कौशाम्बी16नवम्बर23*मंझनपुर कस्बे में पुलिस फोर्स के साथ एसपी ने किया गस्त*
*कौशाम्बी* जनपद में कानून, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी व अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस बल के साथ थाना मंझनपुर क्षेत्रांतर्गत कस्बा मंझनपुर मे बाजार व अन्य भीड़ भाड़ वाली जगहों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया
इस दौरान सुगम यातायात हेतु ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। व्यापारियों से सड़क पर अवैध अतिक्रमण न करने के संबंध में वार्ता की गई व आमजनमानस व व्यापारियों से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना मंझनपुर भी मौजूद रहे
More Stories
नई दिल्ली7अगस्त25*दिल्ली निवासी दिनेश सिंह बनाये गए भकियूं (नैन) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए।
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु