कौशाम्बी18फरवरी24*मोहम्मद सुल्तान को बनाया गया सहसंयोजक*
*कौशांबी।**मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आरएसएस संरक्षक डॉक्टर इंद्रेश कुमार उत्तर प्रदेश व सहसंयोजक महताब खान एवं कुर्बान अली काशी प्रांत युवा संयोजक महानगर प्रयागराज प्रभारी के सहमति से रतगहां गांव निवासी मोहम्मद सुल्तान को कौशांबी जनपद से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आरआरएस से जिला संयोजक बनाया गया है। मोहम्मद सुल्तान को जैसे ही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आरएसएस से कौशांबी जनपद का सहसंयोजक बनाया गया उनके परिवार और समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। मोहम्मद सुल्तान ने संघ के प्रति लगन, मेहनत एवं ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रबल इच्छा जताई है।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):