कौशाम्बी14मार्च25*पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर मूरतगंज चौराहे पर होली के पर्व पर भारी पुलिस फोर्स के साथ किया पैदल गस्त*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मूरतगंज चौराहे पर पुलिस महानिदेशक एडीजी जॉन प्रयागराज भानु भास्कर भारी पुलिस फोर्स के साथ किया पैदल गस्त व छोटे-छोटे बच्चों को गुजिया खिलाकर शांतिपूर्वक होली का त्यौहार मनाने का निर्देश दिया व मूरतगंज चौराहे पर मस्जिद में नमाज अदा करने वाले मुस्लिम समाज के लोगों को किसी भी तरीके की समस्याओं का सामना न करना पड़े जिससे एक दूसरे से भाईचारा बनाकर त्यौहार का आनंद ले और इस मौके पर चायल क्षेत्र अधिकारी सत्येंद्र तिवारी व मूरतगंज चौकी प्रभारी अनुराग सिंह आदि तमाम पुलिस बल मौजूद रहे
*अनिल कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश हर्रायपुर कौशाम्बी 9795631116*
More Stories
पूर्णिया बिहार 26 अप्रैल 25* हत्या कांड में टॉप 10 वांटेड 02 इनामियाँ अभियुक्त गिरफ्तार।
मथुरा26 अप्रैल 25*“Operation Conviction”*ऑपरेशन कन्विक्शन”*
मथुरा 26 अप्रैल 25*पुलिस मुठभेड*थाना गोविन्द नगर, मथुरा*