कौशाम्बी18नवम्बर23*लाठियों से पीट पीटकर कर अधेड़ की हत्या*
*सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे*
*कौशाम्बी।* करारी थाना क्षेत्र में लाठी डंडे से पीट पीटकर अधेड़ की हत्या कर दी गयी है हत्या से इलाके में सनसनी मच गई,अधेड़ की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया,घटना की सूचना पर करारी थाना की पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह और क्षेत्राधिकारी मंझनपुर अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचे और फील्ड यूनिट की टीम ने साक्ष्य जुटाए,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटनाक्रम के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के बड़ी पवैया गांव के भोंदू सरोज उम्र लगभग 46 वर्ष पुत्र झल्लर की लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई,अधेड़ का खून से लथपथ शव परिजनों ने देखा तो सनसनी मच गई परिवार में कोहराम मच गया है मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी है घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी,घटना की सूचना पर करारी थाना पुलिस पहुंची और उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी,जिसके बाद सीओ मंझनपुर अभिषेक कुमार और एएसपी समर बहादुर सिंह भी मौके पर पहुंचे।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर हत्या के साक्ष्य जुटाए जा रहे है।वही अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
More Stories
लखनऊ13अगस्त25*CBI को UPPSC अफसरो की जांच की अनुमति*
लखनऊ13अगस्त25*CBI को UPPSC अफसरो की जांच की अनुमति*
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25* *रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर सांसद पप्पू यादव ने किया परिचालन