कौशाम्बी16फरवरी24*दबंग महिलाओं ने एससी महिला के घर को कर दिया तहस-नहस
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नहरहिया धन्नी सखाढा गांव निवासिनी सीता देवी पत्नी अशोक पासी 15./2./2024 को समय लगभग 3:00 बजे जानवरों को चारा लेने के लिए खेत की तरफ गई हुई थी खेत से सीता देवी ने जब घर वापस आई तो देखा कि धन्नी गांव की रहने वाली रामसखी पत्नी बांकेलाल व राजू की पत्नी और लगभग तीन-चार महिलाएं और तीन-चार लड़के रामू पुत्र बांकेलाल व सचिन पुत्र ज्ञात व सोनेलाल के दो लड़के सभी लोग एक राय होकर घात लगाकर लाठी डंडा लेकर पीड़िता की हत्या करने की उद्देश्य से बैठे हुए थे पीडिता जैसे ही घर पहुंची तो उपरोक्त लोगों ने हमला बोल दिया और पीडिता को गाली गलौज करने लगे पीड़िता ने गाली गलौज का विरोध किया और घर को कर रहे तहस-नहस का कारण पूछा तो दबंगों ने लाठी डंडे से मारपीट करने लगे जिससे पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई और दबंगों ने कहा कि पासिन साली को निर्वस्त्र करके मारो जिससे किसी को मुंह दिखाने लायक ना रहे और गांव में ना रह पाए। कीर्तन क्षेत्राधिकार चाइल्ड को लिखित तस्वीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें