कौशाम्बी11सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[11/09, 8:59 pm] +91 98391 01290: *नाबालिग से दुष्कर्म का अभियुक्त 20 वर्ष कठोर कारावास एवं 10,000 /- रू0 के अर्थ दण्ड से दण्डित*
*कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र में 27 नवम्बर 2022 को नाबालिग बालिका के अभियुक्त रामकृपाल उर्फ कृपाल द्वारा दुष्कर्म किया गया है कोतवाली पर मु0अ0सं0 426/22 धारा 376(3)/323/506 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत हुआ जिसमें विवेचना के उपरान्त आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल हुआ जिससे सम्बन्धित अभियुक्त राम कृपाल उर्फ कृपाल पुत्र स्व0 राम खेलावन निवासी धुमाई थाना सैनी को आज दिनांक 11.09.2025 को न्यायालय स्पे0 जज पॉक्सो एक्ट जनपद कौशाम्बी द्वारा अभियुक्त को 20 वर्ष कठोर कारावास तथा 10,000 /- रू0 के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया ।
[11/09, 8:59 pm] +91 97927 89256: *आकांक्षात्मक विकास खण्ड के नोडल अधिकारियों को दिया गया व्यवहार परिवर्तन का प्रशिक्षण*
*पंचायत एवं ग्राम स्तर पर योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में व्यवहार परिवर्तन की अहम भूमिका*
*कौशांबी* जिलधिकारी मधुसूदन हुल्गी के निर्देशानुसार आकांक्षी विकास खंड मंझनपुर एवं कौशाम्बी के अंतर्गत उदयन सभागार में व्यवहार परिवर्तन पर विशेष प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण में बताई गई बिन्दुओं एवं तकनीकी पहलुओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर किया जाय, ताकि जमीनी स्तर पर सुधार एवं परिवर्तन लाया जा सकें, जिसका लाभ आमजन को सुगमतापूर्वक मिल सकें।प्रशिक्षण/कार्यशाला में शिवी उपाध्याय, स्वाति श्रीवास्तव एवं काव्या मानवी ने नोडल अधिकारियों को व्यवहार परिवर्तन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में नोडल अधिकारियों को व्यवहार परिवर्तन की अवधारणा, उसके महत्व तथा जमीनी स्तर पर उसके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि पंचायत और ग्राम स्तर पर योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में व्यवहार परिवर्तन एक अहम भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम में उपस्थित नोडल अधिकारियों ने प्रशिक्षण को उपयोगी और व्यवहारिक बताते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास से शासकीय योजनाओं को धरातल में उतारने में आसानी होगी तथा इसके परिणाम भी सकारात्मक एवं प्रभावी प्राप्त होंगे। लाभार्थियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ ही उन्हें जागरूक भी किया जाएगा। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा मनोज वर्मा, उपायुक्त एनआरएलएम सुखराज बन्धु सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं सीएम फेलो श्री राजेश कुमार व श्रीमती सौम्या अवस्थी उपस्थित रहीं।
[11/09, 8:59 pm] +91 97927 89256: *आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति का मौके पर जाकर डीएम ने किया भौतिक सत्यापन*
*कौशांबी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने तहसील मंझनपुर में आई.जी.आर.एस. के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति का मौके पर जाकर उप जिलाधिकारी सुखलाल प्रसाद वर्मा एवं शिकायतकर्ता की उपस्थिति में भौतिक सत्यापन किया आई.जी.आर.एस. संदर्भ सं0- 20017425012313, शिकायकर्ती अशोक कुमारी पत्नी रामनरेश निवासी-नगरेहा कला के द्वारा अधिक वर्षा होने के कारण कच्चा मकान सहित गृहस्थी नष्ट होने के सम्बन्ध में शिकायत की गई थी, शिकायतकर्ती के मकान के जानिब पूरब दिशा पर स्थित दीवार आंशिक रूप से गिर गई थी,जिसमें किसी भी प्रकार की जनहानि व पशु हानि नही हुई थी,जिस कारण शासनादेशानुसार क्षति 15 प्रतिशत से कम होने के कारण आर्थिक सहायता नही दी गयी है। स्थलीय जांच करने पर तहसील मंझनपुर द्वारा किया गया निस्तारण सही पाया गया शिकायतकर्ता मूलचन्द्र पुत्र दुर्गा निवासी-बरैसा के आनलाइन संदर्भ सं0-20017425004120 के माध्यम से जमीन की नाप कराकर कब्जा दिलाये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी,स्थलीय जांच करने पर तहसील मंझनपुर द्वारा किया गया निस्तारण सही पाया गया। मौके पर जिलाधिकारी ने फसल कटने के उपरान्त शिकायतकर्ता को कब्जा दिलाये जाने से सम्बन्धित निर्देश दिए गए। आवेदक निस्तारण से संतुष्ट है।
शिकायतककर्ता दीन मोहम्मद पुत्र सकूर अहमद निवासी ग्राम-दुगौली के द्वारा आराजी सं0-118 स्थित ग्राम दुगौली के राजस्व अभिलेखो में चारागाह की भूमि के रूप अंकित है, जिस पर ग्राम के ही निवासी जहीर पुत्र बाबू मिया द्वारा बोई गयी धान की फसल को पूर्व की भांति कुर्क कराते हुए कब्जा मुक्त कराने की मांग की गयी थी, प्रकरण की स्थलीय एवं अभिलेखीय जांच उप जिलाधिकारी द्वारा करने पर पाया गया कि अतिक्रमणीय द्वारा चारागाह की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर धान की फसल लगा ली गई है जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी मंझनपुर को दिनांक- 13.09.2025 को अतिक्रमणीय द्वारा किये गये अस्थाई कब्जे को हटवाये जाने के निर्देश दिए तथा मुख्य विकास अधिकारी को चारागाह की भूमि पर गौशाला निर्माण कराने के लिए निर्देशित किया गया। शिकायतकर्ता निस्तारण से संतुष्ट है।
[11/09, 8:59 pm] +91 98391 01290: *ट्रांसफर के बाद भी सिराथू तहसील का मोह नहीं छोड़ पा रहा है लेखपाल*
*कौशाम्बी* जून माह में जनपद स्तर पर लेखपालों का ट्रांसफर हुआ था।ट्रांसफर को तीन माह होने को हैं लेकिन सिराथू तहसील में तैनात लेखपाल सुनील अग्रहरी तहसील सिराथू छोड़ने को तैयार नहीं है।जून महीने में जिलाधिकारी ने सुनील अग्रहरी का ट्रांसफर सिराथू तहसील से मंझनपुर तहसील किया था।
[11/09, 8:59 pm] +91 98391 01290: *दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त को सैनी पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* सैनी कोतवाली पर 09 09 2025 को रामनाथ यादव पुत्र बुधई निवासी ग्राम कल्याणपुर कसार थाना सुल्तानपुर जनपद फतेहपुर द्वारा सूचना दी गयी कि उनकी पुत्री के ससुराली जन द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग की गयी व दहेज न मिलने पर उनकी पुत्री की हत्या कर दी गयी सैनी कोतवाली पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत हुआ उपरोक्त क्रम मे थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर खास की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विजय करन उर्फ मोहित पुत्र कोमलचन्द्र निवासी बैठकापर मजरा गरई थाना सैनी को ग्राम गरई के पास से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है ।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा