कौशाम्बी18सितम्बर25*आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला व दो बकरियों की मौत*
*टेढ़ी मोड़ कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के पलटीपुर गांव में गुरुवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला व उसकी दो बकरियों की मौत हो गई। पलटीपुर निवासी रमेश चन्द्र उर्फ बुड्ढा सोनकर मजदूरी करता है। गुरुवार को दोपहर के बाद उसकी पत्नी लीला देवी उम्र 45 वर्ष अपनी बकरियों को लेकर गांव के बाहर गई हुई थी। शाम के समय अचानक बारिश शुरू हो गई तो वह वहीं पास में एक महुवा के पेड़ के नीचे बकरियों के साथ खड़ी हो गई। इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गई। उसके साथ साथ उसकी दो बकरियां भी मर गई। महिला की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में रोना पिटना मच गया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे शहजादपुर चौकी प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के तीन पुत्र मनीष 25 साल, जितेंद्र कुमार 22 साल , आशीष कुमार 18 साल व एक पुत्री किरन देवी 22 साल है।
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।