November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी10सितम्बर25*विद्युत पोल से बाइक सवारों के टकराने की बात पर भड़के ग्रामीण किया चक्का जाम*

कौशाम्बी10सितम्बर25*विद्युत पोल से बाइक सवारों के टकराने की बात पर भड़के ग्रामीण किया चक्का जाम*

कौशाम्बी10सितम्बर25*विद्युत पोल से बाइक सवारों के टकराने की बात पर भड़के ग्रामीण किया चक्का जाम*

*ग्रामीणों ने लगाया हत्या का आरोप पुलिस के समझाने के बाद खत्म हुआ चक्का जाम*

*कौशांबी* पिपरी थाना क्षेत्र के सेवढा में रविवार की रात्रि में बाइक सवार दो लोगों के विद्युत पोल से टकराने के बाद एक व्यक्ति की मौत की कहानी बताई जा रही थी लेकिन इस कहानी में बुधवार की सुबह अचानक नया मोड़ आ गया है सराय अकिल थाना क्षेत्र के इमली गांव निवासी लवकुश उम्र 40 वर्ष पुत्र पन्ना लाला ने अभिषेक तिवारी पुत्र रविन्द्र तिवारी निवासी गिठूरा थाना पिपरी को 80 हजार रुपए उधार दिया था बाइक नंबर up73af3961 से रविवार रात 11 बजे गाँव गिठूरा से झलवा प्रयागराज जाने की बात कह कर दोनों बाइक से निकले थे लेकिन लव कुश की मौत की कहानी कर दी गई और अभिषेक ने बताया कि वह दुर्घटना में घायल हो गया जबकि अभिषेक को चोट नहीं लगी हैं जैसे ही लव कुश का शव पोस्टमार्टम से वापस पहुंचा बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने तिल्हापुर मोड़ में सड़क कर चक्का जाम कर दिया और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे चक्का जाम की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई और काफी समझाने बुझाने और आरोपियों पर कार्रवाई की जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने तब चक्का जाम समाप्त हुआ है

 

Taza Khabar