March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी15जून*बालक कार्तिक की बरामदगी पर एसपी सहित कौशाम्बी पुलिस को दी बधाई

कौशाम्बी15जून*बालक कार्तिक की बरामदगी पर एसपी सहित कौशाम्बी पुलिस को दी बधाई

कौशाम्बी15जून*बालक कार्तिक की बरामदगी पर एसपी सहित कौशाम्बी पुलिस को दी बधाई
*********
*पूर्व विधायक चायल संजय गुप्ता ने कौशाम्बी पुलिस द्वारा मनौरी बाजार से अपहरण किये गए बालक विष्णु उर्फ कार्तिक पुत्र शशि बाबू केसरवानी को बरामद किए जाने पर एसपी कौशाम्बी सहित पूरे कौशाम्बी पुलिस को बधाई और शुभकामनाएं दी*। इस दौरान उन्होंने अपनी ओर से कौशाम्बी पुलिस को 11000 रुपये पुरुस्कार देने की बात कही । पूर्व विधायक ने कहा कि पुलिस का यह कार्य पूरे प्रदेश में नजीर बनेगा।उन्होंने व्यापारियों से अपील किया कि वो अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे बाज़ार में जरूर लगवाएं।
*वहीं मनौरी के व्यापारी भी कौशाम्बी पुलिस को सम्मानित करने की बात कही।*

*घटना क्रम*
**********
*गौरतलब हो कि कल मंगलवार शाम 8 बजे पिपरी थानांतर्गत महमूदपुर मनौरी से कोयला व्यापारी शशि बाबू ने प्राइम 18 न्यूज़ चैनल के ब्यूरो सुनील साहू व बलराम साहू से अपने बच्चे कार्तिक के घर न पहुंचने की बात कही कही थी। व्यापारी शशि बाबू ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया था कि मेरा पुत्र मंगलवार शाम 4 बजे से घर नहीं लौटा है। तब प्राइम 18 न्यूज़ चैनल के ब्यूरो सुनील साहू व बलराम साहू ने एक गुमशुदगी की न्यूज़ चलाई थी और देखते देखते आधे-एक घंटे के अंदर पुलिस अधीक्षक हेमराज व अपर पुलिस अधीक्षक सहित, सीओ, थानाध्यक्ष पिपरी, चरवा, एसओजी ,सर्विलांस पुलिस पूरा पुलिस अमला मनौरी बाजार में लगभग 1 बजे रात तक जुटा रहा ,पूरा मनौरी बाजार छावनी में तब्दील रहा।पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हैं जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।
*और 24 घंटे भी व्यतीत नहीं हो पाया था कि कौशाम्बी पुलिस ने बालक व उसके अपहरण कर्ता को बरामद कर लिया है।*

*कौशाम्बी पुलिस की इस तत्परता के लिए पूरा मनौरी बाजार ही नहीं पूरा कौशाम्बी जनपद उनकी तारीफ कर रहा है।और उन्हें बार बार धन्यवाद दे रहा है।*

ब्यूरो सुनील साहू प्राइम 18 न्यूज़ चैनल

About The Author

Taza Khabar