कौशाम्बी16फरवरी24*दबंग महिलाओं ने एससी महिला के घर को कर दिया तहस-नहस
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नहरहिया धन्नी सखाढा गांव निवासिनी सीता देवी पत्नी अशोक पासी 15./2./2024 को समय लगभग 3:00 बजे जानवरों को चारा लेने के लिए खेत की तरफ गई हुई थी खेत से सीता देवी ने जब घर वापस आई तो देखा कि धन्नी गांव की रहने वाली रामसखी पत्नी बांकेलाल व राजू की पत्नी और लगभग तीन-चार महिलाएं और तीन-चार लड़के रामू पुत्र बांकेलाल व सचिन पुत्र ज्ञात व सोनेलाल के दो लड़के सभी लोग एक राय होकर घात लगाकर लाठी डंडा लेकर पीड़िता की हत्या करने की उद्देश्य से बैठे हुए थे पीडिता जैसे ही घर पहुंची तो उपरोक्त लोगों ने हमला बोल दिया और पीडिता को गाली गलौज करने लगे पीड़िता ने गाली गलौज का विरोध किया और घर को कर रहे तहस-नहस का कारण पूछा तो दबंगों ने लाठी डंडे से मारपीट करने लगे जिससे पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई और दबंगों ने कहा कि पासिन साली को निर्वस्त्र करके मारो जिससे किसी को मुंह दिखाने लायक ना रहे और गांव में ना रह पाए। कीर्तन क्षेत्राधिकार चाइल्ड को लिखित तस्वीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
More Stories
नई दिल्ली14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
रोहतक14अक्टूबर25*हरियाणा सरकार मृतक आईपीएस अधिकारी वाई. पूर्ण कुमार एडीजीपी के परिवार को न्याय दिलाने में विफल रही है-कम्युनिस्ट
कानपुर देहात 14 अक्टूबर 2025**मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत करें ऑनलाइन आवेदन*