October 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी13सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी13सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी13सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[13/09, 8:06 pm] +91 81156 50600: *झूंसी प्रयागराज रेलवे ट्रैक के पास मिला अझुवा के युवक का शव*

*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 11 टांडा रोड के एक युवक का झूंसी प्रयागराज रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में सिर कटा शव मिला है जीआरपी प्रयागराज की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार सुनील कुमार पुत्र स्व. विनोद कुमार निवासी वार्ड नंबर 11 नेता नगर अपने भाई जितेंद्र के साथ सिराथू क्षेत्र स्थित महिंद्रा में काम करते थे बीती शाम दोनो भाई 7 बजे घर वापस लौटे थे परिजनों ने बताया सुनील लगभग 8 बजे परिजनों को जानकारी देते हुए बताया कि बाजार में कुछ काम है थोड़ी देर में वापस आता हूं ।ये कहकर चला गया और पूरी रात परिजन इंतजार करते रह गए आज शुक्रवार 11.30 बजे परिजनों के पास जीआरपी प्रयागराज का फोन आया कि एक युवक का सिर कटा शव प्रयागराज झूंसी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के पास मिला है जिसकी आधार कार्ड से शिनाख्त हुई है ये सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए हैं।परिजनों के अनुसार शव को प्रयागराज में ही अंतिम संस्कार होगा हत्या हुई या कोई अनहोनी इस विषय में जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी है।।

[13/09, 8:08 pm] +91 81151 16067: कौशांबी जिले के उपकेंद्र पैगम्बरपुर विद्युत विभाग की भ्रष्टाचार का अभियान ।मनोरी पावर हाउस से विद्युत विजली की सप्लाई होती है । मनमानी ढंग से बिजली देना, इनका नियम और शेड्यूल कोई माने नही विजली देने का
लगभग कई गांव से अधिक हैं जो छवि धूमिल कर रही है , इसी तरह बिजली विभाग करवाया रहा तो सरकार दूसरी बनने में कोई कसर नहीं होगा भविष्य में वोट बैलेंस बढ़ जायेगा आने वाले समय पर हावी हो जायेगा विपक्ष, क्योंकि बिजली विभाग की रवैया से बिजली उपभोक्ता बहुत त्रस्त हो चुके हैं , बिजली कटौती कई घंटे से अधिक होती है रातों दिन अक्सर कई दिन से चल रहा है यह मामला चुनचुन कर गांव में बिजली विभाग कर रहा वितरण बिजली सप्लाई,
[13/09, 8:19 pm] +91 98391 01290: *एम्बुलेंस कर्मियों के प्रशिक्षण में पहुचे अधीक्षक एवं ट्रैफिक इंचार्ज, किया उत्साहवर्धन*

*कौशाम्बी* जनपद कौशाम्बी के चायल ब्लॉक में एम्बुलेंस कर्मियों के हो रहे प्रशिक्षण के दौरान शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल के अधीक्षक डॉ ललित कुमार, फार्मासिस्ट डॉ. राम मिलन एवं ट्रैफिक इंचार्ज कमलेश पाण्डेय ट्रेनिंग सेंटर पहुंचकर एम्बुलेंस कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। ट्रैफिक इंचार्ज ने जहाँ एम्बुलेंस कर्मियों का रोड एक्सीडेंट को लेकर सजग रहने एवं समय पर एम्बुलेंस पहुंचने का महत्व बताया वहीँ पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल के अधीक्षक ने गरीबों एवं जरूरतमंदो को निःशुल्क मिल रही सेवाओं का गुणगान किया। ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा कि कई ऐसे भी एक्सीडेंट देखने को मिले जिसमें राहगीर रास्ते में जाते हुए एक्सीडेंट देखा तो तत्काल 108 एवं 112 को कॉल कर देते हैँ जिससे 112 एवं 108 टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त लोगों को तत्काल राहत देते हैँ और समय पर अस्पताल पहुंचाते हैँ जिससे बहुत लोगों की जान बच जाती है। ऐसे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सभी एम्बुलेंस कर्मियों की सराहना की।

[13/09, 8:20 pm] +91 90050 12271: *भवन्स मेहता महाविद्यालय के शिक्षको और विद्यार्थियों ने भारतीय विद्या भवन के इलाहाबाद केन्द्र के अनुचित पत्र का किया जोरदार विरोध*

*भरवारी कौशाम्बी* भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी के शिक्षको और विद्यार्थियों ने भारतीय विद्या भवन के इलाहाबाद केन्द्र के अनुचित पत्र का जोरदार विरोध किया।

सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने कॉलेज गेट से महाविद्यालय के संस्थापक गिरिधारी लाल मेहता की प्रतिमा तक विरोधी नारों के साथ मार्च किया तथा भारतीय विद्या भवन के इलाहाबाद केन्द्र से आये एक नितान्त अनुचित पत्र का जमकर विरोध किया आन्दोलनरत शिक्षकों ने कहा कि महाविद्यालय 1973 के एक्ट से संचालित होता है न कि किसी की अवैध मनमानी एवं तानाशाही से। ऐसे की भी पत्र का संज्ञान नहीं लिया जाना चाहिए।

ज्ञातव्य है कि महाविद्यालय की वर्तमान प्रबंध समिति का कार्यकाल भारतीय विद्याभवन मुम्बई के पत्र के अनुसार 31 जुलाई 2024 तक ही था। अब जबकि महाविद्यालय की प्रबन्ध समिति ही वैधानिक तौर पर अस्तित्व में ही नहीं है तो उसकी कोई बैठक भी अवैध होगी। महाविद्यालय के शिक्षकों ने ऐसी अवैध प्रबंध समिति द्वारा बुलाई गई अवैध बैठक के बहिष्कार का भी निर्णय लिया प्रदर्शन एवं विरोध में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी एवं तमाम छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

[13/09, 8:44 pm] +91 88408 52195: *एक हफ्ते से गए विकलांग का नहीं लगा सुराग*

*सैय्यद सरावा कौशाम्बी* चायल तहसील क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर सुधवर गांव निवासी आकाश पाण्डेय उम्र 20 वर्ष पुत्र सत्यदेव पांडेय 5 9.2024 को अचानक घर से कही चले गए है आकाश जन्म से विकलांग है परिवार के लोगों उनकी काफी खोजबीन की है लेकिन 8 दिन बीत जाने के बाद आकाश का कहीं सुराग नहीं लगा है जिससे परिवार के लोग परेशान हैं

[13/09, 8:47 pm] +91 96216 39625: *पूरामुफ्ती पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में 04 अभियुक्त गिरफ्तार*

*पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पिस्टल, तमंचा व करतूस हुआ बरामद*

*प्रयागराज।**पूरामुफ्ती पुलिस व एसओजी टीम को बृहस्पतिवार के दिन बड़ी सफलता हांथ लगी है। पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और एसओजी प्रभारी अनूप कुमार संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर 04 अभियुक्तों को पोंगहट पुल के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से 01 अवैध देशी पिस्टल 32 बोर, 02 अवैध जिन्दा कारतूस 32 बोर, 03 अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व 04 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। शुभम सिंह पुत्र शिवम सिंह निवासी ग्राम चिरला मुंजप्ता पोस्ट गांजा थाना एयरपोर्ट, ऋषिकेश सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम चिरला मुंजप्ता पोस्ट गांजा थाना एयरपोर्ट, बंटी पाल पुत्र मनोज पाल निवासी मुण्डेरा गांव थाना धूमनगंज व आशीष यादव पुत्र रामजी यादव निवासी महेवा पश्चिम पट्टी थाना नैनी को जी0टी0 रोड पोंगहट गाँव जाने वाली सड़क थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी पर उनके कब्जे से तमंचा, पिस्टल व अवैध जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पूरामुफ्ती थाना में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया। पूरामुफ्ती थाना का चार्ज मिलते ही मनोज कुमार सिंह द्वारा लगातार ताबड़तोड़ अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है।

[13/09, 8:48 pm] +91 99191 96696: *प्रत्येक विकास खण्डों में 17 सितम्बर से 25 सितम्बर तक होगा रोजगार मेले का आयोजन*

*कौशाम्बी।* जनपद के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सिक्योरिटी के क्षेत्र में रुचि रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सेवायोजन कर्यालय के माध्यम से जी डी एक्स सिक्योरिटी, नोएडा द्वारा जनपद के समस्त विकास खण्डां में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा।

यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष ने देते हुए बताया कि विकास खण्ड-कड़ा में दिनांक 17 सितम्बर 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा। इसी प्रकार विकास खण्ड-मंझनपुर में दिनांक 18 सितम्बर, विकास खण्ड-मूरतगंज में दिनांक 19 सितम्बर, विकास खण्ड-कौशाम्बी में दिनांक 20 सितम्बर, विकास खण्ड-नेवादा में दिनांक 21 सितम्बर, विकास खण्ड-चायल में दिनांक 23 सितम्बर, विकास खण्ड-सरसवां में दिनांक 24 सितम्बर एवं विकास खण्ड-सिराथू में दिनांक 25 सितम्बर 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन कर शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान किया जायेंगा।

उन्होंने यह भी बताया कि जिन अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता-न्यूनतम हाईस्कूल, लंबाई 168 सेमी0, वजन 56 किलोग्राम एवं आयु 18 से 45 वर्ष है, प्रतिभाग कर सकतें हैं। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों से पंजीयन शुल्क रू0-250 तथा प्रशिक्षण शुल्क रू0-9000 (चयन के उपरान्त) (02 सेट यूनिफॉर्म, पी टी सूज, टाई, बेल्ट एवं टोपी आदि का लिया जायेंगा। इच्छुक अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।

[13/09, 8:48 pm] +91 99191 96696: *डीएम के निरीक्षण में उजागर हुई छात्र-छात्राओं के उपस्थित की खराब स्थिति*

*डीएम ने कहा कि निरीक्षण में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन का अच्छा पाया गया कार्य*

*जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय-मढ़ी, उच्च प्राथमिक विद्यालय-चक सतारगंज एवं रसूलपुर बड़गांव तथा ऑगनबाड़ी केन्द्र हकीमपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने शुक्रवार को विकास खण्ड-कौशाम्बी के प्राथमिक विद्यालय-मढ़ी, उच्च प्राथमिक विद्यालय-चक सतारगंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय-रसूलपुर बड़गांव एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र-हकीमपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान डिजिटल उपस्थिति रजिस्टर, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, साफ-सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पायी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों से कहा कि छा़त्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए स्वंय प्रयास करें व जो छात्र-छात्रायें विद्यालय नहीं आ रहें है, उनके अभिभावकों से मिलकर उन्हें विद्यालय भेजने के लिए जागरूक करें। उन्होंने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि छात्र-छात्राओं की निपुणता पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद कर प्रशन पूॅछा, जिसका बच्चों द्वारा सही जवाब दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चां की तारीफ कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही उन्होंने अध्यापकों की भी तारीफ की। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया की बच्चों को मानक के अनुसार ही गुणवत्तापूर्ण मिड-डे मील प्रदान किया जाय। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि डिजिटल क्लॉस पर विशेष ध्यान दिया जाय। ऑगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान वहॉ पर बच्चे उपस्थित नहीं पाये गये, जिस पर जिलाधिकरी ने नाराजगी व्यक्त की।

[13/09, 8:48 pm] +91 99191 96696: *डीएम के निरीक्षण में उजागर हो रही अवस्थाएं*

*जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कौशाम्बी, आकांक्षी विकास खण्ड कार्यालय कौशाम्बी एवं पंचायत भवन-सोधिया तथा मढ़ी का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*
*
*जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी के अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिन का वेतन रोकने के दिये निर्देश*

*जिलाधिकारी ने अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यालय में समय से आने एवं सभी अधिकारियों को कार्यालय में सुबह 10 से 12 बैठकर जनता की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के दिये निर्देश*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कौशाम्बी, आकांक्षी विकास खण्ड कार्यालय कौशाम्बी एवं पंचायत भवन-सोधिया तथा मढ़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 अमर सिंह अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहॉ पर लोग टीकाकरण के लिए डॉक्टर का इंतजार कर रहें थे एवं पर्चा बनाने वाला भी अपनी सीट पर मौजूद नहीं था, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई सही ढंग से न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होने दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

विकास खण्ड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी एवं ए0डी0ओ0 पंचायत अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। पंचायत भवन-सोधिया एवं मढ़ी के निरीक्षण के दौरान पंचायत सहायक उपस्थित पाये गये एवं सेक्रेटरी अनुपस्थित पाये गयें। जिलाधिकारी ने ग्राम-सोंधिया में तालाब का भी निरीक्षण किया, जो कि सही स्थिति में नहीं पाया गया। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। उन्होंने निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों को कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि सभी कार्यालय समय से आयें एवं अधिकारीगण सुबह 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालय में अवश्य बैठकर जनता की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे, वरना उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेंगी।

[13/09, 9:32 pm] +91 88401 88542: *ट्रेन की पटरी पर लेटा युवक गंभीर रूप से घायल*

*महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्जी का पूरा गांव के सामने शुक्रवार की शाम साइकिल से आया एक युवक रेलवे लाइन के किनारे साईकिल खड़ी करके ट्रेन की पटरियों के बीच लेट गया कानपुर से प्रयागराज जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने पटरियों के बीच इन्सान को देखा तो तुरन्त इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया ब्रेक लगाते ट्रेन से युवक टकरा गया जिससे उसके शरीर में गम्भीर चोट आई है खून से लथपथ हालात में स्थानीय ग्रामीणों और रेल कर्मियों ने उसे पटरी से नीचे जमीन पर ले गए सूचना पर पहुंची संदीपन घाट पुलिस ने युवक को इलाज के अस्पताल पहुंचाया युवक की हालात गंभीर बनी है। घायल युवक की पहचान सोनू उम्र 35 वर्ष पुत्र राम निहोरे निवासी ग्राम मोहनापुर के रूप में हुई है।

[13/09, 10:02 pm] +91 96216 39625: *जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए दबंगों ने युवक को पीटा*

*कौशांबी।**बाजार जाते समय दबंगों ने अनुसूचित जाति के युवक को रास्ते में रोककर गाली – गलौज एवं मारपीट किए हैं। कमलेश कुमार पुत्र इंन्दर लाल निवासी मुजाहिदपुर मूरतगंज थाना संदीपन घाट में शिकायती पत्र देकर बताया कि दिनांक 13-09-24 को समय लगभग शाम 6: बजे मूरतगंज बाजार जा रहा था तभी उसके गांव के पुरानी रंजीश को लेकर नीरज पटेल पुत्र संतोष पटेल व उसके दो अन्य साथियों ने गाली – गलौज देकर रोक लिया जब प्रार्थी ने पूछा क्या बात है तभी तीनों लोगों ने युवक को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली – गलौच देते हुए मारपीट करने लगे बीच – बचाव करने आए अमन सरोज को भी मारे – पीटे हैं जिससे दोनो लोगों को गंभीर व अंदरूनी चोटे आयी है।

[13/09, 11:00 pm] +91 89577 51550: *सोचा नही था तक़दीर यहां लायेगी,मंज़िल पे आते ही जान चली जायेगी*

कन्नौज के विजय कुमार 9 साल की सज़ा काटने के बाद इटावा जेल से रिहा किये गये, बेटी और पत्नी विजय को जेल के गेट से घर के लिये ऑटो में सवार होकर निकली तो बीच रास्ते में ही लखनऊ- आगरा एक्सप्रे वे ऑटो का इतना भयानक एक्सीडेंट हुआ कि 9 वर्ष बाद जेल से रिहा हुए विजय कुमार और बाप का इंतेज़ार में जिंदगी गुज़ार रही बेटी की मौत हो गई और पत्नी की हालत गंभीर है, इसे कहते है मंज़िल पर आते ही पांव कट जाना, विजय कुमार की मौत उन्हें जेल से निकालकर सड़क पर लाई और विजय व उसकी बेटी को अपने साथ ले गई!

9 वर्षों से बेटी बाप का पत्नी सुहाग का और विजय परिवार से मुलाक़ात की उम्मीदों में हर दिन हर रात काटता रहा, वह जेल से रिहा हुए और घर कर निकले तो बीच रास्ते में ही बेहद दुखद हादसा जो कि उन्हें सदा के लिए इस दुनिया से ले गया!

मंज़िल क़रीब आई तो एक पांव कट गया,

चौड़ी हुई सड़क तो मेरा गांव कट गया!
[13/09, 11:02 pm] +91 89577 51550: *गुजरात मेश्वो नदी में 8 लोगों की डूबने से मौत हुई*

गुजरात के गांधीनगर में बड़ा हादसा हुआ

गणपति विसर्जन के दौरान 8 लोग नदी में डूबे

10 लोग डूबे, 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई
[13/09, 11:43 pm] +91 89577 51550: *प्राइवेट एम्बुलेंस सवार पांच लोग सड़क हादसे में घायल*

*दूसरी कार के लोगों को भी चोट आई है*

*कौशांबी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास प्राइवेट एम्बुलेंस सवार सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं जानकारी मिलते ही मौके पर भाग कर स्थानीय लोग पहुंचे मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी है घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला है घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है जानकारी परिवार के लोगों को दे दी गई है

जानकारी के मुताबिक स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में नीलम का प्रसव हुआ था प्रसव के बाद नीलम के परिवार के लोग राम भवन उनकी पत्नी शीला देवी वा बृजेश कुमार उनकी पत्नी नीलम वा 25 दिन की नवजात पुत्री नविता निवासी रामपुर धमावा सिराथू कोतवाली सैनी स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज से वापस अपने गांव प्राइवेट एंबुलेंस से जा रहे थे शुक्रवार की रात 10 बजे जैसे ही एम्बुलेंस सवार मूरतगंज पेट्रोल पम्प के पास पहुँचे सड़क हादसे का शिकार हो गए है दूसरी तेज गति कार ने प्राइवेट एंबुलेंस में जोरदार टक्कर मार दी जिससे अनियंत्रित होकर एंबुलेंस सड़क पर पलट गई है और एंबुलेंस में सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं मौके पर कोहराम मच गया रोने चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए दूसरी कार के लोगों को भी चोट आई है लेकिन उनकी स्थिति गंभीर नहीं है मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई प्राइवेट एंबुलेंस में सवार पांचो घायलों को वाहन से बाहर निकाल कर सरकारी एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जाती है *

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.