कौशाम्बी12मार्च25*आखिरकार कब बनेगा पत्रकार सुरक्षा कानून और कब बनेगा मीडिया आयोग?–बैजनाथ*
*आखिरकार कब तक सच उजागर करने पर पत्रकार की होती रहेगी हत्याएं?*
*आखिरकार कब बंद होगी कलमकार की हत्याएं? क्या देश में सच उजागर करने वाले लोगों को नहीं चाहती हैं सरकारें?*
*कौशाम्बी* सीतापुर जनपद के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई हत्याकांड की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कौशांबी जिले के वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ केसरवानी ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत के समय से चली आ रही नीति फूट डालो, राज करो की मानसिकता आज भी प्रशासन में मीडिया के विरुद्ध बनी हुई है जोकि पत्रकारिता हित में ठीक ही नहीं है बल्कि घातक भी है जिसका नतीजा यह है कि आए दिन हो रही कलमकार की हत्या में विभिन्न विभाग के सिंडिकेट माफियाओं को अधिकारियों का खुला संरक्षण मिलता है ऐसे में किसी भी प्रकरण का खुलासा पत्रकारों को अपनी जान गंवाने तक भी देखा जाता है उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए और मीडिया आयोग का गठन किया जाए उन्होंने कहा कि देश में सच उजागर करना कहां का गुनाह है और सत्य खबर उजागर करने के बाद पत्रकारों की कब तक हत्याएं होती रहेगी पत्रकारों की सुरक्षा सरकार सुनिश्चित करें आए दिन पत्रकारों पर हमला और उनकी हत्याएं होने के बाद क्या प्रतीत होता है कि सरकार और उनके अधिकारी पत्रकारों को नहीं चाहते हैं उनकी खबर से बौखला जाते हैं आखिर पत्रकारों की लेखनी से बौखलाए अधिकारियों और नेताओं पर कब रोक लगेगी कब पत्रकार सुरक्षा कानून बनेगा
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें