कौशाम्बी11फरवरी24*लेहदरी पुल बना अवैधानिक कमाई का अड्डा 10 बजे रात से 7 बजे सुबह तक करते है अवैध वसूली
सिपाहियों के वसूली से पुलिस अधीक्षक की छवि हो रही धूमिल
कौशाम्बी/थाना कड़ाधाम के तीन सिपाही अवैध वसूली में लिप्त छेत्र में बना चर्चा का विषय लेहदरी गंगा नदी का पुल सिपाहियों के लिए बरदान साबित हो रहा है प्रप्त जानकारी के अनुसार देवदत्त यादव, शनि यादव,जय प्रकाश पटेल इन दिनों वसूली को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।क्षेत्री लोगो से मिली जानकारी के अनुसार सूत्र बताते है इन तीनो सिपाहियो की डिवटी इन दिनों लेहदरी पुल पर लगी हैं।रात 10 बजे से ये लोग अपनी कमाई में लग जाते है।सुबह सात बजे तक कुमारे चौकी दार की मदद से प्रति गाड़ी से दो दो सौ रुपए वसूलते है।जिसमें ओवर लोड मोरंग की ट्रक, मुर्गी गाड़ी,भैस गाड़ी आदि वाहनों से दो दो सौ रुपए की वसूली इन पुलिसकर्मियों के द्वारा की जाती हैं।जिससे कुछ लोग इनके वसूली से प्रभावित हो कर मीडिया से अपनी बात बताई है।और जानकारों का कहना है कि सुबह सात बजे तक डेली लगभग 25 हजार रुपए तक की वसूली हो जाती आखिर ये वसूली किसके सैपर होती हैं।अभी हाल ही में एक सिपाही की मौत हो गई थी।फिर भी ये नासमझी कर रहे है।इन पैसों का हिस्सा बाट होता हैं।या ये पूरा पैसा खुद डकारने का काम करते है जो जांच का विषय है।जब कि पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार की सख्त हिदायत की एक भी ओवर लोड मोरंग की ट्रक निकलने ना पाए फिर भी चंद रूपए के खातिर ये सिपाही राजस्व का लाखों का नोकसान कराते है।जिससे सड़के आए दिन गड्डों में तब्दील रहती राह गीर टेक्स देने के बाद भी होते है परेशान आखिर इन मनबड़े बेलागम सिपाहियो पर कब लगेगी लगाम पुलिस अधीक्षक की छवि को कर रहे है।धूमिल या फिर ये जनता को इसी तरह लूटते रहेगे का सवाल पैदा होता हैं।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर