July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी18मार्च24*महामाया राजकीय महाविद्यालय में निपुण का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू*

कौशाम्बी18मार्च24*महामाया राजकीय महाविद्यालय में निपुण का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू*

कौशाम्बी18मार्च24*महामाया राजकीय महाविद्यालय में निपुण का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू*

*कौशाम्बी* महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशाम्बी में 18 मार्च से महाविद्यालय की रोवर/रेंजर्स ईकाई का प्रवेश एवम निपुण का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर के प्रथम दिन सर्वप्रथम उदघाटन सत्र से प्रारम्भ हुआ शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अरविंद कुमार द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित कर एवम पुष्प अर्पित कर किया गया तत्पश्चात जिला संगठन कमिश्नर स्काउट श्यामबाबू ने प्राचार्य का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। प्रशिक्षण शिविर के आरम्भ की औपचारिक घोषणा करते हुए प्राचार्य जी ने रोवर/रेंजर्स प्रशिक्षुओं को अपने संबोधन में बताया की रोवर/रेंजर्स का उद्देश्य सेवा है। उन्होंने बताया कि रोवर अथवा रेंजर्स का मुख्य गुण है प्रत्येक परिस्थिति में देश सेवा और अपने कर्तव्य के लिए तत्पर रहना है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को स्कार्फ में लगी गांठ के महत्व को समझाते हुए कहा कि ये गांठ हर समय हमारी सेवा भाव और कर्तव्य की प्रतिज्ञा की याद दिलाने के लिए होती है। शिविर के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अथिति एवम समस्त अतिथि गण का स्वागत महाविद्यालय के रेंजर प्रभारी रीता दयाल एवम रोवर प्रभारी डॉ अमित शुक्ला द्वाराकिया गया। प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षक श्यामबाबू जिला संगठन कमिश्नर स्काउट, द्वारा शिविर का संचालन किया गया। धन्यवाद महाविद्यालय की रेंजर प्रभारी रीता दयाल द्वारा किया गया। शिविर के प्रथम दिन प्रशिक्षण का प्रारंभ ध्वज शिष्टाचार के साथ किया गया। प्रशिक्षुओं को प्रार्थना , झंडागीत , प्रतिज्ञा, नियम इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ०नीलम बाजपेई, डॉ०भावना केशरवानी, डॉ०रमेश चन्द्र, एवम समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.