कौशाम्बी19मई24*उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी झोलाछाप डॉक्टर पर मेहरबानी बनाए हैं स्वास्थ्य विभाग*
*कोखराज कौशांबी* झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई करने का निर्देश बहुत पहले से उच्च न्यायालय दे रखा है लेकिन उसके बाद भी झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक अस्पताल संचालित हो रहे हैं जिस पर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल कर गलत तरीके से संचालित अस्पताल पर कार्रवाई की मांग की गई उच्च न्यायालय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया एक अस्पताल संचालक पर तो डिप्टी सीएमओ ने मुकदमा दर्ज करा दिया है लेकिन दूसरे संचालक पर अभी भी स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी बनी हुई है जिससे यह अस्पताल अभी भी संचालित हो रहा है।
उच्च न्यायालय के आदेश के बाद कौशांबी डिप्टी सीएमओ ने कोखराज थाना में आदर्श पाली क्लीनिक के संचालक ज्ञान सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है डिप्टी सीएमओ ने अस्पताल को सीज कर दिया लेकिन गुपचुप तरीके से यह अस्पताल अभी भी संचालित हो रहा है जानकारी के अनुसार पार्टनरशिप पर दो संचालक यह अस्पताल चला रहे थे डिप्टी सीएमओ ने एक संचालक के ऊपर करवाई करने के लिए कोखराज पुलिस को पत्र लिखा है दूसरे संचालक से मोटी रकम लेकर उसे छोड़ दिया गया है डिप्टी सीएमओ की कार्रवाई के बाद अस्पताल की महिला संचालक परेशान दिखाई पड़ रही हैं वह सीएमओ से लेकर पत्रकारों के बिरुद्ध ऊँट पटाँग की बयान बाजी कर रही हैं यह अस्पताल लूट का अड्डा बना हुआ है बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल का संचालन हो रहा है जिसका प्रमाण डिप्टी सीएमओ ने भी तहरीर में दिया है।
More Stories
मिर्जापुर: 15अगस्त 25 *पुलिस मॉर्डन स्कूल में हर्षोल्लास के साथ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया*
कानपुर नगर15अगस्त2025*79वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
अयोध्या16अगस्त25*एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी की प्रेसवार्ता, पूराकलंदर पुलिस व स्वाट टीम को मिली सफलता