कौशाम्बी19नवम्बर23*सकाढ़ा अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक के दो चालक घायल*
*एमपी से शिमला मिर्च लोडकर रांची जा रहा था ट्रक चालक हादसे का हुआ शिकार*
*कोखराज कौशाम्बी* एमपी से शिमला मिर्च लोडकर रांची जा रहा ट्रक कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढ़ा अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया,हादसे में ट्रक के दो चालक घायल हो गए,वही शिमला मिर्च का भी काफी नुकसान हुआ है।
घटनाक्रम के मुताबिक एमपी के सिपरी से शिमला मिर्च लोडकर रांची जा रहा ट्रक कौशाम्बी जिले के रास्ते से होकर बाईपास होकर टोल प्लाजा से रांची की तरफ जा रहा था,जैसे ही वह कोखराज थाना क्षेत्र के रोही बाईपास पार कर सकाढ़ा मोड के पास पहुंचा अंधे मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया,हादसे में ट्रक के दो चालक दबकर घायल हो गए,ट्रक पलटने से उसने लोड किया हुआ शिमला मिर्च का भी काफी नुकसान हुआ है।ट्रक चालक क्रेन मंगवाकर ट्रक को बाहर निकालने में जुटे हुए है घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची है और कार्रवाई में जुटी है।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।