September 15, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी15अगस्त24*78वें स्वतन्त्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट में डीएम ने किया ध्वजारोहण*

कौशाम्बी15अगस्त24*78वें स्वतन्त्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट में डीएम ने किया ध्वजारोहण*

कौशाम्बी15अगस्त24*78वें स्वतन्त्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट में डीएम ने किया ध्वजारोहण*

*कौशाम्बी* 78वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया।जिलाधिकारी ने स्वतन्त्रता दिवस पर उदयन सभागार में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए सभी को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकॉमनायें दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद कौशाम्बी ऊॅचाइयों के पथ पर अग्रसर है। जनपद में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य किया जायेंगा। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि शासन द्वारा सौंपे गये दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने का निरन्तर प्रयास कर आमजन में विश्वास उत्पन्न करें तथा आमजन की समस्याओं को सुनकर समाधान करनें का भी पूरा प्रयास करें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया। उन्होंने लगातार रक्तदान करने वाले नागरिकों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि आगे भी इसी तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन करते हुए लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाय, जिससे जरूरतमंदों को समय से रक्त मिल सकें एवं उनकी जान बचाई जा सकें। उन्होंने काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ शताब्दी समारोह के तहत विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों यथा-रंगोली, वाद-विवाद, निबंध एवं चित्रकला आदि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.