है कि सीमावर्ती इलाकों के लोग अभी घर वापसी न करें
मथुरा 11 मई 25*थाना महावन पुलिस द्वारा वांछित गैंगस्टर सोनू उर्फ लुक्का को गिया गया गिरफ्तार*
मथुरा 11 मई 25* धोखाधडी कर फर्जी बैनामा कराने वाले वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*