*कौशाम्बी11जून25*अधेड़ की हत्या कर निर्माणाधीन पुल पर फेका शव*
*कई दिन पुराना सड़ा गला शव मिला चेहरे पर एसिड डालकर मिटाई पहचान*
*अधेड़ की हत्या में निर्माणाधीन पुल में काम करने वाले मजदूरों का हाथ हो सकता है*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पल्हाना गांव के पास एक युवक की हत्या कर अयोध्या से चित्रकूट जाने के लिए बन रहे राम वन गमन मार्ग पर निर्माणाधीन पुल पर एक 40 साल के अधेड़ का शव फेक दिया गया है बुधवार को कई दिन पुराना सड़ा गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई,मृतक के चेहरे पर एसिड डालकर हत्यारों ने पहचान मिटाने का प्रयास किया है मृतक का पेट भी फटा हुआ है ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।अधेड़ की हत्या में निर्माणाधीन पुल में काम करने वाले मजदूरों का हाथ हो सकता है पुल में अभी आवा गमन चालू नहीं हुआ है जिससे बाहरी लोगों का आना-जाना संभव नहीं है
जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पलहाना रोड में राम वन गमन मार्ग पर निर्माणाधीन पुल पर बुधवार को एक अधेड़ का कई दिन पुराना सड़ा गला शव मिला है,ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह पुल पर शव देखा तो थाना पुलिस को इसकी सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को देखा तो वह कई दिन पुराना लग रहा है,शव का पेट फटा हुआ है,और दुर्गंध भी आ रही है,मृतक के चेहरे पर एसिड डाला गया है,जिससे उसके चेहरे की सारी मांस जल गई और उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है।मौके पर पहुंची संदीपन घाट थाना पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
*अनिल कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश हर्रायपुर कौशाम्बी 9795631116*
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…