November 9, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी15फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कुछ खास खबरें

कौशाम्बी15फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कुछ खास खबरें

[15/02, 7:29 pm] +91 98391 01290: *रोजगार मेले में 127 अभ्यर्थियों को दिया गया रोजगार*

*महात्मा बुद्ध डिग्री कॉलेज, अझुवा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 17 फरवरी को*

*कौशाम्बी* कौशल विकास मिशन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत गुरुवार को विकास खण्ड-मूरतगंज के परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 273 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं 04 नियोक्ता कम्पनियों के द्वारा कुल 127 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

रोजगार मेले का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी मूरतगंज द्वारा द्वीप प्रज्वलित किया गया। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागी अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन के0के0 राम, डीएसएम योगेन्द्र कुमार शुक्ला, डीपीएम शिव नरेश शुक्ला आदि उपस्थित रहें।

जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 17 फरवरी 2024 को महात्मा बुद्ध डिग्री कॉलेज, अझुवा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा, जिसमें 05 से अधिक नियोक्ता कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग करते हुये 500 से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष्य योग्य अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल उत्तीर्ण एवं आई0टी0आई0/डिप्लोमा उत्तीर्ण तथा कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी उक्त दिनांक को प्रातः 10 बजे अपने समस्त शैक्षिक अंकपत्रों एवं प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकतें हैं।

[15/02, 7:55 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *महिलाओ ने चौकी पुलिस के दरोगा पर लगाया मारपीट और अभद्रता का आरोप*

*पुलिस अधीक्षक से की शिकायत*

*कौशाम्बी* जिले में योगी सरकार की महिला सुरक्षा कानून और महिला हेल्पलाइन बेमानी साबित हो रहा है,जहा पुलिस चौकी में मदद की फरियाद लेकर गई महिलाओ के साथ चौकी पुलिस ने बर्बरता की है,महिलाओ का आरोप है कि पुलिस के दरोगा ने उन्हें बुरी तरह से लाठियों से पीटा है,महिलाओ को पुलिस की बर्बरता में अंदरूनी चोट भी आई है।

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालोनी की रहने वाली महिला समा परवीन की बेटी नारा चौकी क्षेत्र में ब्याही है,समा परवीन ने बताया कि उसकी बेटी को उसका दामाद मारता पीटता था,बेटी का फोन आने एक बाद वह लोग उसके गांव गई जहा मारपीट देख वह लोग पुलिस चौकी नारा गई,आरोप है कि चौकी पुलिस के दरोगा ने उनकी फरियाद नही सुनी बल्कि उनके साथ अभद्रता और मारपीट की है।

पीड़िता महिलाओ ने पुलिस चौकी के दरोगा और सिपाहियो पर लाठियों से मार पीट करने और अभद्रता करने और गाड़ी रखवा लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिलाओ ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाई की मांग की है।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*
[15/02, 7:56 pm] +91 81156 50600: _*😳लोकसभा चुनाव की तारीखों के पहले संभावित प्रत्याशियों ने कसी कमर*_

_*बारा विधायक अपना दल( S) वाचस्पति कौशांबी लोकसभा से ठोंकेगै ताल…? प्रचार अभियान की खींच रहे रूपरेखा!*_

_*अझुवा कौशांबी* भारत निर्वाचन आयोग ने अभी तक लोकसभा चुनाव की किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है 18 वीं लोकसभा चुनाव संभवतः अप्रैल मई 2024 में प्रस्तावित हो सकता है।लेकिन प्रत्यासियों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है सोसल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों में प्रत्यासी और उनके नजदीकी लोक लुभावन संदेश के पोस्ट डाल कर अपनी लोकप्रियता का बखान कर रहे हैं। वहीं बीते दिन बारा सुरक्षित सीट से अपना दल (सोनेलाल) पार्टी के विधायक वाचस्पति ने कई गाड़ियों के लाव लश्कर के साथ अझुवा क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोगों से मिलकर फोटो खींचाते हुए गलबहियां करते देखे गए तो लोगों में ये आशंका प्रबल हो रही है कि *भारतीय जनता पार्टी और अपना दल( S) का केंद्र और राज्य में गठबंधन है कहीं लोकसभा कौशांबी(सुरक्षित) अपना दल(S) के हिस्से में गई है जिससे वाचस्पति कई गाड़ियों के लाव लश्कर के साथ चुनावी प्रसार, प्रचार कर रहे हैं!!!!*_

_डा. वाचस्पति मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले हैं।कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से 2 बार विधायक रह चुके हैं सन 2007 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते ,2014 के उपचुनाव में पाला बदल कर समाजवादी के टिकट पर पुनः सिराथू विधायक बन गए इनकी पत्नी मधुपति कौशांबी से 2 बार जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं *।डा. वाचस्पति पार्टी बदलकर चुनाव लडने में माहिर हैं 2022 में अपना दल(S) में शामिल होकर बारा सुरक्षित सीट से विधायक बन गए*। डा. वाचस्पति कई शिक्षण संस्थानों के मालिक हैं !जिससे तमाम विद्यालय के संरक्षक ,संचालक उनके संपर्क में हैं !!चर्चाओं और सूत्रों पर जाएं तो मौजूदा सांसद पार्टी में चल रही गुटबाजी का शिकार हो सकते हैं मौजूदा सांसद के समय समय पर दिए गए बयानों से जमकर छीछालेदर भी हुई है जिससे भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उनसे नाराजगी प्रकट कर रहा है और कौशांबी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बदले जा सकते हैं हालांकि कई अन्य चेहरे भी लोकसभा सीट के दावेदारी में शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में है लोकसभा चुनाव में सांसद का टिकट पार्टी किसे देती है चुनाव मैदान में किसे उतरा जाता है यह तो समय बताएगा फिलहाल अटकलों का बाजार गर्म है।_

[15/02, 7:58 pm] +91 88408 52195: *दिल्ली की बैठक में शामिल होंगे कौशांबी के किसान*

*कौशांबी* जिले से दिल्ली की योजना बना रहे भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चंदू तिवारी ने गुरुवार को चायल तहसील प्रांगण में बैठक की गई उस बैठक में दिल्ली में चल रहे धरना प्रदर्शन के निराकरण में भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद भी शामिल रहे तथा किसानों की मांग पर प्रकाश डाला गया अजय मिश्रा , सुनील सिंह, रामू विश्वकर्मा, बाबा रामशरण ,नाथू यादव, रमाकांत आदि किसान बैठक में शामिल हुए और अपने समस्याओं का निदान सरकार से मांगी

[15/02, 8:59 pm] +91 90562 79220: *मातृभूमि इंटर कॉलेज शमशाबाद में विदाई समारोह वार्षिक उत्सव का आयोजन*

*कौशांबी* जिले के शमशाबाद सिराथू मातृभूमि इंटर कॉलेज में 15 फरवरी को विद्यालय परिवार ने वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से आयोजित किया वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने धमाल मचाया जिसकी लोगों ने सराहना की

वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में नीलेश चौरसिया को अनूप त्रिपाठी द्वारा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें जिसमें विद्यालय प्रबंधक विनीत त्रिपाठी वा प्रधानाचार्य विमलेश यादव एव शिक्षक ब्रिजेश पवन तिवारी शंभू नारायण मिश्र के सी त्रिपाठी पूजा सहित समस्त छात्र छात्राएं शमशाबाद चौकी प्रभारी अंशुमन मिश्रा एव चौकी के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे

[15/02, 8:59 pm] +91 90562 79220: *बीएस पब्लिक जूनियर हाई स्कूल सराय आकिल मे हुआ वार्षिक उत्सव का आयोजन*

*कौशांबी* जिला के नगर पंचायत सराय आकिल के बीएस पब्लिक जूनियर हाई स्कूल मे दिनांक 15 फरवरी को विद्यालय परिवार की ओर से वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े धूम धाम से आयोजित किया गया कार्य क्रम का शुभारंभ समाजसेवी समर रस्तोगी अनिल स्वर्णकार व विद्यालय के प्रबंधक रवि सुवन द्विवेदी एवम विद्यालय के प्रधानाचार्य बाल कृष्ण त्रिपाठी के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया तदुपरांत आए हुए सभी वरिष्ठ लोगो एवं पत्रकार बन्धुओ का प्रबंधक व प्रिंसिपल द्वारा अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया गया उसके बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा मंच पर सरस्वती वंदना करके अनेको मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे श्री राम चरित मानस से सम्बन्धित लव कुश कांड की छलक दिखाते हुए कार्यक्रम की सुन्दर प्रस्तुति की गयी जिसको देखकर उपस्थित सभी गणमान्य लोग भाव विभोर हो गये इस दौरान विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चे बड़े हर्षउल्लास के साथ आनंदित हो रहे थे जिनके साथ उनके अभिभावक गण कार्यक्रम को देखकर विद्यालय की सराहना करते हुये आनंदित होते हुये विद्यालय के शिक्षक व प्रबंधक की ब्यवस्था वा बच्चो के उज्ज्वल भविष्य को लेकर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा कर रहे थे बीएस पब्लिक स्कूल अपने शिक्षण कार्य व अनुसाशन के मामले मे पिछले कई सालो से अपनी ख्याति बनाये हुये है यहां के प्रबंधक व अध्यापको ने सदैव ही बच्चों के शिक्षण कार्य के साथ उनके टैलेंट को निखारने के लिए अक्सर विद्यालय मे अनेक कार्यक्रम करते रहते है जिससे शिक्षण के साथ उनका समाजिक विकास भी होता रहता है अंत मे विद्यालय के प्रबंधक रवि सुवन द्विवेदी ने आये हुये अतिथियों का आभार ब्यक्त करते हुए धन्नवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर राजेश जयसवाल, रमेश स्वर्णकार, दिलीप मिश्रा, माला त्रिपाठी, सुरेश त्रिपाठी, अखिल रस्तोगी पत्रकार कामता प्रसाद चौरसिया, संजीव कुमार चौरसिया सहित विद्यालय के समस्त स्टॉफ व हजारों गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

[15/02, 9:05 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *वाहन चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाई*

*कौशांबी* जनपद में चलाये जा रहे यातायात से संबंधित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानाओं व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध साधन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान दो पहिया/ चार पहिया वाहनों को चेक किया गया यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 79 वाहनों का ई चालान किया गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[15/02, 9:05 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *20 लीटर अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*

*कौशांबी* जनपद थाना करारी पुलिस उप निरीक्षक शिवचरण राम मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त रोशन लाल पुत्र प्रताप निवासी अवाना आलमपुर थाना करारी जनपद कौशांबी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालन माननीय न्यायालय किया गया
थाना महेवा घाट पुलिस उप निरीक्षक राज बहादुर राय मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त राजेश पुत्र देशराज निवासी घोघपुर थाना महेवा घाट जनपद कौशांबी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालन माननीय न्यायालय किया गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*
[15/02, 9:05 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *गैर इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया*

*कौशांबी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना महेवा घाट पुलिस उप निरीक्षक अनुराग सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0स0243/23 धारा 147/323/502/304भादवि स संबंधित वाछित अभियुक्त उपेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय करण सिंह निवासी ग्राम मुबारकपुर थाना महेवाघाट जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*
[15/02, 9:05 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *निरोधात्मक कार्यवाही में 03 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशांबी* जनपद में अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना सराय अकिल से 02 थाना महेवा घाट से 01 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी9648709715*
[15/02, 9:05 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया*

*कौशांबी* चरवा थाना पुलिस उ0नि0 अजीत कुमार उपाध्याय मय हमराह पुलिस बल द्वारा वाद सं0 08/2017 धारा 125 सीआरपीसी से संबंधित वारंटी अभियुक्त जुगेश कुमार पुत्र स्वर्गीय दयाराम निवासी चरवा दक्षिण थोक थाना चरवा जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.