कौशाम्बी14मार्च25*पी.आर.वी.जवान को बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर बाइक सवार व चालक सहित गंभीर रूप से घायल*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मूरतगंज चौकी के बगल में पंचम होटल के सामने पी.आर.वी. जवान को बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर बाइक सवार व चालक सहित पी. आर. वी. जवान गंभीर रूप से घायल
जानकारी के अनुसार कृष्णा सिंह पुत्र राम प्रसाद ग्राम मदुकी थाना चरवा पी.आर.वी. के जवान मूरतगंज क्षेत्र में ड्यूटी लगी थी किसी काम से पंचम होटल सामने से जा रहे थे तभी तेज रफ्तार बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया बाइक चालक का नाम रिशु पुत्र चुन्नू पंडा बाइक सवार सगीर पंडा पुत्र स्वर्गीय सीताराम पंडा निवासी कड़ा मूरतगंज अपने मित्र से मिलने जा रहे थे तभी रास्ते में मूरतगंज चौकी के बगल पंचम होटल के ठीक सामने पी.आर.वी. जवान को टक्कर मार दिया जिससे दोनों लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पुलिस चौकी के सिपाही पहुंचकर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जिससे पी.आर.वी. जवान की गंभीर घायल होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया है बाइक चालक व बाइक सवार को हाथ पैर में चोटे आई है
More Stories
मोतिहारी27अप्रैल25*कटहा के मुखिया अफताब आलम के पुत्री के शादी में बर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे,
कानपुर27अप्रैल25 विकास प्राधिकरण शहर का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का स्टेशन*
गाजियाबाद 27अप्रैल25 एक मुस्लिम व्यापारी का बयान*