September 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी12अगस्त24*संगठित साजिश के तहत हिंदू बेटियों को अपहरण कर कराया जा रहा है उनका धर्मांतरण- वेद प्रकाश सत्यार्थी*

कौशाम्बी12अगस्त24*संगठित साजिश के तहत हिंदू बेटियों को अपहरण कर कराया जा रहा है उनका धर्मांतरण- वेद प्रकाश सत्यार्थी*

कौशाम्बी12अगस्त24*संगठित साजिश के तहत हिंदू बेटियों को अपहरण कर कराया जा रहा है उनका धर्मांतरण- वेद प्रकाश सत्यार्थी*

*जिले में लगातार हिन्दू उत्पीड़न के खिलाफ विरोध धरना प्रदर्शन सिराथू कस्बे में विभिन्न हिन्दू संगठनों ने भरी हुंकार*

*कौशाम्बी* जिले में योजनाबद्ध तरीके से लगातार हिंदू बेटियों को लवजिहाद का शिकार बनाया जा रहा है, जिसमें जिले के पुलिस अधिकारियों के द्वारा कठोर कार्रवाई में हीला हवाली की जा रही है। यह एक गंभीर चिंता का विषय है। जिस पर विचार किया जाना और ऐसे अधिकारी जो इन विषयों पर शिथिलता बरतते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस तरह की घटनाओं से जिले का हिंदू समाज बुरी तरह से आहत और गुस्से में है सड़क पर सोमवार को उतरे यह हजारों लोग इसी गुस्से का प्रतीक है। उक्त बातें हिन्दूवादी नेता वेद प्रकाश सत्यार्थी ने सिराथू कस्बे में आयोजित विरोध धरना प्रदर्शन के दौरान कहीं।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले का हिंदू समाज और सभी हिंदू संगठन जिले में बढ़ रही संगठित साजिश के तहत हिंदू बेटियों को अपहरण कर उनका धर्मांतरण कराए जाने का विरोध करता है। यह प्रदर्शन जिला प्रशासन के लिए चेतावनी भी है कि यदि उसने इस तरह के मामलों में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित नहीं किया तो हिंदू समाज इन मामलों को लेकर आगे भी आंदोलन करेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें मांग किया गया कि जिले के विभिन्न थानों में मुस्लिम समाज के युवकों के द्वारा जिन भी बेटियों का अपहरण किया गया और धर्मांतरण कराया गया है, उनका एक कमेटी बनाकर जांच कराया जाए। और इस संगठित अपराध और अपराध को प्रोत्साहित करने वाले लोगों और संस्थाओं का खुलासा किया जाए।दूसरा धर्मांतरण व लव जेहाद के मामलों पर विशेष ध्यान दिया जाए और इनपर त्वरित करवाई मुकदमा दर्ज किया सुनिश्चित जाए।

तीसरा जिले के विभिन्न मदरसों में हिंदू बेटियों के अपहरण करने व उनका धर्मांतरण कराए जाने के लिए मुस्लिम युवकों को प्रोत्साहित किया जाता है। जिसमें “सैयद सरावा” थाना क्षेत्र चरवा स्थित मदरसे का विशेष योगदान है। इसकी गहनता पूर्वक जांच की जाए तथा इन मदरसे में आने वाले रुपए विदेशी चंदे व पढ़ने वाले विदेशी शिक्षकों का लेखा-जोखा रखा जाए तथा लव जेहाद को प्रोत्साहन के लिए दिए जाने वाले फंड पर रोक लगाई जाए।
चौथा थानाक्षेत्र पैंसा से अपहृत किशोरी की सकुशल वापसी सुनिश्चित कराते हुए दोषी आरोपी पर कठोर कार्रवाई किया जाए। आरोपी के द्वारा गैर कानूनी तरीके से एकत्र किए करोड़ों रुपए तथा नगर क्षेत्र में निर्मित अवैध घर के खिलाफ़ बुलडोजर कार्यवाही किया जाए। जिससे इस तरह के गंभीर अपराध करने वाले लोगों के मन में भय बैठ सके। पांचवा जिले में मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा लैंड जिहाद की साजिश के तहत सरकारी जमीनों तालाबों पर भारी मात्रा में अवैध कब्जा किया जा चुका है और किया जा रहा है। ऐसे प्रत्येक मामले का जांच करके उनको ध्वस्तीकरण किया जाए। इस मौके पर मौजूद लोगों ने प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाए जाने की मांग किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से यशवंत यदुवंश, रामेंद्र मिश्रा, सूरज, राजेंद्र कुमार मिश्रा, मधुबन सिंह, ब्रह्म दत्त ओझा, कृष्ण दत्त, अनूप पांडे, प्रभा शंकर, अनुराग पांडे, श्यामू लोधी, विनोद लोधी, मोहित सिंह, राजू पाल, विनोद सिंह, ओम प्रकाश, सोनू गोस्वामी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

*सिराथू ओवर ब्रिज पर लगाया जाम*

*कौशाम्बी* लव जिहाद की घटना को लेकर हिंदूवादी लोगों ने सिराथू में जोरदार प्रदर्शन किया जिस दौरान हजारों की संख्या में निकले लोगों ने ओवर ब्रिज पुल पर जाम लगा दिया। जिसके चलते पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए घंटे मेहनत के बाद जाम खुलवाया जा सका

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.