कौशाम्बी14फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[14/02, 6:43 pm] +91 99562 82731: *रोडवेज बस चालू कराए जाने की मांग*
*मांग को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक से 15 फरवरी गुरुवार को मिलेंगे सकिपा नेता जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी*
*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी धाता कस्बे एवं सिराथू ब्लॉक के सीमावर्ती गांव खुझा मजरा अफजलपुरवारी से मंझनपुर होकर प्रयागराज तक रोडवेज बस चालू कराए जाने की मांग को लेकर 15 फरवरी गुरुवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक से प्रयागराज जाकर मिलेंगे।
इस संबंध में अजय सोनी ने एक बताया कि कौशांबी जिले के लोगों के आवागमन को सुगम करने के लिए समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे गुरुवार 15 फरवरी को प्रयागराज जाकर परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक से मिलेंगे और धाता से जुवरा, नारा चौराहा, दुवरा चौराहा, मंझनपुर होकर प्रयागराज तक एवं खुझा मजरा अफजलपुरवारी से उदहिन बुजुर्ग चौराहा, तुलसीपुर, मंझनपुर होकर प्रयागराज तक रोडवेज बस चालू कराने की मांग करेंगे
[14/02, 6:43 pm] +91 99562 82731: *रोजगार मेले में 138 अभ्यर्थियों को दिया गया रोजगार*
*विकास खण्ड मूरतगंज में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 15 फरवरी को*
*कौशाम्बी* कौशल विकास मिशन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत आज एम0वी0आई0टी0 इंजी0 कॉलेज, कोइलहा के परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 298 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं तीन नियोक्ता कम्पनियों के द्वारा कुल 138 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
रोजगार मेले का शुभारम्भ विधायक बारा वाचस्पति द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने रोजगार मेले में उपस्थित प्रतिभागी अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन के0के0 राम, डीएसएम योगेन्द्र कुमार शुक्ला, डीपीएम शिव नरेश शुक्ला, प्लेसमेन्ट प्रभारी सेवायोजन विनोद सिंह आदि उपस्थित रहें।
दिनांक 15 फरवरी 2024 को विकास खण्ड मूरतगंज के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा, जिसमें 05 से अधिक नियोक्ता कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग करते हुये 500 से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष्य योग्य अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही की जायेंगी। यह जानकारी जिला समन्यक कौशल विकास मिशन द्वारा देते हुए बताया गया कि न्यूनतम् योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण एवं आई0टी0आई0/डिप्लोमा उत्तीर्ण तथा कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी उक्त दिनांक को प्रातः 10 बजे अपने समस्त शैक्षिक अंकपत्रों एवं प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं
[14/02, 7:18 pm] +91 81156 50600: *कार की टक्कर से बाइक सवार घायल*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के लोंहदा मोड़ के पास आज बुधवार बाइक सवारों को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर कर गंभीर घायल हो गए।
घटनाक्रम के मुताबिक सूरज दीन पुत्र सुंदरलाल पाल निवासी ग्राम सभा भडेहरी थाना सैनी अपने बेटे इंद्रपाल के साथ अझुवा के कांशीराम कालोनी के किसी वैध से इलाज हेतु आए थे घर वापसी समय लोंहदा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में बीच सड़क डिवाइडर पर रखे पत्थरों के बीच निकलना चाहा तभी कानपुर की तरफ से प्रयागराज की तरफ जा रहे कार की चपेट में आ गए जिसपर बाइक और पत्थरों में से भिड़ गए उसी समय पूर्व प्रधान परास माजिद अली पहुंच गए।घायलों को अपनी गाड़ी में लादकर सिराथू स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दिया सूचना पर पहुंचे परिजन गंभीर घायल सूरज दीन50 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं पथरावा चौकी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
More Stories
पूर्णिया06नवम्बर24*लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी…
पूर्णिया बिहार 6 नवंबर 24*डिजाईन हुआ तैयार, आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा पूर्णिया एयरपोर्ट*।
पूर्णिया06नवम्बर24*Sharda Sinha Death: छठ पूजा के साथ-साथ जीवंत रहेगी शारदा सिन्हा