July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी13फरवरी24*सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं की समीक्षा बैठक*

कौशाम्बी13फरवरी24*सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं की समीक्षा बैठक*

कौशाम्बी13फरवरी24*सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं की समीक्षा बैठक*

*जिलाधिकारी ने कृषि,ग्रामीण अभियन्त्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, लोक निर्माण,उद्योग,ग्रामीण जलापूर्ति एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिकारियों को रैंकिंग में सुधार लाने के दिये निर्देश*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा आज कृषि विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, लोक निर्माण, उद्योग, ग्रामीण जलापूर्ति एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडीकेटर्स की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान जनवरी माह की रैंकिंग में बीज डीबीटी की रैंक 40वें स्थान पर होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए उप कृषि निदेशक श्री सतेन्द्र तिवारी को लम्बित आवेदनों को समय से निस्तारित कर रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दियें। उन्होंने सहायक अभियंता आरईडी को भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण के कार्यों में तेजी से प्रगति करते हुए रैंकिंग में सुधार लाने तथा किये गये कार्यों के सापेक्ष भुगतान में भी प्रगति लाने के निर्देश दियें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एम्बुलेन्स 102, टेलीरेडियोलॉजी, डायलिसिस व मोबाइल मेडिकल यूनिट में जनपद की रैंक प्रथम है, जिस पर जिलाधिकारी ने नियमित समीक्षा करते हुए प्रथम रैंक बनाये रखने के निर्देश दियें। उन्होंने एम्बुलेन्स 108 व सीटी स्कैन सेवाओं की रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दियें। अधिशासी अभियंता, जल निगम ने बताया कि हर घर-नल योजना के तहत 195660 कनेक्शन के कार्य किये जा चुकें हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने अवशेष कनेक्शन के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि एजेन्सी द्वारा किये जा रहें कार्यों की नियमित समीक्षा कर कार्यों को तेजी से पूर्ण कराया जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 को नई सड़कों के निर्माण में आ रहीं समस्याओं को निस्तारित कराकर निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्हांने उपायुक्त उद्योग को ओडीओपी वित्त पोषण योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाते हुए रैंकिग में सुधार लाने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने औद्योगिक आस्थान विकसित किये जाने के लिए अब तक की गई कार्यवाही की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दियें इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.