कौशाम्बी12मई25*हिनौता क्षेत्र में जेसीबी मशीन से पूरी रात मिट्टी की होती है खुदाई*
*कौशाम्बी* महेवाघाट थाना क्षेत्र के हिनौता पुलिस चौकी अन्तर्गत गांव में चौकी पुलिस की मिली भगत से जेसीबी से खूब मिट्टी की खुदाई का कार्य फल फूल रहा हैं मनमानी तरीके से पूरी रात दिन मिट्टी की खुदाई में जेसीबी मशीन गरजती रहती है एक तरफ जहां मनमानी तरीके से मिट्टी खनन कर खेत और तालाब को गड्ढा बनाया जा रहा है वही जेसीबी मशीन की तेज आवाज से लोगों की नींद खराब हो जाती है इलाके के कई सरकारी भूमि और तालाब से मिट्टी को खोद कर जेसीबी संचालकों ने सरकारी जमीन को गहरे गड्ढे में परिवर्तन कर दिया है तालाब में बीते कई दिनों से जेसीबी मशीन से मिट्टी के खुदाई हो रही है लोगों ने मामले की सूचना भी चौकी पुलिस को दिया है लेकिन उसके बाद भी जेसीबी मशीन के द्वारा मनमानी तरीके से मिट्टी की खुदाई को बंद नहीं कराया गया है बताया जाता है कि जेसीबी संचालक मिट्टी खनन में लगा है निजी भूमि के साथ-साथ सरकारी भूमि की भी मिट्टी की खुदाई बेखौफ हो रही है जबकि सरकारी भूमि से मिट्टी की खुदाई पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है लेकिन नियम कानून के विपरीत उसके बाद भी सरकारी भूमि से मिट्टी की खुदाई लगातार जारी है शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए क्षेत्र के लोगों ने गलत तरीके से मिट्टी खनन पर रोक लगाए जाने और जेसीबी संचालक पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है *पत्रकार उत्तम मिश्रा अखण्ड भारत संदेश*
More Stories
रोहतास22jun25*जब बहन को फंसाया गया,तो भाई ने दिया मौत,🤔 सूरज की मौत सिर्फ एक हत्या नहीं, समाज के पतन का आईना है !*
मथुरा22जून25*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देश पर चलाया सर्च अभियान*
मथुरा 22 जून 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा 01 अभियुक्ता को 500 ग्राम अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार*