कौशाम्बी12अगस्त21*वारिश से गिरे कई ग्रामीणों के मकान*
*नारा कौशाम्बी* तीन दिन से लगातार तेज बारिश होने के चलते मंझनपुर तहसील क्षेत्र के सेवकूपुर नारा में राम भवन सिंह पुत्र महादेव मान सिंह पुत्र रामपाल सहित और कई ग्रामीणों के मकान गिर गए हैं मकान गिरने से लोगो के सामने मुसीबत खड़ी हो गई हैं घर के समान मकान में दब गए है इसी तरह लल्लू पुत्र बाबूलाल बृजभूषण पुत्र बाबूलाल अवधेश पुत्र हरिश्चंद्र तेजबली पुत्र गौरी शंकर सेवकूपुर निवासी के कच्चे मकान अधिक वारिश से गिर गए है मकान गिरने से कई लोग चोटहिल है मकान में समान दब जाने से लोगो के सामने रहने खाने की दिक्कत खड़ी है
More Stories
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*
मुजफ्फरपुर14अगस्त25*राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मॉडल पंचायत के मुखिया बबिता देवी के घर पर E.D का छापा*
दिल्ली14अगस्त25*स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री का संबोधन देशभर में जोश और गर्व का माहौल पैदा करता है,