July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी13जून24*15 दिन पहले गाड़ी के साथ गायब हुए युवक का जमीन में गाड़ा हुआ मिला शव*

कौशाम्बी13जून24*15 दिन पहले गाड़ी के साथ गायब हुए युवक का जमीन में गाड़ा हुआ मिला शव*

कौशाम्बी13जून24*15 दिन पहले गाड़ी के साथ गायब हुए युवक का जमीन में गाड़ा हुआ मिला शव*

*चचेरे भाई ने रंजिशन की थी हत्या*

*कौशाम्बी* जिले के करारी थाना क्षेत्र में 15 दिन पूर्व गाड़ी सहित गायब युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई,गायब युवक का पता लगाने के लिए परिजनो ने ग्रामीणों के साथ थाने का घेराव किया था,जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और एक युवक को उठाकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ,पुलिस ने सुराग लगाकर युवक के शव का पता लगाया और जमीन में गड़े हुए युवक के शव को बाहर निकलवाया।

पुलिस की पूछताछ में मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि उसने अपने चचेरे भाई धर्मवीर की आपसी रंजिश में हत्या कर शव को जमीन मे दबा दिया था,हत्यारे के घर के पीछे से जमीन से खोद कर शव को निकाला गया, पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और तीन युवको को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने गिरफ्तार चचेरे भाई और उसके दो अन्य साथियों के पास से गाड़ी का प्लेट नंबर व मोबाइल भी बरामद किया है,आरोपियों ने गाड़ी को काटकर डीजे बना दिया था,घटना की सूचना पर मौके पर एएसपी अशोक कुमार वर्मा व मंझनपुर सीओ सतेंद्र तिवारी भारी पुलिस बल के साथ पहुचे और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.