कौशाम्बी12अगस्य*जीवन कौशल समायोजन तथा साकारात्मक व्यवहार में परिवर्तन है — डायट प्राचार्या*
*कौशाम्बी* जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर कौशांबी में शिक्षकों का चार दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। इस मौके पर आयोजक उप शिक्षा निदेशक प्राचार्या सुश्री निधि शुक्ला ने जीवन कौशल प्रशिक्षण को सभी के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने बताया कि जीवन कौशल जीवन जीने की कला है जिससे व्यक्ति जीवन में आने वाली कठिनाइयों व चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निपट सकता है। इस अवसर पर डॉ संदीप तिवारी ने जीवन को सरल व सहज बनाने में इस प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण बताया। प्रवक्ता सुरेशचंद्र ने कहा कि बेहतर समायोजित जीवन जीने में इन कौशलों से लाभ लिया जा सकता है लाभ लेने पर जोर दिया। प्रवक्ता नितीश कुमार यादव ने मानव समाज में मनुष्यत्व के गुण पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के संयोजक कौशलेंद्र मिश्र ने बताया कि इस कौशल से हम सभी सीख सकते हैँ व इनमें सुधार भी किये जा सकते हैँ एवं संयोजिका डॉ वंदना सिंह ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। इस मौके पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के समस्त प्रवक्ता गण उपस्थित रहे।
More Stories
कानपुर देहात 15 सितम्बर 20024*रवी उल अव्वल के त्योहार पर प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ सजावट की गई।
उत्तराखंड15सितम्बर24* दून की यातायात व्यवस्था का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे डीएम और एसएसपी,
उत्तराखंड15सितम्बर24* देहरादून पॉलिथीन मुक्त जागरूकता अभियान के दौरान जूट के बैग बांटे गए,