कौशाम्बी15नई2023*प्रेमिका के साथ मिलकर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट*
*9 मई को महिला की बेरहमी से हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला के बेटे और उसकी प्रेमिका को भेजा जेल*
*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र में 9 मई को महिला का बेरहमी से कत्ल किए जाने का पुलिस ने खुलासा करते हुए महिला के बेटे और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस की पूछताछ में महिला के बेटे और उसकी प्रेमिका ने हत्या की बात कबूल कर ली है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला के बेटे और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
थाना पिपरी अंतर्गत 09 मई 2023 को वादी नीरज पुत्र स्व0 सुरेश ग्राम मुरादपुर थाना पिपरी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी माँ सीता देवी पत्नी स्व0 सुरेश उम्र करीब 50 की हत्या हरिलाल पुत्र अज्ञात व उसकी लड़की उसमा तथा कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बर्बरता से हत्या कर कर दी गयी है। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त हरिलाल व उसकी लड़की उसमा तथा अज्ञात आरोपीगणों की तलाश पुलिस ने शुरू की
विवेचना के क्रम में पुलिस को ज्ञात हुआ कि मृतिका सीता देवी के लड़के नीरज अपनी प्रेमिका उसमा से शादी करना चाहता था। उसकी माँ द्वारा विरोध करने पर काफी दिनों से माँ बेटे में कलह चल रही थी इसीलिए नीरज अपने घर पर न रहकर अपनी बहन के घर चरवा में रहता था और चोरी छिपे अपनी प्रेमिका उसमा से मिलने मंदर देह माफी जाया करता था। घटना के दिन रात्रि में नीरज और उसकी प्रेमिका उसमा दोनो लोग मौका देखकर समय करीब 11.00 बजे रात्रि के आस पास ईट व चाकू से बड़ी बेहरमी से महिला की हत्या कर दिया
अपनी मां की हत्या करने के बाद युवक खुद तहरीर लेकर थाने पहुँचा और सूचना देकर अपनी मां की हत्या का मुकदमा लिखवाया लेकिन युवक और उसकी प्रेमिका का नाटक ज्यादा देर तक पुलिस के सामने नहीं टिक सका पुलिस की पूछताछ में प्रेमी युगल टूट गए और गुनाह कबूल कर लिया अभियुक्त नीरज व उसकी प्रेमिका उसमा उपरोक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया है।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*