कौशाम्बी15अगस्त24*अझुवा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस*
*छात्रों ने प्रभात तेरी निकाल कर आम जनमानस में स्वतंत्रता दिवस को भव्य बनाने का किया प्रयास*
*आजादी के जश्न में रंगा कौशांबी,शान के साथ मना आजादी का जश्न*
*अझुवा कौशांबी* अझुवा क्षेत्र में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस की धूम रही है,जगह जगह तिरंगा शान से फहराया गया ।नगर पंचायत, ग्राम पंचायत भवनों,विद्यालयों,सरकारी ,निजी संस्थानों में लोग देशभक्ति के रंग डूबे रहे। गुरुवार को अझुवा क्षेत्र में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया इस दौरान चौराहों,नुक्कड़ एवं दुकानों पर देशभक्ति के गीत बजते रहे लोगों ने तिरंगा फहराकर एवं राष्ट्रगान गाकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
इसी क्रम में आदर्श नगर पंचायत अझुवा कार्यालय परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी कुशवाहा ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बधाई देते हुए कार्यालय कर्मियों को जनता के हित में किया जा रहे हैं कार्यों पर सजग रहने को कहा है ।
गांधी चबूतरे मैदान पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस गोष्ठी पर बोलते हुए अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह ने अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों को निभाने की अपील किया है उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर मौजूद लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है।
*सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने मन मोहा*
*अझुवा कौशांबी* जय मां दुर्गे इंटर कॉलेज अमिरता प्रबंधक प्रदीप त्रिपाठी और प्रधानाचार्य सुनील साहू द्वय ने ध्वजारोहणकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के देशभक्ति उपदेश परक गीत ,नाटक, प्रहशनो का प्रदर्शन किया है जिसे देख मौजूद लोग आह्लादित होते रहे हैं
इसी क्रम में धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कनवार में स्वतंत्रता दिवस भव्य तरीके से मनाया गया यहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सिराथू एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, बीएसए ने मेधावी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया छात्र छात्राओं ने तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस ,गीत ,नाटक दिखाकर छात्रों ,अभिभावकों एवं मौजूद लोगों को देशभक्ति के रंग में डूबने को मजबूर कर दिया ।डॉक्टर रामकिरन त्रिपाठी ने कहा क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा बहुत है बस उसको तरासने की जरूरत है।
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*