July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी15मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी15मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी15मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

[15/05, 7:05 pm] +91 88401 88542: *जहरीले जन्तु के काटने से बालक की मौत*

*महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मलाक मोईनूददीनपुर गांव में घर के अन्दर वीरेंद्र उम्र 15 वर्ष पुत्र भारत लाल सरोज को मंगलवार की देर रात जहरीले जन्तु ने काट लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, युवक के परिजनो ने उसे बचाने के लिए झाड़ फूंक सहारा लिया और उसकी हालत बिगड़ गई तो इलाज के लिए हॉस्पिरल ले गए जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई वीरेंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा है जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना नही दी गई है।

[15/05, 7:05 pm] +91 88401 88542: *ननद सास ने विवाहिता को पीटा*

*कौशाम्बी* सराय अकिल थाना क्षेत्र के इछना गांव की एक विवाहिता को उसकी सास ननद ने 13 मई को गाली गलौज करते हुए लात घूसों से बेरहमी से पीट दिया है जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों महिलाएं चली गई हैं मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई और थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई है

[15/05, 7:12 pm] Anil: *लूट का अड्डा बन गया मंझनपुर का निजी अस्पताल*

*मनीष के परिजनों से ले लिया 90 हजार रुपए नहीं मिला आराम मरीज के परिजनों के साथ अस्पताल गर्मियों और चिकित्सक ने की अभद्रता*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* मंझनपुर मुख्यालय के बस स्टॉप के पास संचालित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए बिसारा गांव के एक मरीज को भर्ती कराया गया जहां पेट में सूजन होने के बाद डॉक्टर ने 20 हजार रुपए लेकर इलाज तो किया लेकिन कोई लाभ नहीं मिला जिस पर डॉक्टर ने मरीज को रेफर करने के नाम पर 70 हजार रुपए की डिमांड की जिस पर मरीज के परिजन और डॉक्टर के बीच जमकर नोकझोक हुई है दोनों के बीच मारपीट के नौबत आ गई अस्पताल मंझनपुर के पाता रोड बस स्टैंड के पास है

आनन्द प्रकाश पुत्र केशनलाल ग्राम- बिसारा पोस्ट -भरवारी के छोटे भाई के लीवर मे सूजन पेट में पानी भरा होना व हार्ड में पानी व हार्ड सूजन पर मरीज कौशम्ब राव को इलाज कराने के लिए एक हॉस्पिटल बस स्टैंड पाता रोड मंझनपुर में भर्ती किया गया 2 दिन तक मरीज अस्पताल में भर्ती रहा आराम ना मिलने व हालत और बिगड़ने लगी तो हॉस्पिटल के मैनेजर व डाक्टर को डिस्चार्ज करने को परिजनों ने कहा हॉस्पिटल के मैनेजर ने कहा कि 70 हजार रुपए जमा करा दो तभी डिस्चार्ज करेंगे वरना नहीं करेंगे चाहे जो हो जाए मरीज को वा उसके भाई से डॉक्टर और कर्मी हाथा पाई पर उतर आए मैनेजर वा डाक्टर ने परिजनों से 20 हजार रुपए पहले ही जमा करा लिए थे कुल पैसा 90 हजार रुपए ले लिए रसीद नहीं दिए रसीद मांगने पर कहा कि रसीद ख़त्म हो गईं रसीद लेने आये हो कि इलाज कराने आये हो शिकायत दिनांक 14 मई को मुख्य चिकित्साधिकारी कौशाम्बी से परिजनों ने किया है सीएमओ से परिजनों को आश्वासन मिला है कि जल्द ही अस्पताल पर कर्यवाही होंगी

[15/05, 8:25 pm] +91 99191 96696: *पल्सर बाइक सिपाही के आतंक और वसूली से परेशान नगर की जनता*

*कौशाम्बी।* जनपद मुख्यालय मंझनपुर क्षेत्र में एक सिपाही पल्सर बाइक से घूम घूम कर अवैध वसूली में मशगूल है बताया जाता है कि यह सिपाही जबरिया बाइक सवारो की बाइक में अपने पल्सर बाइक की मुठिया टकरा कर उनसे झगड़ा लड़ाई पर उतर आता है जनपद मुख्यालय मंझनपुर का यह मनबढ़ सिपाही पूरे दिन आम जनमानस सभ्रांत लोगों से पुलिस वर्दी का रौब झाड़ता है बताया जाता है कि यह सिपाही पूरे दिन वसूली में मस्त रहता है जबकि अवैध वसूली पर पुलिस महानिदेशक ने पूरी तरह से रोक लगाई है लेकिन पुलिस महानिदेशक के वसूली पर रोक का आदेश इस सिपाही पर लागू होता नहीं दिख रहा है नगर के आम जनता सभ्रांत लोगों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव इस सिपाही द्वारा किया जा रहा है जिससे आम जनता के बीच इस सिपाही के कारनामे से वर्दी शर्मसार हो रही है 1689 पल्सर बाइक के सिपाही के आतंक और वसूली से परेशान नगर की जनता ने पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मनबढ़ सिपाही पर कार्यवाही की मांग की है।

[15/05, 8:25 pm] +91 99191 96696: *ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/किसान पाठशाला का आयोजन*

*कौशाम्बी।* ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/किसान पाठशाला का आयोजन खरीफ 2024 में कराये जानें के लिए मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को कृषि कल्याण केन्द,कृषि भवन मंझनपुर में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं डा0 मनोज कुमार सिंह व डा0 नवीन शर्मा कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र महगॉंव उपस्थित रहें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों द्वारा समस्त मास्टर्स ट्रेनर को ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/किसान पाठशाला का आयोजन कराये जानें के लिए खरीफ फसलोत्पादन, प्राकृतिक खेती, एफ0पी0ओ0, पराली प्रबन्धन, डिजिटल क्राप सर्वे, आपदा प्रबन्धन, मिलेट्स (मोटा अनाज) एवं कृषि/अनुषांगी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

[15/05, 8:25 pm] +91 99191 96696: *औद्योगिक प्रतिष्ठान में मतदान दिवस 20 मई को सार्वजनिक अवकाश*

*कौशाम्बी।* लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में किसी भी व्यवसाय, व्यापार, औद्योगिक प्रतिष्ठान तथा ऐसी अन्य प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों को मताधिकार का प्रयोग किये जाने के उद्देश्य से मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्राविधान के अन्तर्गत हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत कारखानों में कार्यरत कर्मकारों को मताधिकार का प्रयोग किये जाने के उद्देश्य से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-135ख में निहित प्राविधानानुसार अविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को उपयुक्त अवसर प्रदान करने तथा अनविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में मतदान दिवस 20 मई 2024 (सोमवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया।

[15/05, 8:25 pm] +91 99191 96696: *ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए विधि छात्र-छात्रायें 25 मई तक करें आवेदन*

*कौशाम्बी।* उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार विधि छात्र-छात्राओं के लिये ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी द्वारा दिनांक 01 जून से दिनांक 30 जून के मध्य मण्डल स्तर प्रयागराज में कराया जाना प्रस्तावित है।

यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल ने देते हुए बताया है कि जो छात्र-छात्रायें कार्यक्रम में प्रतिभाग करना चाहतें हैं, वे निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन-पत्र दिनांक 25 मई, 2024 को सायं 05 बजे तक कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंझनपुर में जमा कर सकतें हैं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.