कौशाम्बी14सितम्बर24*जमीन के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे आठ घायल*
*टेढ़ीमोड़ कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के अंदावा गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे चलने से आठ लोग घायल हो गए । जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर प्रसारित कर दिया । गांव के राम प्रसाद पुत्र नत्थू ने बताया कि उसका एक शौचालय बना हुआ है जिसको उनके पड़ोसी गिराना चाहते है। और रामप्रसाद वहां पर दीवाल खड़ी कर उसे सीधा करना चाह रहा है जिसमें कई बार कहासुनी हो चुकी है और पुलिस से शिकायत भी की गई। लेकिन पड़ोसी नही मान रहे है। इसी को लेकर शुक्रवार की शाम पुनः विवाद हुआ और विपक्षियों ने लाठी डंडों से प्रहार कर दिया। दोनों पक्षों से काफी देर तक लाठी डंडे चले । मारपीट में पहले पक्ष से राम प्रसाद और उसके तीन पुत्र छोटू, राकेश व नरेश तथा दूसरे पक्ष से केशपती उसके पुत्र मनोज, गोलू व पुत्री घायल हो गई है। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने सभी घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। केस पति और मनोज की हालत गंभीर होने पर उन्हें स्वरूप प्राणी अस्पताल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। मारपीट के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
More Stories
रायबरेली21दिसम्बर24*ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन अविलम्ब खाली करवाई जाए—उपजिलाधिकारी
रायबरेली21दिसम्बर24*तेज रफ्तार चार पहिया अज्ञात वाहन ने 42 वर्षीय व्यक्ति को मारी टक्कर हुई मौत
मिर्जापुर:21 दिसम्बर 24 *तहसील दिवस पर राजस्व से सम्बन्धित ढेरों मामले*