August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी17मई24*हरे विशाल पेड़ को काटकर उठा ले गए लकड़ी माफिया*

कौशाम्बी17मई24*हरे विशाल पेड़ को काटकर उठा ले गए लकड़ी माफिया*

कौशाम्बी17मई24*हरे विशाल पेड़ को काटकर उठा ले गए लकड़ी माफिया*

*क्षेत्र में प्रत्येक महीने काटे जा रहे सैकड़ो हरे पेड़ की कटान पर रोक नहीं लग पा रहा है वन विभाग और पुलिस*

*कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध कारोबारियों वा लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलन्द है इलाके में सुबह से लकड़ी माफिया पेट्रोलिंग आरा मशीन और आधा दर्जन मजदूरों के साथ गांव क्षेत्र में हरे पेड़ काटने निकल जाते हैं प्रत्येक महीने क्षेत्र में सैकड़ो हरे पेड़ काटे जा रहे हैं यूटिलिटी वाहन से हरी लड़कियां भरकर बिना ट्रांजिट परमिट के दूसरे स्थान पर पहुंचाई जाती है सब कुछ बेखौफ तरीके से हो रहा है पुलिस वा वन विभाग पेड़ के कटान पर रोक नहीं लगा रहा है जिससे लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गौस गांव में फिर लकड़ी माफियाओं ने हरे विशालकाय गूलर के पेड़ को काटकर उठा ले गए है मामले की जानकारी होने के बाद भी लकड़ी माफिया पर कार्यवाही नहीं हुई है बताया जाता है कि मूरतगंज सैयद सरावा और उसके आसपास के गांव के एक दर्जन लकड़ी माफिया पेड़ की कटान में तेजी से सक्रिय हैं जिनका विभाग से गहरा रिश्ता है मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर पेड़ कटान पर रोक लगाए जाने की मांग क्षेत्र के लोगों ने की है