September 15, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी12अगस्त24*सैकड़ो विद्यार्थियों ने ली विद्यार्थी परिषद की सदस्यता*

कौशाम्बी12अगस्त24*सैकड़ो विद्यार्थियों ने ली विद्यार्थी परिषद की सदस्यता*

कौशाम्बी12अगस्त24*सैकड़ो विद्यार्थियों ने ली विद्यार्थी परिषद की सदस्यता*

*कौशाम्बी।* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कौशांबी जिला द्वारा 12 अगस्त को व्यापक सदस्यता अभियान के क्रम में देव शरण स्मारक इंटर कॉलेज टेवां अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज टेवां एवं श्रीमती कमला देवी इंटर कॉलेज पूरब शरीरा में विद्यार्थियों ने सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सदस्यता के दौरान जिला सदस्यता प्रमुख शिवांशु शुक्ला ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्रों की समस्या को अपनी समस्या समझकर विद्यार्थियों के हितों के लिए कार्य करती है ।विद्यार्थियों के अंदर राष्ट्रवाद का भाव जगाना एवं उनका चरित्र निर्माण करना विद्यार्थी परिषद का मुख्य ध्येय है। तहसील सह संयोजक अभिराज सिंह ने बताया कि यह सदस्यता अभियान अनवरत जारी है। जिले भर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रभावी रूप से सदस्यता कर रहे हैं। और विद्यार्थी परिषद में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करवा रहे हैं ।उन्होंने बताया कि अब तक जिले भर में 6487 सदस्य बन चुके हैं जिसमें 4264 छात्र एवं 2223 छात्राओं ने परिषद की सदस्यता ग्रहण किया है। वही सायं कालीन मंझनपुर में द बायो वर्ल्ड कोचिंग सेंटर में सी बी एस ई बोर्ड के विद्यार्थियों ने सदस्यता ग्रहण की इस दौरान दिव्यांश द्विवेदी जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह ने विद्यार्थियों की सदस्यता दिलाई।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.