कौशाम्बी13दिसम्बर23*तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक सवार को रौंदा इलाज के दौरान एक की मौत, एक अभी भी गंभीर*
*कौशाम्बी।**जिले में तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। हादसे में दो बाइक सवार गंभीर घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा अभी भी गंभीर हालत में भर्ती है। युवक की मौत की सूचना जैसे ही परिजनो को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।
घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के सपहा निवासी सिपाही लाल पुत्र लवकुश पटेल अपने किसी रिश्तेदार टोनू पुत्र जयसिंह पटेल के साथ कही से वापस घर जा रहे थे, तभी कोखराज थाना क्षेत्र के नियामतपुर कुटी के पास तेज रफ्तार बालू वाले डंफर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे के बाद डम्फर चालक डंफर लेकर भाग गया और दोनो घायल वही सड़क पर तड़पते रहे।
लोगो की सूचना पर सिंघिया चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जहा सिपाही लाल की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि टोनू की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। वही घटना के बाद परिजनों को सूचना मिली तो वह भी रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए। युवक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने लक्ष्मण मेला मैदान पर गोमती के तट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर प्रार्थना की।
अयोध्या27अक्टूबर25*25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियों में तेजी आई।
दिल्ली27अक्टूबर25* चुनाव आयोग ने SIR को लेकर बड़ा एलान किया है