कौशाम्बी16अक्टूबर23*तेज रफ्तार ट्रैक्टर हाईवे रोड पर पलटा बाल बाल बचा चालक*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के रामजी होटल के पास मूरतगंज से गिट्टी लाद कर जा रहा ट्रैक्टर असन्तुलित हो कर पलट गया है हादसे में किसी को चोट नहीं आई है बताया जाता है कि ट्रैक्टर के असंतुलित होते ही चालक कूद कर फरार हो गया है जिससे उसकी जान बच गई है चालक विजय कुमार पुत्र रामनरायन पाल मूरतगंज गिट्टी प्लांट से गिट्टी लाद कर जा रहा था तेज रफ्तार होने के कारण रोड़ पर अचानक पलट गया जिसमें चालक बाल बाल बच गया सूचना पर पहुंची कोखराज पुलिस ने जाँच पड़ताल कर रास्ते से ट्रैक्टर ट्राली को हटवा कर रोड के आवागमन को सुचारू रूप से चालू कराया है
More Stories
मिर्जापुर: 28जून 25 *मास्टर बोला कि धीरे से मारा लेकिन सीसीटीवी ने उगला राज*
उन्नाव28जून25*भाजपा सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान,कहा-संविधान सेक्युलर शब्द हटाया जाए
पूर्णिया28जून25* 4,000 लीटर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त सिरप के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार : आरक्षी अधीक्षक महोदिया