कौशाम्बी14अप्रैल25*बड़े ही धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती*
*डीजे बाजा के साथ निकली मूरतगंज बाजार में रैली*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* भरवारी नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत वार्ड नं21 दुर्गा भाभी नगर उर्फ रधुनाथ पुर कालोनी के पार्षद प्रतिनिधि मो. हसनैन मंसूरी ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर मार्ल्यापण किया इसके उपरांत बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मूरतगंज बाजार में डीजे की धुन पर एक विशाल रैली निकाली गई और लोगों को बाबा के जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान निर्माता, भारत रत्न, देश के प्रथम कानून मंत्री, गरीबों, मजदूरों, कामगारों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों,और महिलाओं को सम्मान, अधिकार, सुख, समृद्धि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आरक्षण के माध्यम से मजबूती प्रदान करने वाले महामना, महामानव, विश्वविद्वत, असाधारण व्यक्तित्व के महान समाज सुधारक, सामाजिक समरसता के: हर वर्ष 14 अप्रैल को देश में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है. उन्हें बाबा साहेब भी कहा जाता है. डाॅ. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू नामक स्थान पर हुआ था. उनके पिता का नाम रामजी मलोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई था. उनका जीवन कठिनाइयों से भरा था लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से देश के सबसे बड़े कानून विशेषज्ञ और समाज सुधारक बने. बाबा साहेब का संघर्ष और सफलता आज भी लाखों लोगों को प्रेरणा देता है और इस मौके पर सभी रैली में एकत्रित लोगो को शरबत पिलाया और इस मौके पर तुफैल अहमद ,गुड्डू अहमद, डॉ.नरेन्द्र कुमार आदि लोग एकत्रित रहे।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…