कौशाम्बी12नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[12/11, 8:27 pm] +91 99191 96696: *इफको डीएपी उर्वरक की चाहत रखने वाले किसानों की फसल हो रही बर्बाद*
*इफको डीएपी उर्वरक बिक्री के लिए रोज नए-नए आदेश जारी कर अधिकारी खड़ी कर रहे हैं किसानों की मुसीबत*
*कौशाम्बी।* बीते चार दशक से इफको डीएपी उर्वरक का अधिक से अधिक प्रयोग करने का लगातार फैक्ट्री से लेकर अधिकारियों द्वारा प्रचार प्रसार किया गया और जब किसान इफको डीएपी उर्वरक की खरीद के लिए सहकारी समितियो में जाता है तो उसे दुत्कार कर समितियो से कर्मचारियों द्वारा भगा दिया जाता है समितियो के कर्मचारी कानून और नियमों का हवाला देकर किसानों को इफको डीएपी उर्वरक देने से इंकार कर रहे है जिससे किसानों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गयी है खुले बाजार में उर्वरक दुकानदारों के यहां इफको डीएपी उर्वरक की उपलब्धता नही है प्राइवेट दुकानों में इफको डीएपी उर्वरक की बिक्री पर सरकार ने पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है इफको डीएपी उर्वरक का समितियों से वितरण के लिए फिर अधिकारियों ने एक नया आदेश जारी किया है अधिकारियों के इस नए आदेश से किसानों की मुसीबत और बढ़ गयी है तूगलकी फरमान जारी करते हुए अधिकारियों ने कहा है कि जिन किसानों को रवि सीजन में एक या दो बोरी इफको डीएपी उर्वरक दी जा चुकी है उन्हें दोबारा इफको डीएपी उर्वरक ना दिए जाए बिना सोचे समझे इफको उर्वरक वितरण का आदेश अधिकारियों द्वारा जारी कर दिया गया है जिससे समिति के कर्मचारियों के सामने भी समस्याएं खड़ी हो गई है किसानों की समस्या जानते हुए कर्मी किसानों को उर्वरक नहीं दे पा रहे हैं इतना ही नहीं अधिकारियों ने समितियो के कर्मचारियों को इस कदर से कानून नियम के दायरे में बांध दिया है कि यदि किसी कर्मचारी ने किसान को दोबारा उर्वरक दे दिया तो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा डीएपी उर्वरक नहीं हो गई है अलादीन का चिराग खोजने से नहीं मिलती अब सवाल उठता है कि प्रत्येक ब्लाक क्षेत्र में हजारों किसानों के पास खेती की अधिक जमीन है तो बड़े काश्तकारों को एक दो बोरी इफको डीएपी उर्वरक से उनके खेत की फसल में कैसे इफको डीएपी उर्वरक का छिड़काव पूरा होगा लेकिन नियम कानून बनाने वाले अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को नजर अंदाज कर दिया है जिससे इन अधिकारियों को किसान विरोधी कहा जाना अनुचित नहीं होगा।
*उर्वरक के लिए मारामारी कृषि विभाग मना रहा जश्न*
*कौशाम्बी* जिले में उर्वरक की उपलब्धता को लेकर हमेशा मारामारी बनी रहती है एक बोरी उर्वरक पाने के लिए कई कई दिन तक किसानों को समितियो में लाइन लगाकर खड़े होना पड़ता है जहां उन्हें उर्वरक तो मिलती नहीं बल्कि डांट फटकार और दुत्कार कर समितियां से किसानों को भगा दिया जाता है उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी शासन ने जिला कृषि अधिकारी को सौंपी है लेकिन उपनिदेशक कृषि से लेकर जिला कृषि अधिकारी तक उर्वरक की उपलब्धता नहीं बना सके हैं आखिर कृषि विभाग द्वारा पूरे वर्ष क्या मॉनिटरिंग होती है क्या बैठक होती है मीटिंग के नाम पर तला भुना काजू खाकर बंद बोतल का पानी पीकर डकार लेने वाले कृषि विभाग के अधिकारियो को किसानों की मुसीबत का अंदाजा नहीं है जिससे किसानों की मुसीबत कम होती नहीं दिख रही है।
*किसानों की समस्या पर गंभीर नहीं है जनप्रतिनिधि*
*कौशांबी* इफको डीएपी उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर किसानों को पर्याप्त मात्रा में इफको डीएपी उर्वरक दिलाने के लिए सत्ता से लेकर विपक्ष तक के जनप्रतिनिधियों ने जिम्मेदारी नहीं संभाली है किसान हित की बात करने वाले यह जनप्रतिनिधि किसानों की समस्या पर गंभीर नहीं दिखाई पड़ रहे हैं चुनाव के समय किसानों के दरवाजे पर माथा पटक कर नाक रगड़कर गिड़गिड़ाने वाले यह नेता बड़ी-बड़ी बात करते हैं लेकिन सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक के जनप्रतिनिधि चुनाव के बाद किसानों को उनके दुर्दशा पर छोड़कर लखनऊ दिल्ली में मौज करते हैं जिससे अधिकारी भी बेलगाम है उर्वरक की उपलब्धता में अधिकारियों द्वारा ठोस योजना ना बनाए जाने से लगातार समस्या मुँह बाए खड़ी है जिससे किसानों की मुसीबत कम होती नही दिख रही है।
*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी* 9919196696
[12/11, 8:27 pm] +91 99191 96696: *जमीन की खरीद फरोख्त में लिप्त शिक्षिका आए दिन स्कूल से रहती है गायब*
*जमीन की खरीद बिक्री का व्यवसाय करने वाली शिक्षिका पर 31लाख रुपए लेकर जमीन न देने का भी लग चुका है आरोप*
*शिक्षिका के पति पर भी सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों ठगी करने के बड़े आरोप कई बार लग चुके हैं*
*कौशांबी।* मंझनपुर तहसील के सरसवां ब्लॉक की एक शिक्षिका का निवास चक पोंगाहट बम्हरौली उपरहार परगना तहसील सदर प्रयागराज में बना हुआ है शिक्षिका अपने पति के साथ प्रयागराज के इस आवास में रहती हैं और वह जमीन की खरीद बिक्री का व्यवसाय करती है शिक्षिका पर 31लाख रुपए लेकर जमीन न देने का भी आरोप लग चुका है जिससे 31 लाख रुपया ले लिया उसे जमीन का बैनामा नहीं किया बाद में उसी जमीन को उन्होंने एक अन्य व्यक्ति को दान पत्र लिख दिया बाद में जब मामले में शिकायत हुई तो उन्होंने 31 लाख रुपए देने वाले को आधी जमीन विक्रय कर दिया सवाल उठता है कि एक जमीन दो बार कैसे ट्रांसफर हो सकती है इस शिक्षिका के बारे में चर्चा करें तो शिक्षिका का अधिकतर समय कोर्ट कचहरी अधिकारियों की चौखट पर जमीनी विवाद को लेकर फरियाद करना और इलाहाबाद में जमीन खरीद बिक्री में व्यतीत हो रहा है शिक्षिका अधिकतर समय प्रयागराज में रहती हैं जिससे स्कूल में विद्यार्थियों की पढ़ाई भी चौपट होती है लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी ने इस शिक्षिका के कारनामे को संज्ञान नहीं लिया है बताया जाता है कि शिक्षिका के पति पर भी सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों ठगी करने के बड़े आरोप कई बार लग चुके हैं सरकारी नौकरी मिलने की लालच में तमाम लोगों ने लाखों रुपए की रकम इस शिक्षिका के पति को दे दिया है दी रकम अब वापस नहीं मिल रही है तमाम लोग अपने दी हुई रकम वापस पाने के लिए शिक्षिका के पति को खोज रहे हैं लेकिन वह रकम देने को तैयार नहीं दिखाई पड़ रहा है मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की गई लेकिन वह इस मामले में कोई जवाब नहीं दे सकें हैं उन्होंने फोन काट दिया है कौशांबी में ड्यूटी से गायब रहने वाली शिक्षिका के फर्जी तरीके से आवासीय भत्ता लेने के बाद प्रयागराज में रहने के इस मामले में यदि शासन प्रशासन ने जांच कराई तो शिक्षिका की मुसीबत बढ़ना तय है।
*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी* 9838824938
[12/11, 8:27 pm] +91 99191 96696: *40 वर्षों से खेतों को पानी न देने वाली नहर की सफाई में करोड़ों रुपए कर दिया खर्च*
*योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था पर भ्रष्ट अधिकारियों का जोरदार तमाचा*
*कौशाम्बी।* योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की बात कर रही है लेकिन कौशांबी में इस तरह से अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है कि सुनने वाले भी चौंक जाते हैं फर्जी कार्य योजना बनाकर के सिस्टम के अधिकारी विकास योजना की रकम डकार कर मालामाल हो रहे हैं बीते कुछ वर्षों में तमाम विभाग के अधिकारियों की हैसियत 20 गुना बढ़ गई है योगी सरकार के सिस्टम में कहां गड़बड़ है कि अधिकारियों का पूरा सिस्टम ही खराब है लेकिन बड़े भ्रष्टाचार की बात पर कोई सुनने वाला नहीं है केवल भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था की बात की जा रही है जिले में जिन नहर में बीते 40 वर्षों से किसानों के खेतों की फसलों को पानी नहीं मिल सका है जिन नहरों में बीते 40 वर्ष से पानी बंद कर दिया गया है उन नहरों की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए नहर विभाग और सिंचाई विभाग खर्च करके कमीशन खोरी में लगातार मस्त है योजना में पूरा सिस्टम काम कर रहा है।
अंधेरगर्दी की हद तो तब हो गई जब बन्द नहर की सिल्ट सफाई के नाम पर बड़े अधिकारियों से अनुमति बिना रोक टोक मिल जाती है और सिल्ट सफाई के नाम पर अपने खास ठेकेदारों को जिम्मेदारी देकर के ऊपर की कीचड़ काई और घास हटा करके फोटो खींच कर शासन को रिपोर्ट भेज कर करोड़ों रुपए की रकम प्रत्येक वर्ष संबंधित विभाग के अधिकारी बड़े आसानी से डकार रहे हैं लेकिन मुख्य विकास अधिकारी भी 40 वर्षों से बंद नहरों की सफाई में करोड़ों रुपए की बर्बाद हो रही सरकारी रकम को रोकने का प्रयास नहीं कर रहे हैं विकास योजना से जुड़े अधिकारियों के सिस्टम के चलते जिले में भ्रष्टाचार तेजी से पाव पसार रहा है मीटिंग के नाम पर भ्रष्टाचार मुक्त की बात की जा रही है लेकिन किसी बड़े भ्रष्टाचार के मामले में एक भी अधिकारी पर ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।
गौरतलब है कि जनपद मुख्यालय मंझनपुर के बगल में समदा से मखदुमपुर भइला दरियापुर होते हुए मीरापुर की तरफ जाने वाली नहर में बीते 40 वर्षों से पानी नहीं छोड़ा गया है इस नहर से बीते 40 वर्षों से किसानों के खेतों के फसलों को सिंचाई नहीं हो सकी है लेकिन इस नहर की 15 दिनों से सिंचाई विभाग ने सिल्ट सफाई अभियान शुरू कर दिया है जेसीबी मशीन लगाकर नहर की सफाई कराई जा रही है जिले के अन्य बन्द नहर में भी इसी तरह बंद नहर की सफाई कराने की योजना शुरू हो चुकी है किस योजना से नहर की सफाई हो रही है यह बताने को मौके पर कोई तैयार नहीं है सिंचाई विभाग और नहर विभाग के अधिकारी भी मामले में गोल-गोल जवाब देकर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन बन्द नहर की सिल्ट सफाई के नाम पर बीते 40 वर्षों से प्रत्येक वर्ष करोड़ों की रकम गलत तरीके से खर्च करने का यह मामला बेहद गंभीर है और इस मामले में यदि शासन ने जांच कराई तो नहर विभाग सिंचाई विभाग के वर्तमान अधिकारी और पूर्व अधिकारियों के साथ-साथ विकास भवन के जिम्मेदारों के भ्रष्ट कारनामों का खुलासा होना निश्चित दिखाई पड़ रहा है लेकिन क्या गड़बड़ सिस्टम के आगे गलत तरीके से बन्द नहर की सिल्ट सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए डकारने की योजना बनाने वाले अधिकारियों के कारनामे की निष्पक्ष तरीके से जांच हो पाएगी और करोड़ों रुपए की गलत योजना बनाने वाले अधिकारी गिरफ्तार होकर जेल जाएंगे या फिर नाकारा सिस्टम के बीच जांच पड़ताल के नाम पर योगी सरकार में भी केवल और केवल अभिलेखों में लीपापोती ही होती रहेगी।
*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी* 9838824938
[12/11, 8:27 pm] +91 99191 96696: *विकसित कौशांबी अभियान के तहत अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित*
*जिलाधिकारी ने जनपद/ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को विकसित कौशांबी अभियान की दिलायी शपथ*
*कौशाम्बी।* नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के मार्गदर्शन में उदयन सभागार में विकसित कौशांबी अभियान की नींव रखी गई। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, स्वयं सहायता समूह और वित्तीय समावेशन जैसे छह महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। नीति आयोग के विकास सहयोगी माइक्रोसवे कंसल्टिंग के शिवि उपाध्याय और रवि कौशल के सहयोग से कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी जनपद ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को विकसित कौशांबी अभियान की शपथ दिलायी गई। हम विकसित कौशांबी अभियान में पूरे समर्पण और ईमानदारी से योगदान देने का संकल्प लेते हैं। हम प्रत्येक कार्य में स्वामित्व और जवाबदेही का पालन करेंगे। हम समग्र विकास की दिशा में टीम भावना से काम करेंगे। हम गांव, नगर और जिले के हर क्षेत्र में पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करेंगे। हम सभी नागरिकों के उत्थान के लिए नीति और योजनाओं को सही तरीके से लागू करेंगे। हम कौशांबी को एक आदर्श विकसित जिले के रूप में स्थापित करने के लिए प्रयासरत रहेंगे
प्रशिक्षकों द्वारा जनपद ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की 12-12 लोगों की टीम बनाकर सभी से अलग-अलग इस कार्य में आने वाली चुनौतियों एवं उसके समाधान के सम्बन्ध में चर्चा की गई। सभी को टीम वर्क के साथ कार्य के सम्बन्ध में प्रेरित करने के लिए अभिनय अक्षय कुमार की गोल्ड फिल्म की टीम ट्रेनिंग का वीडियो भी दिखाया गया प्रशिक्षकों द्वारा 12-12 ग्रुप की 07 टीमों का गठन किया गया,
जिसमें-दोआबा ग्रुप, जागृति ग्रुप, कौशाम्बी विकास ग्रुप, प्रेरणा ग्रुप, इन्द्रधनुष ग्रुप, कौशाम्बी शाइन ग्रुप एवं एकता ग्रुप हैं। कार्यशाला में सभी को बताया गया कि आने वाले 15 दिनों में दिये गयें प्रारूप के अनुसार कार्य करते हुए मेन्सन करना हैं। कार्यशाला में बताया गया कि जनपद के समस्त आकांक्षी ब्लॉकों को समस्त पैरामीटर पर सुधार करने का कार्य किया जायेंगा। सभी को ब्लॉको/ग्रामो एवं पंचायतों आदि में जाकर लोंगो/किसानों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं से संतृप्त करते हुए विकसित कौशाम्बी की नीव रखनी हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यशाला का आयोजन आगे भी किया जाता रहेंगा, जिससे जनपद का समग्र विकास हो सकें।कार्यशाला में प्रशिक्षु अपर जिला जज जूनियर डिवीजन, मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी सुखराज बन्धु एवं अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड सहित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहें।
*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी* 9838824938
[12/11, 8:55 pm] +91 98391 01290: *कृषि विभाग के यन्त्रीकरण की समस्त योजनाओं की ई-लाटरी का आयोजन 14 नवम्बर को*
*कौशाम्बी* उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने अवगत कराया है कि कृषि यन्त्रीकरण की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत रू0-10000 से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यन्त्र/वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत सुपर सीडर अनुदान संख्या-11 एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी) अनुदान संख्या-11 एवं 83 की ई-लाटरी के सम्बन्ध में कृषि विभाग के पोर्टल पर की गई बुकिंग के सापेक्ष जनपद स्तर पर ई-लाटरी सम्पन्न कराई जानी है। ई-लाटरी का आयोजन जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में दिनॉक-14 नवम्बर 2024 को सम्राट उदयन सभागार में दोपहर 12 बजे किया जायेंगा।
*सुबोध केशरवानी अखण्ड भारत सन्देश मंझनपुर कौशाम्बी*
[12/11, 8:55 pm] +91 98391 01290: *रेप का इनमिया अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* प्रभारी निरीक्षक करारी विनीत कुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ मंगलवार को पच्चीस हजार के इनमिया अभियुक्त लवकुश पुत्र सिवलोचन पासी निवासी करारी को तियरा जमाल पुर प्राइमरी स्कूल के पास गिरफ्तार करते हुए बताया कि लवकुश के ऊपर बाउंड्री वाल से कूद कर परिजन की अनुपस्थित में पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने व गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने जैसे आपराधिक मुकदमा दर्ज है एवं पच्चीस हजार का इनमिया वांछित अभियुक्त भी है अभियुक्त लवकुश को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है
*सुबोध केशरवानी अखण्ड भारत सन्देश मंझनपुर कौशाम्बी*
[12/11, 9:32 pm] +91 99560 44608: कासगंज: मिट्टी की ढाय गिरने से 4 की मौत
4 लोगों की मौत, दर्जनभर गंभीर रूप से घायल
निर्माणाधीन पुलिया में मिट्टी खोदने के दौरान हादसा
घायलों का इलाज कासगंज के जिला अस्पताल में चल रहा
मौके पर अधिकारी राहत और बचाव कार्य में जुटे
कासगंज के कस्बा मोहनपुरा के रामपुर गांव की घटना।
[12/11, 9:32 pm] +91 99560 44608: *प्रयागराज*
*यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर छात्रों के प्रदर्शन मामला*
लोक सेवा आयोग निर्धारित तिथि पर कराएगा परीक्षा
डेट बदलने को लेकर आयोग नहीं कर रहा मंथन
छात्रों को समझाने का लगातार किया जा रहा प्रयास
लोक सेवा आयोग के मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी
2 दिन से लगातार छात्र मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
[12/11, 9:32 pm] +91 99560 44608: *जीरो टॉलरेंस पर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की कड़ी कार्यवाही*.
गाजीपुर जिले के जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र जैन निलंबित.
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया निलंबित.
भ्रष्टाचार के आरोप की शिकायत पर प्रथम दृष्टिया जाँच में दोषी पाए गए DEO गाजीपुर देवेंद्र जैन.
हुए निलंबित.
[12/11, 9:32 pm] +91 99560 44608: *सर्राफा कारोबारी की पत्नी और 3 बच्चों का सुसाइड:*
इटावा में खुद पटरी पर लेटा, ट्रेन ऊपर से गुजर गई…खरोंच तक नहीं आई; गिरफ्तार
~~~~~~~~~
इटावा में सर्राफा कारोबारी की पत्नी और तीन बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बड़ी बेटी की लाश मकान के फर्स्ट फ्लोर के कमरे में थी। जबकि पत्नी और दो बच्चों के शव ग्राउंड फ्लोर के कमरे में एक बेड पर थे। सभी के गले पर निशान थे।
सर्राफा कारोबारी ने पुलिस को खुद को फोन कर कहा- परिवार ने सुसाइड कर लिया है। वह खुद भी ट्रेन से कट कर जान देने जा रहा है। और मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया।
हरकत में आई पुलिस ने सर्राफा कारोबारी को रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया है। वह ट्रेन के आने पर पटरी पर लेट गया था। लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई। मामला कोतवाली इलाके के लालपुरा का है।
एसएसपी संजय कुमार, एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, एसडीएम विक्रम राघव, कोतवाल विक्रम सिंह चौहान समेत कई पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। महिला के भाई ने अपने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाया है।
सर्राफा कारोबारी का नाम मुकेश वर्मा है। मरने वालों में उसकी पत्नी रेखा वर्मा (45), बेटी भव्या (18), बेटी काव्या (16) और बेटा अभिष्ट (14) हैं।
[12/11, 9:32 pm] +91 99560 44608: *कासगंज-*
*मिट्टी की ढाय गिरने से दबी लगभग एक दर्जन महिलाएं, तीन महिला सहित एक लड़की की मौत*
NH 530 B मथुरा बरेली निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा,
पुलिया के निकट से मिट्टी की धाय गिरने से आधा दर्जन से अधिक औरते व बच्चे दबे,
सुबह निर्माणाधीन पुलिया के नीचे से पीला मिट्टी का खदान करने आए थे औरतें व बच्चे,
जीआर कंपनी द्वारा नहीं किया गया था गड्ढे का कोई भी सुरक्षा उपाय,
जेसीबी से स्थानीय लोग व पुलिस प्रशासन घायलों को निकालने में जुटा,
गंभीर अवस्था में घायल आधा दर्जन औरतों व दो बच्चे को सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल में कराया भर्ती,
भर्ती लोगों का गंभीर अवस्था में इलाज जारी,
अभी और लोगों की दबे होने की आशंका,
कासगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा गांव के पास राधा स्वामी सत्संग व्यास के निकट की घटना।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण