कौशाम्बी14अगस्त24*सेंट फ्रांसिस स्कूल में हुआ कैबिनेट का गठन*
*भरवारी कौशाम्बी* बेरुआ स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु छात्र कैबिनेट का गठन हुआ उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रयागराज जी एन मिश्रा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय ही एक ऐसा मंच होता है जहां पर व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है व्यक्ति के क्षमता के अनुसार उसे विभिन्न दिशाओं में अपनी कुशलता को विकसित करने का अवसर प्राप्त होता है वाकई में जन्मदाता और ईश्वर के पश्चात शिक्षा रूपी मंदिर में ही कुशल गुरुओं के सानिध्य में सार्थक जीवन का मार्ग प्रशस्त होता है।
छात्र कैबिनेट के अंतर्गत दीपशिखा यादव को कॉलेज कैप्टन, तन्नसुम को वॉइस कॉलेज कैप्टन, श्रुति कुशवाहा, शिवानी यादव, समृद्धि केसरवानी को स्पोर्ट्स कैप्टन, गार्गी अग्रहरि को वॉइस स्पोर्ट कैप्टन, काजल पाल को सेक्रेटरी, अपर्णा को असिस्टेंट सेक्रेटरी, विभूति मोदनवाल को ट्रेजरर, आरोही सिंह को असिस्टेंट ट्रेजरर, जानवी जायसवाल को कल्चरल लीडर, सृष्टि यादव को असिस्टेंट कल्चरल लीडर एवं कई अन्य बच्चों को विभिन्न पदों का शपथ ग्रहण करवाया गया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रगति केसरवानी एवं आरुषि सिंह ने किया। इस कार्यक्रम पर विद्यालय के शिक्षक गण एवं अभिभावक गण उपस्थित होकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना का भाव प्रकट किया। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के प्रबंधक रोशन लाल वत्स एवं समिति की अध्यक्ष श्रीमती दर्शना देवी वत्स द्वारा विभिन्न विद्यार्थियों को कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जेराल्ड पी डिसूजा ने उपस्थित समस्त अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट किया।
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*