कौशाम्बी18फरवरी24*बाइक से दावत गया भरवारी का व्यापारी हुआ गायब*
*परिजनो ने आशंका जताते हुए पुलिस को दी सूचना,गुमशुदगी दर्ज*
*महगाव कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे का व्यापारी बाइक से दावत खाने मूरतगंज गया था लेकिन वह दावत से वापस घर नहीं लौटा है जिससे परिवार के लोग परेशान हो गए हैं,बहुत खोजने पर व्यापारी की बाइक मूरतगंज में एक दुकानदार के यहां खड़ी मिली,लेकिन व्यापारी का कही भी पता नही चल सका है जिसके चलते व्यापारी के परिजन आशंकित है और उन्होंने ब्यापारी के गायब होने की सूचना पुलिस को दी है,परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने व्यपारी की गुमशुदगी दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के भवंस मेहता महाविद्यालय के सामने रहने वाले व्यापारी गुड्डू केसरवानी पुत्र मूलचंद्र केसरवानी मूल निवासी परसरा 16 फरवरी को बाइक से संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मुरतगंज दावत खाने गए थे काफी देर तक जब वह नही लौटे तो परिजन परेशान हो गए दो दिनों से गायब व्यापारी गुड्डू केसरवानी के भाई अरुण केसरवानी ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनका छोटा भाई गुड्डू केसरवानी 16 फरवरी को दावत खाने मूरतगंज गया हुआ था लेकिन वह वापस घर नही लौटा,खोजने पर पता चला कि उसने अपनी बाइक मोनू केसरवानी के यहां खड़ी की थी,पूछने पर पर मोनू ने बताया कि गुड्डू अपनी बाइक खड़ी कर के प्रयागराज के मुंडेरा चले गए थे,जहा से अभी तक वापस नहीं लौटे है।उन्होंने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए संदीपन घाट थाना पुलिस से शिकायत की है,पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है और व्यापारी को खोजने में जुट गई है।वही व्यापारी के गायन होने से परिजन परेशान है।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):