कौशाम्बी12फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें
[12/02, 1:59 pm] +91 6306 233 154: न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद भी दबंग राम सजीवन जयसवाल एससी की जमीन पर करा रहा है मकान का निर्माण
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
मोहब्बत पुर पैंसा थाना क्षेत्र के कैमा गांव निवासी जितेंद्र कुमार रैदास पुत्र छोटेलाल रैदास आराजी संख्या 283 का भू स्वामी है जिस पर जीतेन्द्र कुमार और अन्य भाइयों का कब्जा रहा जिस पर ईंट, बालू रखा था। पीड़ित के गांव के ही दबंग राम सजीवन जयसवाल ने पीड़ित को छोटी जाति और गरीब समझ कर पीड़ित का ईट और बालू फेक कर गरीब मोहताज जीतेन्द्र कुमार के नींव पर अपने दबंगई के बल पर मकान का निर्माण करा रहा है जबकि उक्त भूमि पर माननीय न्यायालय सिविल जज क0 श्रेणी वाद संख्या 660/2016 कधई लाल बनाम रामादेवी आदि माननीय न्यायालय में विचाराधीन है जिसकी नियत तिथि 16/3/2024 है पीड़ित ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिना जांच पड़ताल किए हुए विपक्षी से साठगांठ कर पीड़ित को धमका कर कहा कि जहां जाना हो वहां जाओ हमे किसी जज का डर नहीं है न्यायालय हम लोग खुद है यदि तुम लोग मकान बनाने में बांधा डाला तो फर्जी मुकदमा लगा कर जेल भेज दूंगा। पीड़ित ने जिला अधिकारी कौशांबी को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
[12/02, 4:30 pm] +91 87075 65377: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*=============================*
*1* पीएम मोदी ने एक लाख अपॉइंटमेंट लेटर बांटे, कहा- पहले नियुक्ति में देरी कर रिश्वत का खेल होता था, हमने प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया
*2* अब श्रीलंका और मॉरीशस में भी बजेगा UPI का डंका, PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉन्च की सर्विस
*3* मोदी की गारंटी ने जादू की तरह काम किया’, कतर से लौटे भारतीयों को लेकर सोशल मीडिया पर PM की वाहवाही
*4* किसान आंदोलन: 16 फरवरी को भारत बंद का एलान, आज केंद्रीय मंत्रियों के साथ अहम बैठक, हरियाणा बॉर्डर सील
*5* नीतीश कुमार ने हासिल किया विश्वास मत, NDA सरकार के पक्ष में पड़े 129 वोट
*6* महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, अशोक चव्हाण ने पार्टी छोड़ी, विधायक पद से भी इस्तीफा दिया
*7* जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव पास आ रहे हैं। वैसे-वैसे पार्टी के नेता उनका साथ छोड़ते जा रहे हैं। अब कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक चव्हाण ने राज्य में पार्टी को छोड़ने का फैसला किया है। उनके इस्तीफा देने पर कांग्रेस का कहना है कि जो लोग पार्टी छोड़ रहे हैं उन पर जांच एजेंसियों का दबाव है।
*8* फडणवीस बोले- महाराष्ट्र कांग्रेस के कई नेता हमारे संपर्क में; JKNC की शहनाज BJP में शामिल हुईं –
*9* राज्यों में डिप्टी CM की नियुक्ति असंवैधानिक नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- यह सिर्फ एक ओहदा, कोई अतिरिक्त लाभ भी नहीं मिलता
*10* Karpuri Thakur के परिवारजनों से मिले PM मोदी, बेटे ने पिता को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने पर जताया आभार
*11* मोहन सरकार का अंतरिम बजट, एक लाख 45 हजार करोड़ का लेखानुदान पेश; वित्त मंत्री बोले-मोदी की गारंटी पर हो रहा काम
*12* मोदी फिर से चाहिए, गजेंद्र सिंह शेखावत नहीं; राजस्थान में जोधपुर में लगे पोस्टर;
*13* मिडकैप – स्मॉलकैप स्टॉक्स में गिरावट की सुनामी से शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, 7.60 लाख करोड़ घटा मार्केट वैल्यू
*14* शेयर बाजार में भारी बिकवाली; सेंसेक्स 523 अंक फिसला, निफ्टी 21650 के नीचे पहुंचा
*=============================*
[12/02, 6:07 pm] +91 99191 96696: *1500/ प्रति अभ्यर्थी प्रतिगाह शिशिक्षुओं को भारत सरकार द्वारा उ०प्र० सरकार द्वारा 1000/-प्रति अभ्यर्थी प्रतिनाह किया जाएगा भुगतान*
*कौशाम्बी।* प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ०प्र० से प्राप्त निर्देशानुसार प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अयोध्या द्वारा बताया गया कि शिक्षुता प्रशिक्षण के अन्तर्गत इच्छुक अभ्यर्थियों को उद्योगों / अधिष्ठानों के माध्यम से शिक्षुता प्रशिक्षण प्रदान कराया जाना सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है, जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार द्वारा वेबपोर्टल www.apprenticeshipindia.gov.in विकसित किया गया जिसका मुख्य उपयोग उद्योग / अधिष्ठानों में चयनित अभ्यर्थियों का ऑनलाइन कान्ट्रैक्ट जारी करना तथा मानदेय प्राप्त करना आदि है।
जनपद में स्थापित ऐसे समस्त उद्योग / अधिष्ठान जिनके यहां कार्यरत कार्मिकों की संख्या 29 से ऊपर हैं वे सभी उद्योग / अधिष्ठान शिशिक्षु अधिनियम 1961 यथा संशोधित अधिनियन 1992 के अनुसार अनिवार्य रूप से तथा ऐसे उद्योग जिनके यहां कार्मिकों की संख्या 4-29 के मध्य है वे अपनी इच्छानुसार शिशिक्षुओं को अपने यहां प्रशिक्षण हेतु रख सकते हैं। जिसके हेतु सर्वप्रथम उनको उपरोक्त पोर्टल पर अपना पंजीकरण अधिष्ठान के रूप में करना होगा। पंजीकरण करते समय जरूरी अभिलेख जैसे कम्पनी का टैन नं०, पैन नं०, पता के साथ-साथ मूलभूत जानकारियों की प्रविष्टि करते हुये पंजीकरण पूर्ण कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पोर्टल पर उपलब्ध Instructional Videos का लिंक प्रदान कराया गया है। इसके अतिरिक्त उद्योगों / अधिष्टानों को शिशिक्षु योजना हेतु प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार द्वारा डी०बी०टी० (Direct Benefit Transfer) की व्यवस्था की गयी है, जिसके अन्तर्गत उद्योगो / अधिष्ठानों द्वारा देय निर्धारित गानदेय (न्यूनतम 7000.00 रूपये प्रतिगाह) के भुगतान में कुल रूपये 1500/- प्रति अभ्यर्थी / प्रतिगाह का भुगतान शिशिक्षुओं को भारत सरकार द्वारा उनके बैंक खाते में किया जायेगा साथ ही साथ उ०प्र० सरकार द्वारा भी सीएम-एपीएस के माध्यन से कुल रूपये 1000/- प्रति अभ्यर्थी / प्रतिनाह की दर से उद्योगों / अधिष्ठानों को प्रतिपूर्ति की जाती है। इस तरह देय मानदेय में कुल 2500/- की प्रतिपूर्ति सम्बन्धित उद्योग / अधिष्ठान को प्राप्त हो जाती है।इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में नोडल रा०ओ०प्रशि० संस्थान सिराथू में शिशिशु प्रभारी से सम्पर्क कर सकते हैं।
[12/02, 6:07 pm] +91 99191 96696: *रोजगार मेले 123 अभ्यर्थियों का किया गया चयन*
*14 फरवरी को एमवीआईटी इंजी0 कॉलेज,कोइलहा में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का किया जायेगा आयोजन*
*कौशाम्बी।* राजकीय आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत जनपद कौशाम्बी के विकास खण्ड-नेवादा स्थित किसान इण्टर कॉलेज बिगहरा के परिसर में आज एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले 220 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं तीन नियोक्ता कम्पनियों के द्वारा कुल 123 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।यह जानकारी जिला समन्वयक,कौशल विकास मिशन के0के0 राम ने देते हुए बताया कि रोजगार मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उमेश केशरवानी,जिला मंत्री भाजपा द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा रोजगार मेले में उपस्थित प्रतिभागी अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।
जिला समन्वयक,कौशल विकास मिशन ने बताया कि जनपद कौशाम्बी के विकास खण्ड-चायल में दिनांक 14 फरवरी .2024 को एम0वी0आई0टी0 इंजी0 कॉलेज कोइलहा, कौशाम्बी में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 05 से अधिक नियोक्ता कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग करते हुये 500 से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष्य योग्य अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही की जायेगी। जिसमें न्यूनतम् योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण एवं आई0टी0आई0/डिप्लोमा उत्तीर्ण तथा कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी प्रातः 10 बजे अपने समस्त शैक्षिक अंकपत्रों एवं प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते हैं।
[12/02, 6:16 pm] +91 6306 233 154: तीन बच्चे खाने गए बैर युवक ने एक बच्चे को पकड़ कर अप्राकृतिक घटना का दिया अंजाम
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख
करारी थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन शनिवार के दिन लगभग 12 बजे दिन में बच्चे बैर खाने गए तभी गांव का आयुष तिवारी पुत्र रज्जन तिवारीने तीनों बच्चों को डांटा डपटा तीनों बच्चे डाट डपट सुनकर भाग दौड़े लेकिन आयुष तिवारी ने एक बच्चे को पकड़ लिया बच्चों को पड़कर 50 बार कान पकड़ कर उठाया और बैठाया इसके बाद घंटों मुर्गा बनाकर बैठाया अंत में बच्चे को गेहूं के खेत में ले जाकर अप्राकृतिक घटना का अंजाम दिया घटना से छूटकर रोते बिलखते हुए बच्चे ने आपबीती अपने परिजनों को बताई। परिवारजनों ने करारी थाना को लिखित तहरीर दी लेकिन करारी थाना प्रभारी ने आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जिससे बच्चों के परिवरीजन पुलिस अधीक्षक कौशांबी को लिखित तहरीर दी और न्याय की गुहार लगाई है।
[12/02, 6:18 pm] +91 98391 01290: *पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर अपना आयकर का आगणन 20 फरवरी तक कोषागार में करें प्रस्तुत*
*कौशाम्बी* वरिष्ठ कोषाधिकारी विनय कुमार प्रजापति ने कोषागार कौशाम्बी से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर/ पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है कि जो पेंशनर / पारिवारिक पेंशनर वित्तीय वर्ष 2023-2024 में आयकर के अन्तर्गत आ रहे हैं,वे अपना आयकर का आगणन,यदि बचत है तो साक्ष्य सहित दिनांक 20 फरवरी 2024 तक कोषागार में प्रस्तुत करें।
[12/02, 7:16 pm] +91 88401 88542: *पति को खोजने निकली युवती के साथ छेड़खानी*
*महगाव कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव की एक युवती ने चार वर्षो पूर्व गांव के युवक के साथ भागकर लव मैरिज किया था लव मैरिज के बाद प्रेमी युगल रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहते थे 11 जनवरी को प्रेमी युगल मुंबई से वापस प्रयागराज पहुंचे लेकिन इसी बीच।प्रयागराज स्टेशन से युवती का प्रेमी लापता हो गया लापता प्रेमी को युवती खोज रही थी लेकिन प्रेमी तो नहीं मिला उसे पुलिस के संपर्क के रहने वाले मुजाहिद पुर के कुछ लोग मिल गए और उसे मदद का भरोसा दिला करके पिपरी थाना क्षेत्र के आलमपुर तिलगोड़ी लेकर चले गए जहां युवक ने मदद के नाम पर युवती से छेड़खानी शुरू कर दी युवक द्वारा अश्लीलता करने से प्रेमिका बौखला गई और भाग कर किसी तरह से संदीपन घाट थाना पहुंची मामले की युवती ने संदीपन घाट थाना पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है हालांकि युवती के बयान में तमाम झोल है थाना से न्याय ना मिलने पर महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है।
[12/02, 7:29 pm] +91 96216 39625: *सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 04 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशांबी।**जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर कोखराज थाना में तैनात उ0नि0 किशन कुमार बिन्द मय हमराह पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे लोगों की घेराबंदी कर 04 अभियुक्तों बनवारी लाल पुत्र गरीबदास पटेल, अजय पटेल पुत्र किशोरा लाल, रामबाबू पुत्र स्व० बदल प्रसाद एवं गनेश पुत्र रामआसरे नि०गण घटैयापुर को गिरफ्तार किया गया। सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 52 अदद तास के पत्ते व 2220 /- रू0 मालफड तथा जामा तलासी लेने पर 960 रू० बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के खिलाफ मु0अ0सं0 22/24 धारा 13 जूआ अधि० पंजीकृत किया गया।
[12/02, 7:29 pm] +91 96216 39625: *प्राण घातक हमले के 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशांबी।**जपनद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सराय अकिल पुलिस उ0नि0 नितेश कुमार त्रिपाठी मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 46/24 धारा 323/308 भादवि से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अरविन्द सिंह पुत्र स्व० बैजनाथ सिंह नि० जलालपुर जवारगंज, संजय सिंह पुत्र कमलेश्वर सिंह एवं राजू सिंह पुत्र स्व० कमलेश्वर सिंह नि०गण पुरेघासीराम का पूरा को ग्राम जलालपुर जवारगंज ट्यूबवेल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के खिलाफ विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेजा गया।
[12/02, 7:29 pm] +91 96216 39625: *07 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशांबी।**थाना चरवा पुलिस उ0नि0 विपुलेश सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त रमेश कुमार सरोज पुत्र बाबूलाल नि० दनियालपुर थान को 07 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही के पश्चात चालान न्यायालय किया गया।
[12/02, 8:06 pm] +91 99191 96696: *हत्याभियुक्तों की सटीक सूचना के बाद मृतक परिवार के बिना गिरफ्तारी करने को तैयार नहीं है पुलिस*
*कौशाम्बी।* कोखराज थाना क्षेत्र के ग्रामीण भरवारी बैरिया में 10 दिनों पूर्व तीन लोगों पर प्राण घातक हमला किया गया था जिसमें इलाज के दौरान एक महिला की रविवार की भोर में मौत हो गई मामले में स्थानीय पुलिस चौकी भरवारी के इंचार्ज की भूमिका शुरू से सवालों के घेरे में है तीन लोगों पर प्राण घातक हमले को 10 दिन बीत जाने के बाद परिजनों की तहरीर बदलकर मामूली धारा 323 504 506 में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है अभी तक किसी भी हमलावर की गिरफ्तारी पुलिस ने नहीं की है सोमवार को परिजनों ने भरवारी चौकी इंचार्ज को हत्या अभियुक्तों के शरण लेने के स्थान को बता कर गिरफ्तारी करने की फरियाद की लेकिन चौकी इंचार्ज भरवारी सटीक सूचना के बाद हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के को तैयार नही हुए मृतक परिजनों से चौकी इंचार्ज का कहना है की हत्या अभियुक्त की गिरफ्तारी में वह साथ चलेंगे अब सवाल उठता है कि जिस घर में एक महिला की हत्या हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल है उस परिवार के व्यक्ति कैसे हत्या अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के साथ मौके पर जाएगा लेकिन सटीक सूचना देने के बाद हत्या अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने दविश देने के लिए चौकी पुलिस तैयार नहीं हुई चौकी पुलिस के इस लापरवाही का फायदा हत्या अभियुक्त उठाएंगे और वह स्थान बदलने में कामयाब हो सकते हैं।
[12/02, 8:06 pm] +91 99191 96696: *अपहरण और हत्या के अभियुक्त को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा*
*दूसरे अभियुक्त को अदालत ने सुनाई दो साल की सजा,दोनों अभियुक्तों पर लगाया अर्थदंड*
*कौशाम्बी।* जिले के कौशाम्बी थाना क्षेत्र में 2015 में राम खेलावन यादव ने चचेरे भाई की अपहरण कर हत्या का मामला दर्ज कराया था। इस सम्बन्ध में थाना कौशाम्बी पर मु0अ0सं0 19/15 धारा 364/201/302/34 भादवि व मु0अ0सं0 26/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया था।
मामले में सोनपाल लोध पुत्र शिवलोचन लोध और दिनेश मौर्य पुत्र जागेश्वर मौर्य निवासीगण उरई असरफपुर थाना व जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था न्यायालय एडीजे -07/ स्पे0 जज पाक्सों एक्ट ने अभियुक्त सोनपाल लोध को आजीवन कारावास तथा 60,000/- रुपए के अर्थ दण्ड तथा अभियुक्त दिनेश मौर्य को 02 वर्ष कठोर कारावास तथा 5000 रुपए के अर्थ दण्ड से दण्डित किया है।
[12/02, 8:06 pm] +91 99191 96696: *सीएम डैश बोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडिकेटर्स की प्रगति की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
*योजना में अधिकारियों को प्रगति लाने के डीएम ने दिए निर्देश*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग,पंचायतीराज विभाग,विद्युत,पशुपालन,व्यावसायिक शिक्षा,श्रम एवं महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडिकेटर्स की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता,विद्युत को निर्धारित समय में खराब ट्रांसफार्मर को बदलने एवं निर्धारित समयावधि तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत बिल सुधार इंडिकेटर पर विशेष ध्यान देकर प्राप्त प्रकरण निस्तारित कर इंडिकेटर्स में प्रगति लाने तथा कार्य योजना बनाकर लाइन हानि में सुधार लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने 15वां वित्त आयोग, व्यक्तिगत शौचालय एवं स्वच्छ भारत मिशन इंडिकेटर में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी को प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अवशेष रह गए कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने तथा विद्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओं के टीकाकरण में अपेक्षित प्रगति लाने तथा सहभागिता योजना के तहत गोवंशों के सुपुर्दगी में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को कन्या विवाह सहायता योजना एवं मातृत्व शिशु व मदद योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को निर्धारित समय में निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत प्राप्त लंबित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कराने के निर्देश दिए है इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं जिला अर्थ व संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।