कौशाम्बी18मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[18/03, 7:32 pm] +91 81156 50600: *बंटवारे की जमीन को लेकर पट्टीदारों में जमकर मारपीट,कई जख्मी*
*अझुवा कौशांबी* सिराथू तहसील के कनवार गांव में पुराने बंटवारे को लेकर पट्टीदारों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मियों का अस्पताल में उपचार कराकर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन में जुट गई है मामले के अनुसार कमल पुत्र स्वर्गीय रामदास के अनुसार उसके चाचा शिरोमणि पुत्र चौसठी के कहने पर नीरज रविंद्र अनुज पुत्र गण सुराजबली उसकी जमीन पर कब्जा कर मकान बना रहे हैं विरोध करने पर लाठी डंडे कुल्हाड़ी से उसे ,उसकी पत्नी परवीना देवी और उसके सगे भाई मिथुन को जमकर मारा पीटा है जिसमें मिथुन का सिर फट गया वह खागा में रहता है जिससे यह लोग नाजायज फायदा उठाकर कब्जा कर रहे हैं वहीं नीरज सोनकर पुत्र सूरज बली के अनुसार उक्त भूमि उसके सगे भाइयों रविंद्र कुमार अनुज पुत्र सूरज बली के नाम है अभिलेख से विक्रय कर दिया है उसी जमीन पर कमल किशोर राम किशन मिथुन पुत्रगण रामदास यह लोग नीरज के बाबा से मिले हिस्से में जबरन कब्जा कर रहे हैं जिस पर आज मंगलवार सुबह विवाद हुआ और रामकिशोर ने नीरज के सिर में पक्का ईंट मार दिया जिससे नीरज का सिर फट गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेज कर मेडिकल करवाते हुए संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है
[18/03, 7:32 pm] +91 81156 50600: *ननिहाल आए युवक की ट्रेन हादसे में दर्दनाक मौत*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के कनवार ग्राम सभा के मजरे छग्गू के पुरवा के सामने दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर पोल संख्या 895/14 एफ के पास ट्रेन से आज मंगलवार सुबह 9 बजे एक युवक कट गया जिसकी शिनाख्त कमलेश उम्र लगभग 27 वर्ष पुत्र नंदलाल निवासी लकौड़ा थाना पश्चिम शरीरा के रूप में हुई ।युवक कमलेश अपने ननिहाल छग्गू का पुरवा बीती शाम आया था लोगों के अनुसार आज सुबह शौच जाते समय रेलवे ट्रैक पर हादसा हुआ है ।मौत की सूचना पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज जांच पड़ताल में जुट गई है।
[18/03, 7:51 pm] +91 63921 77313: *अरहर के खेत में मिली वृद्ध महिला की लाश*
*करारी कौशांबी* करारी थाना क्षेत्र के बंधवा कल्याण गांव में अरहर के खेत में एक वृद्ध महिला की लाश मिली है जिसकी उम्र लगभग 70 वर्ष बताई जाती है महिला की लाश की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों का मजमा मौके पर लग गया मामले की सूचना पुलिस को दी है मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध महिला की शिनाख्त करने का प्रयास किया है लेकिन काफी प्रयास के बाद महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है गांव के लोगों ने बताया कि बीते 6 दिनों से महिला गांव के बाहर टहल रही थी और देखने से लगता था उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
[18/03, 8:07 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *मनमानी विद्युत बिलिंग से फूटा उपभोक्ताओं का आक्रोश*
*विभाग के खिलाफ ग्रामीण ने धरना प्रदर्शन कर बिल सुधारे जाने की उठाई मांग*
*कौशाम्बी* विद्युत विभाग में मनमानी तरीके से उपभोक्ताओं के बिजली बिल को बना करके उनसे बिल की वसूली की जाती है मनमानी बिलिंग से उपभोक्ताओं में आक्रोश है मंगलवार को अवाना आलमपुर के भारी संख्या में ग्रामीण उपभोक्ताओं ने जनपद मुख्यालय मंझनपुर में धरना प्रदर्शन विरोध प्रकट किया है अधिकारियों को पत्र देकर बिल सुधारे जाने की आवाज उपभोक्ताओं ने उठाई है उपभोक्ताओं ने बताया कि 1 किलो वाट के कनेक्शन में 3 किलो वाट की बिल्डिंग की जा रही है जिससे उपभोक्ता परेशान है विल सुधार करने के नाम पर फिर मनमानी घूसखोरी होती है विभाग के मनमानी से पूरा गांव परेशान है
[18/03, 8:12 pm] +91 99191 96696: *पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आवासीय भवनों का डीएम ने किया निरीक्षण*
*निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के दिये निर्देश*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आवासीय भवनों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन आवासीय भवनों के निमार्ण कार्य को निर्धारित अवधि में मानक के अनुरुप/गुणवत्तापूर्ण/ससमय पूर्ण कराये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दियें। उन्होंने वहॉ पर महिलाओं के लिए बने 100 क्षमता वाले बैरक के निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त की, जिस पर बताया गया कि 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य को जल्द ही पूर्ण करा लिया जायेंगा। पुलिस लाइन में कर्मचारियों के लिए टाइप-02 के 12 आवासों के चल रहें निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जिस पर जिलाधिकारी ने शेष कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। पुलिस लाइन में ही 01 अदद ट्रांजिट हॉस्टल के निमार्ण कायों की जानकारी प्राप्त की, जिस पर बताया गया कि 53 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में और तेजी लाते हुए जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करायें, जिससे इसका लोकार्पण/शिलान्याश जल्द से जल्द कराया जा सकें।इस दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन भी मौजूद रहे।
[18/03, 8:12 pm] +91 99191 96696: *04 आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण का डीएम ने किया भौतिक सत्यापन*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा आई0जी0आर0एस संदर्भ सं0-20017425001398 शिकायकर्ता सलामत अली पुत्र तुल्ला पहलवान ग्राम-घना का पूरा मजरा भडेसर के द्वारा ग्राम-पाता स्थित आ0सं0-84/1 तथा आ0सं0-83 के मध्य बनी मेड़ को ताड़ डालने के सम्बन्ध में की गयी शिकायत की स्थलीय जांच करने पर तहसील मंझनपुर द्वारा किया गया निस्तारण सही पाया गया, का मौके पर स्वयं जाकर भौतिक सत्यापन किया, जिसका निस्तारण सही पाया गया। उन्होंने मौके पर उपस्थित राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को निर्देशित किया कि उभय पक्षों की उपस्थिति मे राजस्व टीम द्वारा मेड़ का चिन्हाकन करा दे शिकायतकर्ता निस्तारण से संतुष्ट हैं।
आई0जी0आर0एस0 संदर्भ सं0-40017425000945 शिकायतकर्ता फूलचन्द्र आदि निवासी ग्राम ओसा के द्वारा निर्माणाधीन आर0सी0सी0 रास्ते मे अवरोध उत्पन्न करने के सम्बन्ध मे शिकायत की गयी थी शिकायत की जांच करने पर पाया गया कि तहसील मंझनपुर के द्वारा आपसी सुलह-समझौते के आधार पर रास्ते का निर्माण करा दिया गया है, का मौके पर जिलाधिकारी ने स्वयं जाकर भौतिक सत्यापन किया, जिसका निस्तारण सही पाया गया। शिकायतकर्ता निस्तारण से संतुष्ट है।
आई0जी0आर0एस0 संदर्भ सं0-92517400002499 शिकायतकर्ता अशोक कुमार कुशवाहा पुत्र तारूनदीन निवासी कोतारी पश्चिम के द्वारा लेखपाल द्वारा खसरा न बनाये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी। शिकायत की जांच करने पर पाया गया की आवेदक को पूर्व में ही क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा खसरा बनाकर प्राप्त करा दिया गया है, का मौके पर जिलाधिकारी ने स्वयं जाकर भौतिक सत्यापन किया, जिसका निस्तारण सही पाया गया। आवेदक निस्तारण से पूर्ण संतुष्ट है।
जिलाधिकारी द्वारा आई0जी0आर0एस0 संदर्भ सं0-40017425002482 शिकायतकर्ता शिवलाल पुत्र रतई निवासी कोतारी पश्चिम के द्वारा नायब तहसीलदार न्यायालय में विचाराधीन वाद सं0-202502430300460 के निस्तारण के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी आवेदक को मौके पर अवगत कराया गया की न्यायालय में विचाराधीन है अनुतोष प्राप्त करें तथा मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय लेखपाल श्री राजन सिंह को निर्देशित किया गया कि शिकायतकर्ता को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलायें। शिकायकर्ता निस्तारण से पूर्ण संतुष्ट हैं। स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी तहसील मंझनपुर द्वारा किये गये आई0जी0आर0एस0 संदभों के निस्ताण से पूर्ण संतुष्ट रहें।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मंझनपुर अजेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल उपस्थित रहें।
[18/03, 8:12 pm] +91 99191 96696: *जनपद में मातृ शिशु दर शून्य करने के लिए डॉक्टरों को किया गया प्रशिक्षित*
*कौशाम्बी।* जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती कल्पना सोनकर की उपस्थिति में उदयन सभागार में अरमान संस्था के तत्वाधान में टी.ओ.टी. प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्जवलित कर किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम में इन्टीग्रेटेड हाई रिस्क प्रेग्नेन्सी ट्रैकिंग एण्ड मैनेजमेन्ट का प्रशिक्षण डा0 करिश्मा राष्ट्रीय प्रशिक्षक अरमान एवं डा0 संतोष गुप्ता एसोसिएट डायरेक्टर एवं उनकी टीम द्वारा डॉक्टरों को दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ‘‘गुणवत्तापूर्ण प्रसव, पूर्व जांच तथा गर्भावस्था के दौरान उच्च जोखिम अवस्था का समय से चिन्हांकन तथा उसका समुचित प्रबन्धन, डिजिटल हेल्थ एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता द्वारा सतत् क्षमता वर्धन के माध्यम से जनपद में भारत सरकार के अपेक्षित सूचकांक में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा, राज्य महिला आयोग सदस्य एवं भाजप जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य द्वारा अपने-अपने व्यक्तब्य भी दियें गये। सभी के द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशन में किये जा रहें इस प्रशिक्षण कार्यकम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गईं। सभी ने एक श्वर में कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि यह जनपद मातृ शिशु मृत्यु दर में शून्य होगा। हमें यह संकल्प लेकर कार्य करना होगा।
कार्यक्रम में बताया गया कि सभी जिला स्तरीय प्रशिक्षक विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से अपने-विकास खण्डों में चिकित्साधिकारी, स्टाफ नर्स, ए0एन0एम0, आशा एवं सी0एच0ओ0 को प्रशिक्षित करेगें। ब्लाकों में प्रशिक्षण के दौरान अरमान संस्था की टीम द्वारा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के लिए तकनीकी सहयोग प्रदान किया जायेंगा।इस अवसर पर जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी, मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा, निवर्तमान विधायक मंझनपुर लाल बहादुर,
भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य,सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें।
[18/03, 8:17 pm] +91 90050 12271: *अज्ञात युवती ट्रेन से गिरी मौत*
*भरवारी कौशाम्बी* हावड़ा जा रही ट्रेन से रात समय लगभग एक बजकर तीस मिनट पर हावड़ा दिल्ली रेल लाइन के भरवारी रेलवे स्टेशन के नौढिया गांव के पास एक युवती ट्रेन से गिर गई है जिससे उसकी मौत हो गई है जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है युवती की पहचान करने का प्रयास किया है लेकिन युवती की पहचान नहीं हो सकी है पुलिस ने युवती की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हालांकि युवती को ट्रेन से गिरते हुए भी किसी ने नहीं देखा है और उसके पास किसी प्रकार का रेलवे का टिकट भी नहीं मिला है
[18/03, 8:19 pm] +91 96216 39625: *सरकार से मोटा वेतन लेने के बाद भी शिक्षा व्यवस्था चौपट*
*आखिर अध्यापक कहां व्यस्त हैं जो बच्चे छत पर करते रहते हैं शरारत*
*खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक मे बैठकर बजा रहे हैं चैन की बन्शी*
*कौशाम्बी।**जिले मे शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था पर अकूत धन लुटा रही है लेकिन जिम्मेदार तनिक भी गम्भीर नही हैं।
नेवादा ब्लॉक के रसूलपुर ब्यूर गांव के प्रायमरी विद्यालय मे शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। मंगलवार को सुबह 9: 40 बजे देखा गया कि कुछ बच्चे विद्यालय के छत पर चढ़कर खेलते व शरारत करते नजर आये जब कि सुबह 9: 00 बजे से शासन द्वारा पढ़ाई का समय निर्धारित किया गया है। सरकार से मोटा वेतन मिलने के बाद भी विद्यालय मे शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है। जबकि सरकार शिक्षा व्यवस्था पर अधिक धन खर्चा कर खूब पढ़ो खूब बढ़ो का ढिढोरा पीटती है। आखिर अध्यापक इतना वेतन पाने के बाद आते ही कहां व्यस्त रहते हैं जो अपने विद्यालय मे आये हुये बच्चों का तनिक भी ध्यान नही देते कि बच्चे विद्यालय की छत के ऊपर चढ़कर खेलते व शरारत करते नजर आते हैं, जो गंभीर जांच का विषय है। ब्लॉक मे बैठे खण्ड शिक्षा अधिकारी को शिक्षा व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजेश सिंह भी अपनी जिम्मेदारी मे फिसड्डी साबित हो रहे हैं और ब्लॉक मे बैठकर चैन की बंशी बजा रहे हैं तो ऐसे मे कैसे शिक्षा व्यवस्था सुधरेगी और कैसे सरकार का खूब पढ़ो खूब बढ़ो का सपना साकार होगा।
[18/03, 8:20 pm] +91 96216 39625: *डेढ़ महीने बीत जाने के बाद गनपा गांव के विकास कार्यों की जांच नहीं पूरी कर सके अधिकारी*
*ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जन सूचना मांगने पर दबंग प्रधान ने किया गाली गलौज*
*कौशांबी।**सिराथू तहसील क्षेत्र के गनपा गांव में कराए गए विकास कार्यों में धांधली किए जाने पर पप्पू सिंह पटेल एडवोकेट पुत्र मैकूलाल पटेल निवासी भैरोपुर माजरा गनपा ने जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत गांव में कराए गए विकास कार्यों की सूचनाए मांगी थी लेकिन जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत महीनो बीत जाने के बाद आवेदक को सूचना तो नहीं मिली बल्कि दबंग प्रधान और उसके परिवार के लोगों द्वारा सूचना मांगने वाले पप्पू सिंह पटेल को गाली गलौज किया जाने लगा उसे जान के उसे मारने की धमकी दी जाने लगी। सूचना वापस लेने का दबाव बनाया जाने लगा 17 मार्च को पप्पू सिंह पटेल जिलाधिकारी से मिले हैं और उन्हें पूरी बात बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की मांग की है लेकिन सवाल उठता है कि दबंग प्रधान की जांच कौन अधिकारी करेगा और अपने गले में हड्डी कौन अधिकारी लटकाएगा अधिकारियों के अंदर भी प्रधान के प्रभाव का भय व्याप्त है जिससे जांच अधिकारी भी प्रधान के भ्रष्टाचार को जांच के दौरान उजागर करने का साहस नहीं कर पा रहे हैं।
गौरतलब है कि इसके पहले भी 4 फरवरी को पप्पू सिंह पटेल ने शपथ पत्र के माध्यम से जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया था कि ग्राम पंचायत गनपा में कराए गए विकास कार्यों में जमकर धांधली हुई है। ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव द्वारा सामूहिक रूप से सरकारी धन को बिना कार्य कराए अथवा मानको के विपरीत सामग्रियों का बिना उपयोग किए अनियमितता की है और सरकारी खजाने से बड़ी रकम निकाल ली है जिससे आम जनमानस तक सुविधाओं का समुचित लाभ नहीं पहुंचा है। शासन द्वारा संचालित ग्राम निधि मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं की जांच जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम से कराए जाने की मांग की गई थी। गांव के विकास कार्यों की यदि जांच निष्पक्ष तरीके से हुई तो बड़ी धांधली उजागर होगी लेकिन शिकायत डेढ़ महीने बीत जाने के बाद गनपा गांव के विकास कार्यों की जांच अधिकारी पूरी नहीं कर सके हैं जिससे जांच अधिकारियों की भी भूमिका पर बड़े सवाल खड़े हैं। गांव में यदि पारदर्शी तरीके से विकास हुआ है तो जांच करने और जन सूचना अधिकार अधिनियम में सूचनाओ को देने में ग्राम पंचायत से लेकर ब्लाक के अधिकारियों तक को सांप क्यों सूंघ गया है। यह सवाल खड़ा हो रहा है कि सूचना न देने और जांच में लीपा पोती करने से भ्रष्टाचार की आशंका और बलवती होती दिखाई पड़ रही है।
[18/03, 9:06 pm] Anil: *शिकायत करने गए पीड़ित दंपत्ति को दरोगा ने थाने में बैठाया*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र की किरन देवी पत्नी मदन निवासी रसूलाबाद उर्फ कोइलहा अपने पति के साथ थाना प्रभारी से शिकायत करने गयी थी लेकिन दरोगा किशन कुमार बिन्द ने पीड़ित को थाने में बैठा लिया महिला ने बताया कि मैं अपने पति से बीते चार वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था जिससे मेरे भाई सनी, सुमित, सचिन, पुत्रगण छत्रिय निवासी उपरोक्त तथा मुझसे व मेरे पति से रंजिश रखते हैं और आए दिन गाली गलौज व लड़ाई झगड़ा पर अमादा रहते हैं तथा जान से मारने की धमकी देते है थाने के दरोगा किशन कुमार बिंद ने मामले को गंभीरता से लेकर आरोपियों को बुलाने के बजाय पीड़ित व पीड़ित के पति को ही थाने में बैठा लिया है
[18/03, 10:36 pm] Anil: *24 घण्टे में हत्या की घटना का खुलासा कर 06 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* संदीपनघाट थाना क्षेत्र के महगाँव मे 17 मार्च को मो० अरसद उर्फ सैफी पुत्र मो0अली उर्फ बन्ने की हत्या का 24 घंटे में पुलिस ने खुलासा कर छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है
थाना प्रभारी संदीपनघाट उ0नि0 उदयनारायण यादव टीम के द्वारा मुकदमा सम्बन्ध के अभियुक्तगणो प्रदीप कुमार कुशवाहा दिलीप कुमार कुशवाहा कुलदीप कुशवाहा रामनरेश कुशवाहा राकेश कुशवाहा और राजेन्द्र कुशवाहा निवासी महगाँव थाना संदीपनघाट को दिनांक 18 मार्च को ग्राम मलाक मोहिउद्दीनपुर ग्रीन सिटी के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशान देही पर घटना उपरोक्त में प्रयुक्त आलाकत्ल को बरामद कर विधिक कार्यवाही के क्रम में अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष भेज दिया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है
[18/03, 10:42 pm] +91 99194 75893: *सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के नैन मटक्का से बर्बाद हो रहा है विधार्थियों का जीवन*
*कौशाम्बी* नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले सरकारी विद्यालय के कुछ शिक्षक शिक्षिकाओं का नैतिक स्तर इस कदर गिर गया है कि अब वह स्कूल ड्यूटी के टाइम में अपनी ड्यूटी का विद्यालय छोड़कर दूसरे विद्यालय में महिला टीचरों के साथ नैन मटक्का करते हैं जिसका दुष्प्रभाव सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों पर पड़ता है सरकारी विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था भी चौपट हो चुकी इसी का नतीजा जिले में देखने को मिल रहा है कि कम उम्र की नाबालिक बालिकाएं प्रेमियों के साथ आए दिन भाग जाती है जिनकी थाने में शिकायत होती है और पुलिस भी बालिकाओं को खोजने में परेशान होती है इसी तरह का एक मामला इन दिनों कड़ा विकासखंड क्षेत्र के गंगा किनारे के एक गांव के प्राथमिक और जूनियर विद्यालय का चर्चा में बना हुआ है जहां प्रतापगढ़ जनपद क्षेत्र से रहने वाले एक शिक्षक अपने विद्यालय को छोड़कर के दूसरे विद्यालय की महिला शिक्षक के साथ पूरे दिन विद्यालय के अंदर मौज मस्ती करते हैं इतना ही नहीं विद्यालय में विद्यार्थियों के सामने यह शिक्षक और शिक्षिकाएं इस तरह की अश्लील हरकत करते हैं जिनकी चर्चा खबर के माध्यम से नहीं की जा सकती है शिक्षक के प्रेम में पागल यह महिला शिक्षक अपना गांव छोड़कर प्रतापगढ़ जनपद के एक कस्बे में रहने लगी है महिला शिक्षक प्रतिदिन इसी शिक्षक की बाइक में बैठकर ड्यूटी पर आती है जबकि शिक्षा विभाग को कौशांबी में रहने का प्रमाण पत्र शिक्षक ने दिया है कि वह कौशांबी में निवास करते हैं आवासीय भत्ता लेने के बाद ड्यूटी छोड़कर दोनों शिक्षक प्रतापगढ़ जनपद बाइक से चले जाते हैं पूरे रास्ते में क्या-क्या होता है यह कहने की जरूरत नहीं है शिक्षक और शिक्षिकाओं के इस हरकत की चर्चा अब स्कूल के बच्चों में होने लगी है शिक्षकों के प्रेमालाप से सरकारी स्कूल के बच्चों को भविष्य बर्बाद हो रहा है मामले की भनक शिक्षा अधिकारियों को भी कई महीने पहले लग गई लेकिन पढ़ाई छोड़कर नैन मटका करने वाले शिक्षक और शिक्षिका का स्थानांतरण दूर-दूर विद्यालय में करके शिक्षा की गुणवत्ता को बचाने का प्रयास बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी नहीं किया है सरकारी विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिका के एक साथ चिपके रहने चलते शिक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से चौपट हो गई है स्थिति इतनी खराब है कि सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की प्रेमालाप की चर्चा गांव में जन जन की जुबान में होने लगी है सवाल उठता है कि विद्यालय में पढ़ने वाले सैकड़ो छात्र छात्राओं के भविष्य को बचाना होगा वरना शिक्षक के तर्ज पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं चल पड़े तो तमाम परिवार बर्बाद हो जाएंगे
[18/03, 10:52 pm] +91 99194 75893: *बाइक हादसे में दो लोग घायल*
*कौशांबी* फतेहपुर जनपद के शिवदासपुर निवासी पवन पुत्र शंकर लाल वा रूपा तिवारी पत्नी मुकेश तिवारी के साथ बाइक से मंझनपुर जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार मोहिद्दीन पुर के पास पहुंचे अचानक अनियंत्रित हो गए हैं और सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं जिससे बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए हैं दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना डायल 108 एम्बुलेंस को दी गई है मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की सूचना परिवार के लोगों को दे दी गई है
[18/03, 10:52 pm] +91 99194 75893: *सड़क हादसे में बाइक सवार घायल*
*कौशांबी* कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के कालकन का पुरा निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र साजन लाल अपने साथी सरवन कुमार पुत्र किशन लाल निवासी कोरियो के साथ बाइक से जा रहे थे जैसे ही वह अलीपुर जीता के पास पहुंचे सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं दुर्घटना में दोनों लोग सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए हैं घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना डायल 108 एंबुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की सूचना घायल के परिजनों को दे दी गई हैं
[18/03, 11:28 pm] +91 99194 75893: *अपर पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल भ्रमण*
*कौशाम्बी* जनपद में शांति,सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी एवं क्षेत्राधिकारी मंझनपुर द्वारा थाना मंझनपुर पुलिस के साथ कस्बा मंझनपुर में पैदल गस्त की गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गई। इसी तरह पूरे जिले की थाना पुलिस और चौकी पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस फोर्स के साथ पैदल भ्रमण किया है कानून व्यवस्था का जायजा लिया है आम जन मानस में सुरक्षा की भावना जागृत की है तथा वाहनों की चेकिंग कर संदिग्धों की तलाश की है
[18/03, 11:28 pm] +91 99194 75893: *अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कौशांबी* थाना चरवा पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्ता शांति देवी पत्नी संतोष कुमार निवासी काजू को पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्ता को पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है जहां से उसे जेल भेज दिया है
[18/03, 11:28 pm] +91 99194 75893: *वांछित और वारंटी चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया*
*कौशाम्बी* थाना पिपरी पुलिस ने संजय कुमार निवासी चायल व थाना मोहब्बतपुर पइंसा पुलिस टीम द्वारा अभिषेक कुमार निवासी मोहब्बत पुर अनेठा कुल 02 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को थाना पुलिस द्वारा न्यायालय भेजा गया।
थाना करारी पुलिस द्वारा अंकित कुमार व थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा प्रकाश को गिरफ्तार किया है दोनों अभियुक्तों पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है जिनकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया।
More Stories
मोतिहारी27अप्रैल25*कटहा के मुखिया अफताब आलम के पुत्री के शादी में बर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे,
कानपुर27अप्रैल25 विकास प्राधिकरण शहर का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का स्टेशन*
गाजियाबाद 27अप्रैल25 एक मुस्लिम व्यापारी का बयान*