कौशाम्बी13फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें
[13/02, 8:07 pm] +91 96486 24949: *अनियंत्रित पीआरबी बोलेरो सड़क किनारे बनी नाली में घुसी*
*महेवाघाट कौशांबी* पश्चिमी सरीरा थाना क्षेत्र में तैनात पीआरबी 1210को मंगलवार शाम 6:30 बजे महेवाघाट थाना क्षेत्र के रानीपुर हटवा गांव की सूचना मिली सूचना को अटेंड करने जा रही पीआरबी जैसे ही बैरमपुर चौकी के नागी टिकरी गांव के पास पहुंची तभी मोड पर अचानक सामने भैंस आ जाने के कारण पीआरबी की और भैंस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे अनियंत्रित पीआरबी बोलेरो सड़क के बगल में बनी नाली पर जा घुसी गाड़ी चला रहे पायलट नागेंद त्रिपाठी व आरक्षी गरुण चौहान दोनों पुलिस कर्मचारियों की हालत सामान्य है
[13/02, 8:07 pm] +91 90050 12271: *करोड़ो की ठगी करने वाले दो शातिर को मुम्बई पुलिस ने छापेमारी कर कोखराज क्षेत्र से उठाया*
*आनलाइन फ्रॉड कर मुंबई के युवक के बैंक खाते में जमा कराए रुपए*
*भरवारी कौशाम्बी* जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के शातिर लोगो ने फ्रॉड कर मुंबई के युवक के खाते में रुपए जमा करा लिए,युवक की शिकायत पर लोकेशन के सहारे मुम्बई पुलिस ने भरवारी कस्बे में छापेमारी कर दो युवकों को उठा लिया और पूछताछ की।कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में सोमवार की शाम मुम्बई पुलिस ने छापेमारी की,महाराष्ट्र की पुलिस की छापेमारी से लोगों में हड़कम्प मच गया। लोग जब तक कुछ समझ पाते मुम्बई पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए उठा लिया और भरवारी पुलिस चौकी ले गयी,जहाँ उनसे पूछताछ कर रही है।जानकारी के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र के कुछ युवक फ्रॉड कर मुम्बई के एक युवक के खाते में रुपए जमा कराते थे और उसका संचालन खुद से करते थे,एकाउंट से लम्बे एमाउंट का ट्रांजेक्शन कर रुपए निकाल लिया करते थे।
मुम्बई के गिरिया थाना में शिकायतकर्ता ने करोड़ों रूपये के फ्राड की शिकायत की थी। उसी मामले को लेकर सोमवार की शाम को मुम्बई महाराष्ट्र से आई पुलिस टीम ने भरवारी चौकी पुलिस के साथ मिलकर करोड़ो रूपये आन लाइन ट्रांजेक्शन फ्राड मामले में भरवारी कस्बे में छापेमारी की।पुलिस टीम ने छापेमारी कर गुवारा के एक युवक को व काजू के एक युवक को उनके फोन के लोकेशन से उठा लिया पूरे मामले में चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह का कहना है कि मुम्बई की पुलिस ने भरवारी क्षेत्र में छापेमारी कर दो युवकों को उठाया है। हमे भी इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी नही है। मुम्बई पुलिस उन युवकों से पूछताछ कर रही है।
[13/02, 8:19 pm] +91 90562 79220: *मनमानी किराया वसूलते है प्राइवेट सवारी वाहन बस विक्रम ई रिक्शा*
*कौशांबी* जिला में प्राइवेट सवारी वाहन बस विक्रम ई रिक्शा जो भी सवारी गाड़ी रोड पर चलाते है अपनी मनमानी करके जनता से किराया वसूल करते है अगर कोई व्यक्ति अपने घर से निकल कर सफर में जाता है तो वाहन वाले उससे मनमानी किराया लेते है जिसमे बच्चे बूढ़े महिलाए पुरुष सभी लोग सामिल है कभी कभी ऐसा नजारा देखने के लिए सामने आया है की किसी गरीब के पास अगर पैसे किराया देने के लिए कम पड़ जाता है तो वाहन के ड्राइवर वा कंडक्टर गरीब बूढ़े को पैसा देने के लिए मजबूर कर देते है अगर पैसा नही दिया तो उस इंसान को बीच रास्ते में उतरने की धमकी देते हुए पैसा वसूल करते है पूरे जनपद में आज तक ऐसा कोई भी प्राइवेट सवारी वाहन के लिए नियम नहीं बनाया गया और न ही कही किसी ऑफिस स्टैंड वाहन पार्किंग स्थल या प्राइवेट वाहन में लिखा गया की कितनी दूरी का कितना किराया लगेगा इस विषय पर आज तक किसी अधिकारी कर्मचारी राजनीतिक नेता ने कोई भी ध्यान नहीं दिया है अमीर लोग तो अपने निजी वाहन से यात्रा करते है मगर गरीब और मध्यम वर्ग के लोग अधिकांश प्राइवेट सवारी गाड़ी का सहारा लेते है जिसका खामियाजा गरीब लोगो को भुगतना पड़ता है आज एक मामला सामने आया करारी से दो महिलाए तिलहापुर मोड़ के लिए बस में बैठी बस कंडक्टर ने उनसे सौ रुपया किराया मांगा गरीब महिलाओ के पास पैसा कम होने के कारण उनको बस कंडक्टर ने नीचे उतर जाने की धमकी देते हुए बस से नीचे उतार दिया जब की दोनो महिलाए लगभग 60 वर्ष के उम्र की रही होगी जिस समय उनको बस से उतारा गया उस समय झमाझम बारिश हो रही थी प्राइवेट गाड़ी पर लगाम लगाने वाला कोई भी अधिकारी नही है और न ही कोई नियम कानून बनाया गया है
[13/02, 9:33 pm] +91 89577 51550: *ट्रक के अंदर तड़प रहे 24 भैंसों को पुलिस ने कराया आज़ाद*
*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली के दरोगा अनिल कुमार ने गस्त के दौरान टेंवा पुलिस चौकी के पास तेज़ रफ्तार ट्रक को खडेड़ कर पकड़ा ट्रक के अंदर बेरहमी से ठूंस ठूंस कर भरे गए 24 भैंस व एक पड़वा को पुलिस ने आजाद कराया मौके से मो.सलीम फतेहपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी पर मुकदमा दर्ज हुआ एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर अपराधियों की धर पकड़ का अभियान चल रहा है *
[13/02, 9:40 pm] +91 96216 39625: *दीपमाला जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगजन सासक्तिकरण पर जागरूक किया गया*
*कौशांबी।**दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग कौशाम्बी एवं दीपमाला जन कल्याण सेवा संस्थान ग्राम चलौली चायल कौशाम्बी के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को दिव्यांगला निवारण बचाव उपचार एवं पुनर्वासन के लिए विभागीय योजनाओ पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर विकास वर्मा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित दिव्यांगजनों के लिये योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई साथ ही दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग द्वारा निःशुल्क पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए कॉकलियर इम्प्लांट सर्जरी के विषय में भी लोगों को अवगत कराया गया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर शैलेश सिंह पटेल द्वारा सभी दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित कर उनको साहस बढ़ाया एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। दीपमाला जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा आये हुए सभी दिव्यांगजनो को दिव्यांगता से सम्बन्धित व विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित बुकलेट प्रदान किया गया। संस्था के अध्यक्ष दीपक सिंह के द्वारा सभी दिव्यांगजनों को उनके सम्मान में उपहार भेंट किया गया। इस दौरान कुमार तिवारी, वीरेन्द्र कुमार शर्मा यशवीर सिंह, अतुल कुमार. के दौरान अजीत मैदान सिंह, वैशाली सोनकर, वीरेन्द्र कुमार, अखिलेश त्रिपाठी, शिवा सिंह एवं संदीप कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहें।
[13/02, 10:20 pm] +91 96486 24949: *सांसद खेल स्पर्धा में पहले दिन शामिल हुए 5358 खिलाड़ी*
*कौशाम्बी के 08 व प्रतापगढ़ के 04 ब्लॉक में हुई प्रतियोगिता,*
*कौशाम्बी* विकास परिषद के तत्वाधान में संसद खेल स्पर्धा का मंगलवार से शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता प्रतापगढ़ व कौशाम्बी सांसदीय क्षेत्र के कुल 12 ब्लॉको में आयोजित हुई। प्रतियोगिता संसदीय क्षेत्र के 5358 ने हिस्सा लिया।
कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने कड़ा ब्लाक के फांसैया मैदान में खेल का शुभारंभ किया तथा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किया ।विजेता खिलाड़ियों को जिला संसदीय क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा, जो जिला स्टेडियम में होगी।
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता वर्षा के कारण थोड़ी देर से शुरू हुई। करीब 12 बजे से शुरू हुई प्रतियोगिता में छात्रों के बीच बालक व बालिका वर्ग की 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ व बालक वर्ग की 800 मीटर, 1500 मीटर व 300 मीटर की दौड़ हुई। इसके अलावा लंबी कूद व ऊंची कूद की प्रतियोगिता हुई संसादीय क्षेत्र के कड़ा ब्लॉक में 546, कालाकांकर में 224, कुंडा में 89, कौशाम्बी में 721, चायल में 385, नेवादा में 400, बाबूगंज में 60, बिहार में 384, मंझनपुर में 639, मूरतगंज में 472, सरसवां में 582 व सिराथू में 722 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता 16 फरवरी तक होगी।
[13/02, 10:34 pm] +91 96216 39625: *सफाई कर्मचारी हुए आजाद पे रोल पर खंड विकास अधिकारी और पंचायत सचिव के नहीं कराने होंगे हस्ताक्षर*
*कौशाम्बी।**सफाई कर्मियों के वेतन भुगतान के पूर्व खंड विकास अधिकारी और पंचायत सचिव के हस्ताक्षर कराए जाने उनकी स्वीकृत लिए जाने की बाध्यता खत्म कर दी गई है। जिला पंचायत राज अधिकारियों को भेजे पत्र में राजकुमार निदेशक पंचायती राज ने स्पष्ट किया है कि सफाई कर्मियों के पे रोल और जॉब चार्ट में खंड विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारियों के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कड़े शब्दों में पत्र लिखते हुए कहा कि पूर्व में भी निर्देश जारी किए गए थे लेकिन शिकायतें मिल रही है कि पूर्व के आदेशों का पालन नहीं हो रहा है।
[13/02, 10:41 pm] +91 99194 75893: *टैंकर पलटा पेट्रोल और डीजल बहा*
*चायल कौशाम्बी* एयरपोर्ट क्षेत्र के कादिलपुर गांव में मंगलवार को रात करीब दस बजे पेट्रोल और डीजल से भरा एक टैंकर निर्माणधीन फोरलेन के दौरान खोदे गए गड्ढे में पहिया जाने के चलते अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया। जिससे उसमें भरा पेट्रोल और डीजल बहने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा ब्यवस्था शुरू किया है
More Stories
सहारनपुर10नवम्बर24*थाना मनिहारन पुलिस को आमजन ने दो शातिर गांय चोर पकड़कर पुलिस को सौंपे*
अनूपपुर 10 नवंबर 24*10 सदस्यीय प्रशिक्षु आईएएस दल अनूपपुर जिले के भ्रमण पर*
मिर्जापुर: 10नवम्बर 24 *भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती मनाई गई*